Class 12th Psychology ( आत्मा एवं व्यक्तित्व ) Ka Objective Question Bihar Board 2024 | UNIT – 2
बिहार बोर्ड कक्षा 12 मनोविज्ञान ( Psychology ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर दिया गया है। Class 12th Psychology ( आत्मा एवं व्यक्तित्व ) Ka Objective Question अगर आप सभी लोग इस बार कक्षा 12 इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां पर मनोविज्ञान का Chapter – 2 ( आत्मा एवं व्यक्तित्व ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर नीचे दिया गया है। जिसे पढ़कर आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं।
Class 12th Psychology ( आत्मा एवं व्यक्तित्व ) Ka Objective Question
Q1. व्यक्तित्व का कारक विश्लेषण सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन है?
(A) ऑलपोर्ट
(B) फ्रीडमैन
(C) कैटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C |
Q2. किसने व्यक्ति को पूर्णरूप से कार्यशील व्यक्ति माना है?
(A) कार्ल रोजर्स
(B) मास्लो
(C) कार्ल युंग
(D) एरिक फ्रॉम
Answer :- A |
Q3. किस अवस्था में जननेन्द्रियाँ पर फोकस होता है?
(A) गुदा अवस्था
(B) लिंग प्रधानावस्था
(C) जननेन्द्रियावस्था
(D) मुखा अवस्था
Answer :- B |
Q4. निम्नांकित में कौन आत्मनियंत्रण की प्रविधि नहीं है?
(A) अपने व्यवहार का स्वयं निरीक्षण ।
(B) आत्म सम्मान
(C) उद्दीपन नियंत्रण
(D) आत्म प्रवर्तन
Answer :- B |
Q5. एम०एम०पी०आई० आविष्कारिका किसने विकसित किया?
(A) ऑलपोर्ट
(B) हाथवे तथा मैकिन्ले .
(C) आइजेन्क
(D) कैटेल
Answer :- B |
Q6. संज्ञानात्मक अहं किससे संबंधित हैं?
(A) आत्मसम्प्रत्यय
(B) आत्मरक्षा
(C) आत्मसम्मान
(D) उपरोक्त सभी
Answer :- B |
Q7. जब व्यक्ति अपने अहं को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा की प्रेरणा विकसित कर. उससे उत्पन्न चिंता से अपने आपको बचाता है उसे कहा जाता है
(A) यौक्तिकीकरण
(B) प्रतिक्रिया निर्माण
(C) प्रक्षेपण ‘
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer :- B |
Q8. टाइप A प्रकार के व्यक्तित्व में इनमें से कौन-सी विशेषता पायी जाती है?
(A) प्रतियोगी भावना
(B) आक्रामकता
(C) बेसब्री
(D) इनमें से सभी
Answer :- D |
Q9. सामूहिक अचेतन का सम्प्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया?
(A) युंग
(B) एडलर
(C) फ्रायड
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A |
Q10. निम्नलिखित में से कौन प्रतिरक्षा मनोरचना है?
(A) दमन
(B) दलन
(C) प्रक्षेपण
(D) इनमें सभी
Answer :- D |
Q11. जीवन मूल-प्रवृत्ति संप्रत्यय के प्रतिपादक है
(A) युंग
(B) एडलर
(C) फ्रायड
(D) वाटसन
Answer :- C |
Q12. रोकि परीक्षण है
(A) बुद्धि परीक्षण
(B) अभिक्षमता परीक्षण
(C) प्रक्षेपी परीक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C |
Q13. व्यक्तित्व के शीलगुण के आधार पर किसने व्यक्तित्व को विभाजित किया?
(A) क्रेश्मर
(B) शेल्डन
(C) युंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- D |
Q14. सामूहिक अचेतन को किसने प्रस्तुत किया?
(A) युंग
(B) एडलर
(C) फ्रायड
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A |
Q15. निम्नोकित में किसे स्व का पक्ष माना गया
(A) स्व दक्षता को
(B) आत्म गौरव को
(C) आत्म पहचान को
(D) इनमें से सभी
Answer :- D |
Q16. व्यक्तित्व विकास का सही क्रम है—
(A) अहम-पराहम-इदम
(B) इदम-अहम-पराहम
(C) इदम-पराहम-अहम.
