Class 12th Psychology Objective

( जीवन की चुनौतियों का सामना ) 12th class psychology objective Question 2024 | UNIT – 3

बिहार बोर्ड कक्षा 12 मनोविज्ञान ( Psychology ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर दिया गया है। 12th class psychology objective question in hindi pdf download अगर आप सभी लोग इस बार कक्षा 12 इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां पर मनोविज्ञान का Chapter – 3 ( जीवन की चुनौतियों का सामना ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर नीचे दिया गया है। जिसे पढ़कर आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं।


12th class psychology objective Question 2024

Q1. प्रतिबल के विपरीत अवस्था को कहते है

(A) चिंतन
(B) शिथिलीकरण
(C) अनुकूलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

Q2. किसने कुंठा-आक्रमण सिद्धांत का प्रतिपादन किया है ?

(A) फ्रायड
(B) स्कीनर
(C) एडलर तथा युंग ‘
(D) मिलर तथा डोलार्ड

Answer :- D

Q3. सामान्य अनुकूलन संलक्षण के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया

(A) मार्टिन सेलिग्मैन
(B) हँस सेल्ये
(C) होम्स
(D) लेजारस

Answer :- B

Q4. वे दबाव जिन्हें हम अपने मन में उत्पन्न करते हैं, उन्हें कहा जाता है?

(A) भौतिक दबाव
(B) पर्यावरणी दबाव
(C) मनोवैज्ञानिक दबाव
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q5. क्रमबद्ध असंवेदीकरण का प्रतिपादन किसने किया है?

(A) जे० बी० वाटसन
(B) लजारस
(C) लिंडस्ले और स्कीनर
(D) साल्टर तथा वोल्पे

Answer :- D

Q6. जब व्यक्ति अपनी आवश्यकता की तुष्टी के लिये बाह्य कारकों के साथ उचित समन्वय स्थापित करता है, तो उसे कहा जाता है

(A) अनुकूलन
(B) समायोजन
(C) समन्वय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

Q7. विचारों, प्रेरणाओं, आवश्यकताओं एवं उद्देश्यों के परस्पर विरोध के फलस्वरूप. पैदा हुई तनाव का प्रकार कहलाती है

(A) दमन
(B) तर्क
(C) द्वंद्व
(D) कुण्ठा

Answer :- C

Q8. तनाव के धनात्मक पहलू है-

(A) परिश्रांति
(B) डिस्ट्रेस
(C) यूस्ट्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q9. अंग्रेजी के शब्द स्ट्रेस (stress) की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?

(A) ग्रीक
(B) लैटिन
(C) हिन्दी
(D) जर्मन

Answer :- B

जीवन की चुनौतियों का सामना 12th class psychology objective Question 2024

Q10. तनाव के ऋणात्मक पहलू है

(A) यूस्ट्रेस
(B) डिस्ट्रेस
(C) परिश्रांति
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

Q11. तनाव-प्रबंधन के लिए निम्नलिखित योजनाओं में कौन अधिक प्रभावी है?

(A) व्यावसायिक सहारा
(B) पारिवारिक कार्यक्रम
(C) संज्ञान में परिवर्तन
(D) सामुदायिक सहारा

Answer :- C

Q12. सामान्य प्रतिबलं

(A) निष्पादन घटाता है
(B) निष्पादन बढ़ाता है
(C) निष्पादन को प्रभावित नहीं करता है
(D) इनमें से कार नहीं

Answer :- B

Q13. हंस सेली के अनुसार तनाव

(A) एक विशिष्ट अनुक्रिया है
(B) एक अविशिष्ट अनुक्रिया है
(C) एक समायोजी अनुक्रिया है
(D) एक असमायोजी अनुक्रिया है

Answer :- B

Q14. संवेगात्मक समायोज़न का आशय –

(A) परिस्थिति के अनुसार अपना संवेग व्यक्त करना
(B) अपने संवेग पर नियंत्रण रखना
(C) हर परिस्थिति में समान संवेग व्यक्त करना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q15. दबाव प्रतिरोधी व्यक्तित्व में कौन विशेषता नहीं पायी जाती है?

(A) प्रतिबद्धता
(B) चुनौती
(C) नियंत्रण
(D) दुश्चिन्ता

Answer :- D

Q16. कौन-सा मनोवैज्ञानिक दबाव का स्रोत नहीं है?

(A) द्वन्द्व
(B) कुंठा
(C) अभिघातज घटनाएँ
(D) सामाजिक दबाव

Answer :- D

Q17. तनाव उत्पन्न करने वाले कारक है—

(A) प्रतिगमन
(B) प्रतिबल
(C) प्रत्याहार
(D) अनुकरण

Answer :- B

Q18. आक्रमण के कारण कौन नहीं है?

