Class 10th Social Science ( सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर ) Model Paper 2024 Pdf Download

यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 की तैयारी अगर आप कर रहे हैं और इस बार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले हैं तो यहां पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का ऑफिशियल मॉडल पेपर 2024  दिया हुआ है तथा अगर आप सामाजिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर को ही पढ़ना चाहते हैं तो यह भी दिया गया है साथ ही साथ अगर आप सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट 2024  को भी देना चाहते हैं तो इसका लिंक भी दिया जाए गया है जिस पर क्लिक करने के बाद आप Social Science Online Test 2024  भी दे सकते हैं


Bihar Board 10th Social Science Model Paper 2024

[ 1 ] किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हआ ?

(A) क्रीमिया का युद्ध
(B) सेडोवा का युद्ध
(C) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
(D) सेडान का युद्ध

Answer ⇒ D

[ 2 ] साम्यवादी घोषणा पत्र के लेखक थे

(A) लियो टॉल्सटॉय
(B) ट्रॉट्स्की
(C) लेनिन
(D) कार्ल मार्क्स और एंगल्स

Answer ⇒ D

[ 3 ] ‘अखिल भारतीय किसान सभा का गठन किस वर्ष हआ ?

(A) 1921 ई०
(B) 1928 ई०
(C) 1929 ई०
(D) 1936 ई.

Answer ⇒ D

[ 4 ] भारत में टाटा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई ?

(A) 1910 ई०
(B) 1907 ई०
(C) 1951 ई०
(D) 1962 ई०

Answer ⇒ A

[ 5 ] मुद्रण सबसे पहले किस देश में आरंभ हुआ ?

(A) चीन
(B) जापान
(C) इटली
(D) भारत

Answer ⇒ A

[ 6 ] किस वर्ष साइमन कमीशन भारत आया ?

(A) 1922 ई०
(B) 1924 ई०
(C) 1927 ई०
(D) 1928 ई०

Answer ⇒ D

[ 7 ] ‘पंचानवे स्थापनाएँ’ किसकी रचना है ?

(A) मार्टिन लूथर
(B) कार्ल मार्क्स
(C) मार्टिन लूथर किंग
(D) द्वारका नाथ टैगोर

Answer ⇒ A

[ 8 ] गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?

(A) कुरान
(B) हदीस
(C) बाइबल
(D) गीता

Answer ⇒ C

[ 9 ]“हिन्द स्वराज’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरु
(C) सभाष चन्द्र बोस
(D) विन्द्रनाथ टार

Answer ⇒ A

बिहार बोर्ड मॉडल पेपर 2024 कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान

[ 10 ] आद्योगिक क्रान्ति योजना के तहत पहले या शुरू में कौन से उद्योग शामिल थे ?

(A) कोयला, कपास और लौह
(B) ताँबा, मशीनें और ऊनी वस्त्र
(C) प्लास्टिक, लौह और मोटर वाहन
(D) कोयला, मैंगनीज और विमानन

Answer ⇒ A

[ 11 ] निम्नलिखित में से किसे साम्यवाद के संस्थापक के रूप में माना जाता है ?

(A) लेनिन
(B) स्टालिन
(C) जेडॉन्ग
(D) कार्ल माक्र्स

Answer ⇒ A

[ 12 ] कौन से संशोधन अधिनियम द्वारा सरकार का तीसरा स्तर बनाया गया था ?

(A) 71वाँ संशोधन
(B) 73वाँ संशोधन
(C) 50वाँ संशोधन
(D) 64वाँ संशोधन

Answer ⇒ B

[ 13 ] निम्न में से कौन-सा पंचायती राज व्यवस्था का दूसरा स्तर है ?

(A) ग्राम पंचायत
(B) जिला पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) नगर पालिका

Answer ⇒ C

[ 14 ] निम्न में से कौनसी स्थिति लोकतंत्र की सफलता के लिए सबसे आवश्यक है ?

(A) मजबुत जनमत
(B) निरक्षर नागरिक
(C) मजबत सेंसर बोर्ड
(D) नियंत्रित मीडिया और प्रेस

Answer ⇒ A

[ 15 ] निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे ?

(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टॉमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस
(D) जेड गडी

Answer ⇒ D

[ 16 ] राजनीतिक दलों की नीव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ?

(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer ⇒ A

[ 17 ] भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है ?

(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्षा
(C) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 18 ] इनमें से कौनसी राज्य की विशेषता नहीं है ?