(D) पराहम-अहम-इदम
Answer :- B |
Q17. कथानक आत्मबोध परीक्षण के निर्माता कौन हैं?
(A) मुर्रे एवं मार्गन
(B) रोर्शाक एवं मुर्रे
(C) मार्गन एवं रोजेनविग
(D) कैटेल
Answer :- A |
Q18. टाईप ‘सी’ व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया?
(A) फ्रायड ने
(B) आलपोर्ट ने
(C) फ्रीडमैन ने
(D) मोरिस ने
Answer :- C |
Q19. फ्रायड के अनुसार मन का आकारात्मक मॉडल है
(A) इदम
(B) अर्द्धचेतन
(C) पराहम्
(D) अहम
Answer :- B |
Class 12th Psychology ( आत्मा एवं व्यक्तित्व ) Ka Objective Question Bihar Board 2024
Q20. किसने आदर्श सकारात्मक आदर का (Unconditional positive regards) संप्रत्यय दिया है?
(A) फ्रायड
(B) रोजर्स
(C) एडलर
(D) मैकिनले
Answer :- B |
Q21. टाईप ‘डी’ व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया?
(A) डेनोलेट ने
(B) कैटल ने
(C) फ्रायड ने
(D) युंग ने
Answer :- A |
Q22. मनोदैहिक शीलगुणों के गत्यात्मक संगठन के रूप में व्यक्तित्व को किसने परिभाषित किया?
(A) वाटसन
(B) ऑलपोर्ट
(C) लेविन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Q23. व्यक्तित्व के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) युग का वर्गीकरण मानसिक शीलगुणों __पर आधारित है ।
(B) शेल्डन का वर्गीकरण शारीरिक एवं मानसिक शीलगुणों पर आधारित है
(C) क्रेशमर का वर्गीकरण शारीरिक संरचना पर आधारित है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Q24. युंग ने शीलगुणों के आधार पर व्यक्तित्व को मुख्यतः कितने भागों में विभाजन किया है?
(A) 5
(B) 6
(C) 3
(D) 4
Answer :- C |
Q25. मनोवैज्ञानिकों ने स्व के कितने पक्षों की चर्चा की है?
(A) 4.
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Answer :- C |
Q26. ‘स्व’ (self) के संदर्भ में कौन-सा कथन गलत है? –
(A) स्व अर्जित होता है
(B) स्व जन्मजात होता है।
(C) स्व का विकास लगभग दो साल की आयु में शुरू होता है
(D) मनुष्य स्व लेकर जन्म नहीं लेता है
Answer :- B |
Q27. क्रेश्मर के अनुसार शारीरिक बनावट के अनुसार व्यक्तित्व को कितने भागों में बाँटा गया है?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 5
Answer :- A |
Q28. व्यक्तित्व का मनोगत्यात्मक उपागम (Psychodynamic approach) को किसने प्रतिपादित किया है?
(A) युंग
(B) रोजर्स
(C) शेल्डन
(D) फ्रायड
Answer :- D |
Q29. इनमें से कौन व्यक्तित्व-निर्माण के जैविक निर्धारक नहीं है?
(A) शारीरिक संरचना
(B) बुद्धि
(C) अंतःस्रावी ग्रंथियाँ
(D) परिवार
Answer :- D |
Q30. शीलगुण (traits) कहलाने के लिए आवश्यक है
(A) व्यवहार में संगतता
(B) व्यवहार में स्थिरता
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer :- C |
Q31. कैटल के अनुसार व्यक्तित्व के शीलगुण गुच्छे कितने हैं?
(A) 25
(B) 26
(C)-16
(D) 36
Answer :- C |
Q32, शेल्डन के अनुसार व्यक्तित्व के कितने प्रकार है?
(A) 3
(B) 8
(C) 4
(D) 6
Answer :- A |
Q33. क्रेश्मर ने किस प्रकार के व्यक्तियों को साइक्लोआड (cycloid) कहा है?