(A) शरीर क्रियात्मक तंत्र
(B) सहज प्रवृति
(C) तदात्मीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q19. लक्ष्य प्राप्ति में बाधा और आवश्यकताओं एवं अभिप्रेों के अवरुद्ध होने से उत्पन्न होता है

(A) आन्तरिक दबाव
(B) कुंठा
(C) द्वन्द्व
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

कक्षा बारहवीं मनोविज्ञान का क्वेश्चन आंसर बिहार बोर्ड पीडीएफ

Q20. किसी वस्तु को खोने का बोध है —

(A) निर्धनता
(B) वचन
(C) सामाजिक असुविधा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

Q21. मुख्यतः प्रतिबल कितने प्रकार के होते हैं।

(A) 2
(B) 6.
(C) 4
(D) 3

Answer :- D

Q22. तनाव के कारण शारीरिक रोगों का प्रतिशत है

(A) 30 से 40%
(B) 50 से 70%
(C) 80 से 90%
(D) 20 से 30%

Answer :- B

Q23. दबाव के संज्ञानात्मक सिद्धांत के प्रतिपादक है

(A) लेजारस
(B) स्पीयरमैन
(C) थर्स्टन
(D) थॉनडाइक

Answer :- A

Q24. निम्नलिखित में कौन मनोवैज्ञानिक प्रतिबल नहीं है?

(A) द्वंद
(B) कुंठा
(C) शोर
(D) आंतरिक दबाव

Answer :- C

Q25. मन, मस्तिष्क तथा प्रतिरक्षक तंत्र के आपसी संबंध का अध्ययन करने वाले विज्ञान को कहा जाता है:.

(A) फंग्सनल साइकोलॉजी
(B) साइको-न्यूरो इम्यूनोलॉजी
(C) फेकेल्टी साइकोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

Q26. इनमें से कौन मानव निर्मित प्रतिबल है?

(A) चक्रवात
(B) भूकम्प
(C) बाढ़े
(D) प्रदूषण

Answer :- B

Q27. ‘बर्नआउट’ (burmount) अवस्था है

(A) शारीरिक तथा मनोवैज्ञानिक क्षीणता की
(B) पर्यावरणीय तथा मानसिक विकास की
(C) सामाजिक तथा धार्मिक उत्थान की
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q28. सामान्य अनुकूलन संलक्षण (GAS) की किस अवस्था में व्यक्ति बीमार हो जाता है?

(A) चेतावनी
(B) प्रतिरोध
(C) परिश्रांति
(D) किसी में नहीं

Answer :- C

Q29. निम्न में से कौन सामान्य अनुकूलन संलक्षण के चरण हैं?

(A) चेतावनी प्रतिक्रिया
(B) प्रतिरोध
(C) सहनशीलता
(D) प्रत्याहार

Answer :- B

psychology ka question answer class 12th Bihar board 2024

Q30. बाह्य प्रतिबलकों (external stressors) के प्रति की गई प्रतिक्रिया है:

(A) प्रतिबल (stress)
(B) खिंचाव (strain)
(C) डिस्ट्रेस (distress)
(D) इनमें कुछ भी नहीं

Answer :- B

Q31. जब प्रतिबल की उत्पत्ति सकारात्मक घटनाओं (positive events) से होती है, तो उसे क्या कहा जाता है? भी नहीं

(A) डिस्ट्रेस (distress)
(B) यूस्ट्रेस (eustress)
(C) हाइपोस्ट्रेस (hypostress)
(D) हाइपरस्ट्रेस (hyperstress)

Answer :- B

Q32. जब नकारात्मक घटनाओं से प्रतिबल की उत्पत्ति होती है, तो उसे क्या कहा जाता है?

(A) डिस्ट्रेस (distress)
(B) यूस्ट्रेस (eustress)
(C) हाइपोस्ट्रेस (hypostress)
(D) हाइपरस्ट्रेस (hyperstress)

Answer :- A

Q33. जिस उद्दीपक (stimulus) से तनाव उत्पन्न होता है, उसे कहा जाता है

(A) प्रत्याहार
(B) प्रतिगमन
(C) प्रतिबलक या दबावकारक (stressor)
(D) इनमें कुछ भी नहीं

Answer :- C

Q34. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्तियों के जीवन में निम्नांकित में किसकी प्रबलता होती है?

(A) अपूर्वता (uniqueness) की
(B) निश्चितता (certainly) की
(C) दूसरों के व्यवहारों को नकल करने की
(D) भविष्य को सँभालने की।

Answer :- B

Q35. सामान्य अनुकूलन संलक्षण में कितनी अवस्थाएँ (stages) होती हैं?

(A) एक
(B) तीन
(C) चार
(D) दो।

Answer :- B

Q36. मनोवैज्ञानिक दबाव (psychological stress) का स्रोत नहीं है:

(A) अभिघातज घटनाएँ
(B) कुंठा
(C) द्वन्द्व
(D) सामाजिक दबाव

Answer :- A

Q37. प्रतिबल (Stress) कैसा चर है ?