(A) स्थूलकाय प्रकार
(B) कृशकाय प्रकार
(C) पुष्टकाय प्रकार
(D) मिश्रकाय प्रकार
Answer :- A |
Q34. कैटेल के अनुसार एक सामान्य व्यक्ति . में कितने मूल शीलगुण पाये जाते हैं?
(A) 16
(B) 2
(C) 20
(D) 12
Answer :- B |
Q35. निम्नलिखित में से कौन आनंद सिद्धांत से निर्देशित होता है?
(A) अहं (Ego)
(B) इदं (Id)
(C) पराहं (Super-ego)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Q26. निम्नलिखित में कौन एक व्यक्तित्व, शीलगुण है ?
(A) चिन्तन
(B) संवेग
(C) सृजनात्मकता
(D) अभिप्रेरणा
Answer :- C |
Q37. निम्नलिखित में से कौन मन के आकारात्मक पहलू नहीं हैं?
(A) चेतन
(B) पराहम्
(C) अवचेतन
(D) अचेतन
Answer :- B |
Q38. फ्रायड के अनुसार एलेक्ट्रा (electra) की अवधि में लड़कियाँ प्रतियोगिता करती
(A) भाई से
(B) माँ से
(C) बहन से
(D) पिता से
Answer :- B |
Q39. किसने आत्मसिद्धता (self-actualization) की अवधारणा को प्रस्तुत किया?
(A) युंग
(B) फ्रायड
(C) मास्लो
(D) रोजर्स
Answer :- C |
आत्मा एवं व्यक्तित्व objective question class 12 bihar board
Q40. एडलर के मनोविज्ञान को कहा जाता
(A) गत्यात्मक मनोविज्ञान
(B) वैयक्तिक मनोविज्ञान
(C) मानवतावादी मनोविज्ञान
(D) विश्लेषणात्मकं मनोविज्ञान
Answer :- B |
Q41. युंग के मनोविज्ञान को कहा जाता है
(A) मानवतावादी मनोविज्ञान
(B) गत्यात्मक मनोविज्ञान
(C) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान
(D) वैयक्तिक मनोविज्ञान
Answer :- C |
Q42. मानवतावादी उपागम के प्रतिपादक हैं
(A) बी० एफ० स्कीनर
(B) अलबर्ट बन्डुरा
(C) जार्ज केली
(D) एब्राहम मैसल्गे
Answer :- D |
Q43. व्यक्ति के अचेन इच्छाओं को बाहर लाने की विधि कहलाती है
(A) जीवनवृत विधि
(B) साक्षात्कार विधि
(C) प्रक्षेपण विधि .
(D) प्रश्नावली विधि
Answer :- C |
Q44. निम्नलिखित में से कौन वास्तविकता के नियम से संचालित होता है?
(A) इदं
(B) अहम
(C) अचेतन
(D) पराहम ‘
Answer :- B |
Q45. मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत में व्यक्तित्व का कार्यपालक किसे कहा गया है?
(A) पराहं
(B) अहं
(C) उपाहं
(D) इनमें सभी को
Answer :- B |
Q46. फ्रायड के अनुसार बच्चे विपरीत लिंग के माता-पिता से सहज जुड़ाव महसूस करते हैं, इसे कहते हैं
(A) रक्षायुक्तियाँ
(B) पराहम
(C) इडिपस और इलेक्ट्रा मनोग्रंथि
(D) हीनभावना मनोग्रंथि
Answer :- C |
Q47. फ्रायड के रक्षायुक्तियों (Defence Mechanism) में से सर्वाधिक महत्वपूर्ण
(A) दमन
(B) विस्थापन
(C) प्रतिगमन
(D) इनमें कोई नहीं
Answer :- A |
Q48. टाईप ‘ए’ तथा टाइप ‘बी’ व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया?
(A) मॉरिस ने
(B) आलपोर्ट ने
(C) युंग ने
(D) फ्रीडमैन एवं रोजेनमैन ने
Answer :- D |
Q49. रोजर्स (Rogers) के अनुसार आत्म (self) का विकास होता है.
(A) वाल्यावस्था में
(B) शैशवावस्था में
(C) तरुणावस्था में
(D) वयस्कावस्था में
Answer :- B |
Q50. आइजेक व्यक्तित्व प्रश्नावली (E.P.Q.) से मापन नहीं होता है
(A) समाज विरोधी व्यक्तित्व
(B) सांवेगिक स्थिरता-अस्थिरता
(C) अन्तर्मुखता-बहिर्मुखता
(D) मनस्तापित
Answer :- A |
Q51. निम्नांकित में कौन सा कथन गलत है?
(A) इदं (Id) की प्रवृत्तियाँ आनंद सिद्धांत द्वारा निर्धारित होती है
(B) अहं (Ego) व्यक्तित्व का कार्यपालक होता है
(C) पराहं की प्रवृत्तियाँ लैंगिक होती है ।
(D) अहं का विकास इदं से होता है ।
Answer :- C |
Q52. निम्नलिखित में से कौन सा सही क्रम है?
(A) अव्यक्त अवस्था, मौखिक अवस्था, गुदा अवस्था
(B) गुदा अवस्था, मौखिक अवस्था, अव्यक्त अवस्था
(C) मौखिक अवस्था, गुदा अवस्था, अवयक्त अवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C |
Q53. लम्बाकृति, आयताकृति तथा गोलाकृति में व्यक्तित्व वर्गीकरण किया है
(A) क्रेश्मर ने
(B) शेल्डन ने
(C) युंग ने
(D) आलपोर्ट ने
Answer :- B |
Q54. व्यक्तित्व मापन का उपयोग किया जाता
(A) उत्तरदायी पदों पर नियुक्ति हेतु।
(B) समायोजन की समस्या दूर करने हेतु
(C) नेता के चुनाव हेतु
(D) उपर्युक्त सभी
Answer :- B |
Q55. एक रक्षात्मक · प्रक्रम (defence mechanism) जिसमें व्यक्ति अपनी कमजोरी या त्रुटियों का आरोपण दूसरो पर करता है
(A) योक्तिकीकरण
(B) प्रक्षेपण
(C) अस्वीकरण
(D) दमन
Answer :- B |
Q56. निम्नलिखित में कौन-सा टाइप ‘सी’ प्रकार के व्यक्तित्व की विशेषता नहीं है
(A) सहयोगशील
(B) विनीत
(C) धैर्यवान
(D) विरोधात्मकता
Answer :- D |
Q57. फ्रायड के अनुसार निम्नांकित में से कौन रचनात्मक क्रियाओं का मूल स्रोत है?
(A) इरोस
(B) लिथीडो
(C) थैनाटोस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A |
Q58. वाक्यपूर्ति परीक्षण (sentence completion – test) किस तरह का परीक्षण है?
(A) मनोभिति की परीक्षण
(B) प्रक्षेपीय परीक्षण
(C) परिस्थितिजन्य परीक्षण
(D) रेटिंग मापनी
Answer :- B |
Q59. साक्षात्कार का उद्देश्य है
(A) अवलोकन के लिए अवसर पाना
(B) आमने-सामने के संपर्क से सूचना प्राप्त करना
(C) परिकल्पनाओं का स्रोत बनना।
(D) उनमें सभी
Answer :- B |
आत्मा एवं व्यक्तित्व ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन कक्षा 12 बिहार बोर्ड
Q60. किस प्रेक्षण (observation) में प्रेक्षक, प्रेक्षित समूह के साथ धुल मिलकर घटना का अवलोकन प्राकृतिक रूप से करता है-
(A) प्रकृतिवादी
(B) सहभागी
(C) असहभागी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Q61. फ्रायड के अनुसार मन के आकारात्मक मॉडल है-
(A) चेतन
(B) उपाह
(C) अहम्
(D) पराहम
Answer :- A |
Q62. निम्नांकित में स्व (self) का भावात्मक पहलू (affective aspect) है:
(A) आत्म-सम्मान
(B) आत्म-संप्रत्यय
(C) आत्म-क्षमता
(D) ये सभी ,
Answer :- A |
Q63. लिंगप्रधानावस्था (phallic stage) में विकास होता है :
(A) इडिपस मनोग्रन्थि का
(B) समलैंगिकता का
(C) विषमलैंगिकता का
(D) उपरोक्त सबों का
Answer :- A |
Q64. व्यक्तित्व अंतर्मुखी तथा बहिर्मुखी का वर्णन सर्वप्रथम किया है:
(A) युंग ने
(B) एडलर ने
(C) क्रेश्मर ने
(D) शेल्डन ने
Answer :- A |
Q65. सहभागी प्रेक्षण (participant observation) का मुख्य गुण है:
(A) लचीलापन (flexibility)
(B) वस्तुनिष्ठता (objectivity)
(C) स्वाभाविकता (naturalism)
(D) परिशुद्धता (precision)
Answer :- C |
Q66. निम्नलिखित में से कौन युग के व्यक्तित्व प्रकार हैं?