(A) स्वतंत्र चर
(B) आश्रित चर
(C) मध्यवर्ती चर
(D) उपर्युक्त सभी

Answer :- D

Q38. निम्नलिखित में कौन रक्षा युक्ति है?

(A) अहम शक्ति
(B) प्रक्षेपण
(C) कामशक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

Q39. निम्नलिखित में कौन प्रतिबल का मूल कारण है?

(A) गरीबी
(B) रोजगार की कमी
(C) गलत संज्ञान
(D) शारीरिक क्षति

Answer :- C

Class XII Psychology Question Answer Bihar Board Pdf

Q40. बाह्य आवेधक के प्रति प्रतिक्रिया को कहा जाता है I

(A) खिंचाव
(B) अनुकूलन
(C) बर्न-आउट
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q41. इनमें से कौन पर्यावरणीय प्रतिबल है ?

(A) कुंठा
(B) विवाह-विच्छेद
(C) भूकंप
(D) कुसमायोजन

Answer :- C

Q42. निम्नलिखित में से कौन प्रतिबल एवं स्वास्थ्य के सम्बन्ध पर बल दिया है ?

(A) सीयर
(B) होलमस
(C) सेली
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q43. आधुनिक दबाव शोध का जनक किसे कहा जाता है?

(A) हैंस सेल्य
(B) रोजर्स
(C) लेजारस
(D) फ्रॉयड

Answer :- A

Q44. प्रतिबल के प्रबंधन के लिए निम्नलिखित योजनाओं में से कौन अधिक प्रभावी है?

(A) संज्ञान में परिवर्तन
(B) व्यावसायिक सहारा
(C) पारिवारिक सहायता
(D) सामुदायिक सहारा

Answer :- A

Q45. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक प्रतिबल है?

(A) द्वंद्व
(B) कुंठा
(C) विवाह-विच्छेद
(D) इनमें से कोई नही

Answer :- C

Q46. प्रतिबल का नकारात्मक पहलू है

(A) हाइपरस्ट्रेस
(B) डिस्ट्रेस
(C) यूस्ट्रेस
(D) हाइपोस्ट्रेस

Answer :- C

Q47.निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक दृढ़ता का अवयव नहीं है?

(A) चुनौती
(B) नियंत्रण
(C) वचनबद्धता
(D) द्वंद्व

Answer :- D

Q48. कौन-सा प्रतिबल प्रबंधन से संबंधित नहीं है?

(A) व्यायाम
(B) मनन प्रविधि
(C) बायोफिडबैक
(D) दमन

Answer :- D

Q49.निम्नलिखित में से कौन मनोवैज्ञानिक तनाव का स्रोत माना जाता है?

(A) वायु प्रदूषण
(B) सामाजिक दवाब
(C) कुंठा
(D) इनमें से सभी

Answer :- D

BSEB psychology objective question answer pdf

Q50. बहु-बुद्धि का सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया है 

(A) गिलफोर्ड
(B) गार्डनर
(C) मर्फी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

Q51. किसने ‘लड़ो या भागो’ प्रतिक्रिया के बारे में बताया?

(A) कैनन
(B) हेन्स सेली
(C) फोकर्मन
(D) टेलर

Answer :- A

Q52. दबाव में दैहिक अनुक्रियायें उत्पन्न होता है?

(A) हाईपोथेलेमस
(B) थैलमस
(C) कार्टेक्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q53. प्राथमिक मूल्यांकन के संप्रत्यय को किसने प्रतिपादित किया?

(A) फ्रायड
(B) लेजारस
(C) होलम्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

Q54. मृत्यु उदाहरण है-

(A) यूस्ट्रेस
(B) व्यथा
(C) हाईपो दबाव
(D) इसमें से कोई नहीं

Answer :- B

Q55. नकारात्मक संवेग का उदाहरण है

(A) डर
(B) दुश्चिता
(C) क्रोध
(D) इसमें से सभी ‘

Answer :- D

Q56. करीब 75 प्रतिशत शारीरिक बिमारियों का कारण है-

(A) दुश्चिता
(B) दबाव
(C) थकान
(D) असहायता

Answer :- B

Bihar board Economics objective question answer 2024

S.N भाग – 1  ( प्रारंभिक व्यष्टि अर्थशास्त्र )
1 व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय
2 उपभोक्ता व्यवहार एवं माँग
3 उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति
4 बाजार के रूप एवं मूल्य निर्धारण
5 माँग एवं आपूर्ति वक्रों के उत्पादनों के सरल व्यवहार
UNIT भाग – 2   ( प्रारंभिक समष्टि अर्थशास्त्र  ) 
I राष्ट्रीय आय एवं संबंधित सामुच्चय-मूल अवधारणा एवं मापन
II आय एवं रोजगार का निर्धारण
III मुद्रा एवं बैंकिंग
IV सरकारी बजट एवं अर्थव्यस्था
V भुगतान शेष

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button