(A) आयताकार
(B) लम्बाकार
(C) गोलाकार
(D) अन्तर्मुखी
Answer :- D |
Q67. फ्रायड ने किस मॉडल का प्रतिपादन किया है?
(A) संज्ञानात्मक मॉडल
(B) व्यवहारवादी मॉडल
(C) मनोगत्यात्मक मॉडल
(D) इनमें कोई नहीं
Answer :- C |
Q68. एक लड़की में अपने पिता के प्रति कामुक लगाव (sexual inclination) तथा अपने माँ के प्रति. घृणा का भाव है। इस तरह की स्थिति को क्या कहा गया है?
(A) इडिपस कम्पलेक्स या मातृग्रंथि
(B) इलेक्ट्रा कम्पलेक्स या पितृग्रंथि
(C) जीवन मूलप्रवृत्ति (life instinct)
(D) लिबिडो (libido)
Answer :- B |
Q69. व्यक्त्वि के गत्यात्मक पक्ष (dynamic aspects) कितने हैं? .
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A |
Q70. निम्नलिखित में से कौन व्यक्तित्व शीलगुण नहीं है?
(A) मानवता
(B) बौद्धिक योग्यता
(C) प्रेम
(D) अहम शक्ति
Answer :- C |
Q71. इड आधारित है:
(A) वास्तविकता सिद्धांत पर
(B) सुखेप्सा सिद्धांत पर
(C) नैतिकता सिद्धांत पर
(D) सामाजिक सिद्धांत पर
Answer :- B |
Q72. फ्रॉयड के अनुसार व्यक्तित्व विकास में कितनी अवस्थाएँ हैं?
(A) 5
(B) 7
(C) 4
(D) 10
Answer :- A |
Q73. निम्नलिखित में कौन व्यक्तित्व का जैविक निर्धारक हैं?
(A) पारिवारिक वातावरण
(B) विद्यालय का वातावरण
(C) सामाजिक मूल्य
(D) शारीरिक रचना
Answer :- D |
Q74. सामूहिक अचेतन के विषय को कहा जाता है
(A) मनोग्रंथि
(B) आरकीटाइप
(C) परसोना
(D) एनीमा
Answer :- A |
Q75. निम्नलिखित सिद्धान्तों में किस सिद्धान्त का प्रतिपादन मैसलो ने किया?
(A) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त
(B) आवश्यकता सिद्धान्त
(C) क्षेत्र सिद्धान्त
(D) आत्मकार्यान्वयन सिद्धान्त
Answer :- D |
Q76. व्यक्तित्व के आत्म सिद्धान्त (Self theory) को किस मनोवैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया?
(A) रोजर्स
(B) वुण्ट
(C) रैजरन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A |
Q77. जातीय अचेतन का उल्लेख सर्वप्रथम किसने किया ?
(A) ऐडलर ने
(B) युंग ने
(C) इरिक्सन ने
(D) अन्ना फ्रायड ने
Answer :- B |
Q78. किस ग्रंथि की गड़बड़ी से व्यक्ति अधि क लम्बा हो जाता है ?
(A) एड्रीनल-ग्रंथि
(B) थॉइराइड-ग्रंथि
(C) पीयूष-ग्रंथि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C |
Q79. अंतःस्रावी ग्रंथि से निकलनेवाले स्राव को क्या कहते हैं?
(A) हॉर्मोन
(B) सारकोलेमा
(C) फाइब्रिले
(D) थाइरॉक्सिन
Answer :- A |
class 12 Atma awm vyaktitva objective question answer pdf download
Q80. आनुवंशिकता (heredity) का प्रभाव व्यक्तित्व विकास पर किस रूप में पड़ता है?
(A) प्रत्यक्ष रूप से ”
(B) अप्रत्यक्ष रूप से
(C) A तथा B से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer :- B |
Q81. दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच वार्तालाप और अंतः क्रिया को कहा जाता है :
(A) साक्षात्कार
(B) परीक्षण
(C) परामर्श
(D) इनमें कुछ भी नहीं
Answer :- A |
Q82. व्यक्तित्व का अर्थ है
(A) शील-गुणों का संगठन
(B) शील गुणों का गत्यात्मक संगठन
(C) शील गुणों का जोड़
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Q83. निम्नलिखित में कौन अधिकारी ग्रंथि है?
(A) कंठ ग्रंथि
(B) उपकंठ ग्रंथि
(C) यौन ग्रंथि
(D) पीयूष ग्रंथि
Answer :- D |
Q84. निम्नलिखित में कौन मानव-शीलगुण नहीं
(A) बुद्धि
(B) सर्जनात्मकता
(C) अभिवृत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Q85. मरे (Murray) का संबंध किस व्यक्तित्व परीक्षण से है?
(A) अमूर्त परीक्षण
(B) मूर्त परीक्षण
(C) प्रक्षेपी परीक्षण
(D) इनमें कोई नहीं
Answer :- C |
Q86. व्यक्तित्व के आकारात्मक पक्ष (topo graphical aspect) है:
(A) ईड (id)
(B) ईगों (Ego)
(C) सुपर ईगो
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- D |
Q87. मानवतावादी सिद्धांत के विकास में किसने योगदान दिया?
(A) फ्रायड
(B) पैवलव
(C) मैसलो
(D) रोजर्स
Answer :- C |
Q88. व्यक्तित्व के विकास पर किसका प्रभाव अधिक पड़ता है?
(A) परिवार
(B) समाज
(C) विद्यालय
(D) महाविद्यालय
Answer :- A |
Q89. आदर्श व्यवहार के संबंध में स्थाई विश्वास को कहा जाता है।
(A) व्यक्तित्व
(B) मूल्य
(C) अभिरुचि
(D) अभिक्षमता
Answer :- A |
Q90. निम्नलिखित में कौन व्यवहारवादी मनोवैज्ञानिक है?
(A) वाटसन
(B) कोफका
(C) बुहलर
(D) फ्रॉयड
Answer :- A |
Q91. रोजर्स ने अपने व्यक्तित्व सिद्धांत में केंद्रीय स्थान प्रतिपादित कियाः
(A) आत्म को
(B) अचेतन को
(C) अधिगम को
(D) आवश्यकता को
Answer :- A |
Q92. व्यक्तित्व के मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया?
(A) सिगमण्ड फ्रॉयड
(B) अन्ना फ्रॉयड
(C) ऐडलर
(D) बुहलर
Answer :- A |
Q93. निम्नलिखित में से कौन प्रतिरक्षा मनोरचना –
(A) दमन
(B) दलन
(C) प्रक्षेपण
(D) इनमें सभी
Answer :- D |
Q94. महात्मा गाँधी अहिंसा के अनुगामी थे I यह शील-गुण के अन्तर्गत आता है?
(A) सतही शीलगुण
(B) केंद्रीय शीलगुण
(C) प्रमुख शीलगुण
(D) गौण शीलगुण
Answer :- C |
Q95. कैटेल के 16 पी० एफ० प्रश्नावली मापता है
(A) बुद्धि
(B) अभिरुचि
(C) व्यक्तित्व
(D) अभिक्षमता
Answer :- C |
Q96. व्यक्तित्व शब्द की उत्पत्ति हुई है
(A) श्रेष्ठ व्यक्ति से
(B) मुखौटा से
(C) अभिनय करने से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Q97. निम्नलिखित में से कौन-सा ई-पी-क्यू का सही रूप है?
(A) आइजेन्क व्यक्तिगत प्रश्नावली
(B) आइजेक शततमक प्रश्नावली
(C) आइजेन्क व्यक्तिगत प्रश्नावली
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C |
Q98. रोशार्क स्याही धब्बा परीक्षण में कार्ड होता है:
(A) 12
(B) 11
(C) 9
(D) 10
Answer :- D |
Q99. किशोरावस्था का प्रमुख विशेषता अनन्यता संकट है, किसने कहा था?
(A) एडलर ने
(B) इरिक्सन ने
(C) वैनडुरा ने
(D) होर्नी ने
Answer :- B |
12th class psychology question answer pdf download
Q100. किसने पूर्णतः प्रकार्यशील व्यक्ति पर अधि क बल दिया?
(A) रोजर्स
(B) मैसलो
(C) मार्गारेट मीड
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A |
Q101. रोर्शाक परीक्षण में श्याम-श्वेत कार्की की संख्या किती है?
(A) 3
(B) 7
(C) 6
(D) 5
Answer :- D |
Q102. कौन-सा व्यक्तित्व शीलगुण है?
(A) ईमानदारी
(B) दृढ़ता
(C) सामाजिकता
(D) उपरोक्त सभी
Answer :- D |
Q103. आइजेन्क व्यक्तित्व प्रश्नावली मापता है
(A) बुद्धि.
(B) व्यक्तित्व
(C) समायोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Q104. ‘सी’ व्यक्तित्व किस बीमारी से संबंधित है?
(A) मधुमेह
(B) कैंसर
(C) एड्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Q105. ‘अंगूर खट्टे हैं’ यह किस रक्षा प्रक्रम का उदाहरण है?
(A) दमन
(B) प्रतिक्रिया निर्माण
(C) प्रक्षेपण
(D) यौक्तिकीकरण
Answer :- D |
Q106. मैसलो के अनुसार, कौन सबसे श्रेष्ठ आवश्यकता है?
(A) आत्म सम्मान
(B) रक्षा आवश्यकता
(C) आत्म-सिद्धि
(D) इभनें से कोई नहीं
Answer :- C |
Q107. एक सफल नेता एवं समाजसुधारक का व्यक्तित्व किस प्रकार होता है.72021BM]
(A) अंतर्मुखी
(B) बहिर्मुखी
(C) उभयमुखी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Q108. इरिकसन के मनोसामाजिक अहं विकास में कितनी अवस्थाएँ पाई जाती है? .
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Answer :- D |
Q109. मूल्य क्या है?
(A) अभिरूचि
(B) विश्वास
(C) अभिप्रेरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Q110. व्यक्तिक विभिन्नता का अर्थ है
(A) व्यक्ति के विशेषताओं पैटर्न में अंतर
(B) व्यक्तियों के व्यवहार पैटर्न में अंतर
(C) A एवं B दोनों
(D) इसमें से कोई नहीं
Answer :- C |
Q111. ड्रॉ-ए-परसन परीक्षण का निर्माण किसने किया?
(A) कैरेन मैकोभर
(B) रोजेनविंग
(C) रोर्शाक
(D) मरे एवं मार्गन
Answer :- A |
Q112. निम्नलिखित में से कौन नव-फ्रायडवादी नहीं है?
(A) युंग
(B) एडलर
(C) फ्रोम्म
(D) मैसलो
Answer :- D |
Q113. निम्नलिखित में कौन वास्तविकता का नियम से निर्देशित होता है?
(A) पराहं
(B) अहं
(C) उपाहं
(D) लिबिडो
Answer :- B |
Q114. फ्रायड के अनुसार ऑडिपस की अवधि । में चालक प्रतियोगिता करता है
(A) बहन के साथ
(B) भाई के साथ
(C) माता के साथ
(D) पिता के साथ
Answer :- D |
Q115. निम्नलिखित में से कौन शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत समझा जाता है?
(A) अंतर्मुखी
(B) बर्हिमुखी
(C) गोलाकार
(D) उभयमुखी
Answer :- C |
Q116. किसने आत्मसिद्धता की अवधारणा को प्रस्तुत किया?
(A) मास्लो
(B) रोजर्स
(C) फ्रायड
(D) युंग
Answer :- A |
Q117. सामूहिक अचेतन के विषय को कहा जाता है
(A) मनोग्रंथि
(B) आकीटाइप
(C) परसोना
(D) एनीमा
Answer :- B |
Q118. रोकि परीक्षण है
(A) बुद्धि परीक्षण
(B) अभिशामक परीक्षण
(C) प्रक्षेपी परीक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C |
Q119. नलिकाविहीन ग्रंथि का नाम है।
(A) बहिःस्रावी ग्रंथि
(B) अंतःस्रावी ग्रंथि
(C) एड्रीनल ग्रंथि.
(D) कंठ ग्रंथि
Answer :- C |
12th class Atma awm vyaktitva objective question answer pdf 2024
Q120. निम्नांकित में से कौन स्व का एक प्रकार नहीं है?
(A) पहचान स्व
(B) व्यक्तिगत स्व
(C) सामाजिक स्व
(D) संबंधात्मक स्व
Answer :- A |
Q121. कथानक आत्मबोध परीक्षण के निर्माता कौन हैं?
(A) रोशार्क एवं मरें
(B) मरे एवं मार्गन
(C) मार्गन एवं रोजेनबिग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Q122. व्यक्तित्व के शीलगुण उपागम के अग्रणी मनोवैज्ञानिक किसे कहा गया है? .
(A) कैटेल को
(B) आलपोर्ट को
(C) थार्नडाइक को
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
Q123. निम्न में से कौन व्यक्तित्व विशेषता है?
(A) बुद्धि
(B) अभिप्रेरणा
(C) सृजनात्मकता
(D) संवेग
Answer :- A |
Q124. निम्न में से कौन आत्म नियंत्रण की तकनीक नहीं है?
(A) आत्म-निर्देशन
(B) आत्म-नियमन
(C) व्यवहार प्रेक्षण
(D) आत्म-प्रबलन
Answer :- C |
Q125. निम्नलिखित में कौन शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत समझा जाता है?
(A) अंतर्मुखी
(B) बहिर्मुखी
(C) गोलाकार
(D) उभयमुखी
Answer :- C |
Q126. किसने आत्मसिद्ध की कहा जाता है?
(A) मास्लो
(B) रोजर्स
(C) फ्रायड
(D) युंग
Answer :- A |
Q127. निम्नांकित में कौन स्व का संज्ञानात्मक पहलू है?
(A) आत्मसंप्रत्यय
(B) आत्मक्षमता
(C) आत्मसम्मान
(D) इनमें से सभी
Answer :- A |
Q128. सामूहिक अचेतन के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया है?
(A) युंग
(B) एडलर
(C) फ्रायड
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A |
Q129. कथानक आत्मबोध परीक्षण में सादा कार्ड की संख्या कितनी होती है?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) चार
Answer :- B |
Q130. व्यक्तित्व सिद्धांत के विशेषक उपागम का अग्रणी है
(A) फ्रायड
(B) युग
(C) ऑलपोर्ट
(D) क्रेश्मर
Answer :- C |
Q131. किसने आदर्श सकारात्मक आदर का संप्रत्यय दिया है?
(A) फ्रायड
(B) मैकिनले
(C) रोजर्स
(D) एडलर
Answer :- C |
Q132. शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार में नहीं हैं
(A) गोलाकार
(B) आयताकार
(C) लम्बाकार
(D) कृशकाय
Answer :- D |
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का क्वेश्चन आंसर
S.N | भाग – 1 ( प्रारंभिक व्यष्टि अर्थशास्त्र ) |
1 | व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय |
2 | उपभोक्ता व्यवहार एवं माँग |
3 | उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति |
4 | बाजार के रूप एवं मूल्य निर्धारण |
5 | माँग एवं आपूर्ति वक्रों के उत्पादनों के सरल व्यवहार |
UNIT | भाग – 2 ( प्रारंभिक समष्टि अर्थशास्त्र ) |
I | राष्ट्रीय आय एवं संबंधित सामुच्चय-मूल अवधारणा एवं मापन |
II | आय एवं रोजगार का निर्धारण |
III | मुद्रा एवं बैंकिंग |
IV | सरकारी बजट एवं अर्थव्यस्था |
V | भुगतान शेष |