(A) जनसंख्या
(B) सरकार
(C) संप्रभुता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

[ 19 ] राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिह्न किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?

(A) राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा
(B) प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा
(C) निर्वाचन आयोग द्वारा
(D) संसद द्वारा

Answer ⇒ C

बिहार बोर्ड कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर 2024

[ 20 ] जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होती है वह देश कहलाता है ?

(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्ध-विकसित
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 21 ] भारत में वित्तीय वर्ष होता है

(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

Answer ⇒ C

[ 22 ] भारत में किस राज्य की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है ?

(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) गोआ

Answer ⇒ A

[ 23 ] निम्न में से कौन-सा आधुनिक मुद्रा का एक रूप है ?

(A) सोने के सिक्के
(B) कागज का नोट
(C) चाँदी के सिक्के
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 24 ] निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है ?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) राष्ट्रपति
(D) संसद

Answer ⇒ A

[ 25 ] सर्वप्रथम व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया।

(A) 1966 ई०
(B) 1980 ई०
(C) 1969 ई०
(D) 1975 ई०

Answer ⇒ C

[ 26 ] ‘हॉलमॉर्क’ को किस वस्तु के लोगों के रूप में उपयोग किया जाता है।

(A) कृषि उत्पाद
(B) सोने के आभूषण
(C) इलेक्ट्रिकल सामान
(D) इलेक्ट्रोनिक सामान

Answer ⇒ B

[ 27 ] निम्न में से कौन-सा मुद्रा का एक आधुनिक रूप नहीं है ?

(A) मुद्रा
(B) जमा
(C) ड्राफ्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

[ 28 ] भारत में नीति आयोग की स्थापना हुई।

(A) 1950 ई०
(B) 1951 ई०
(C) 2015 ई०
(D) 2016 ई०

Answer ⇒ C

[ 29 ] डॉ. मेधा पाटकर घनिष्ट रूप से जुड़ी हैं

(A) गंगा बचाओ आन्दोलन से
(B) दून घाटी आन्दोलन से
(C) नर्मदा बचाओ आन्दोलन से
(D) साइलेन्ट घाटी आन्दोलन से

Answer ⇒ C

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2024

[ 30 ] भारत का कान्हा राष्ट्रीय पार्क प्रसिद्ध है।

(A) शेर के लिए
(B) बाघ के लिए
(C) हिरण के लिए
(D) हाथी के लिए

Answer ⇒ B

[ 31 ] झारखण्ड के झरिया क्षेत्र में मुख्यतः क्या पाया जाता है ?

(A) थोरियम
(B) रेशम
(C) सोना
(D) कोयला

Answer ⇒ D

[ 32 ] भारत में सबसे पुराना तेल का भण्डार कहाँ है?

(A) बॉम्बे हाई
(B) अंकलेश्वर
(C) नवगाँव
(D) ] डिगबोई

Answer ⇒ D

[ 33 ] चावल किस प्रकार की जलवायु का पौधा है ?

(A) उष्ण
(B) शीतोष्ण
(C) उष्ण-आर्द्र
(D) उष्ण-शुष्क

Answer ⇒ D

[ 34 ] सबसे उत्तम किस्म का कोयला होता है।

(A) पीट
(B) लिग्नाइट
(C) एन्थ्रेसाइड
(D) बिटुमिनस

Answer ⇒ C

[ 35 ] ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(A) 5 अप्रल का
(B) 5 जून को
(C) 5 अगस्त को
(D) 5 अक्टूबर को

Answer ⇒ B

[ 36 ] परिवहन के साधनों में सबसे सस्ता परिवहन का साधन है।

(A) सड़क
(B) जल
(C) रेल
(D) वायु

Answer ⇒ A

[ 37 ] भारत में किस खनिज का अभाव है ?

(A) अभ्रक
(B) बॉक्साइड
(C) लोहा
(D) लैड

Answer ⇒ D

[ 38 ] कानवार/काबर झील किस जिले में स्थित है ?

(A) दरभंगा
(B) नालन्दा
(C) भागलपुर
(D) बेगूसराय

Answer ⇒ D

[ 39 ] सुनामी किस स्थान पर आती है ?

(A) तटीय क्षेत्र
(B) आसमान
(C) समद्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन pdf 2024 कक्षा 10 बिहार बोर्ड

[ 40 ] निम्नलिखित में से कौन-सी प्राकृतिक आपदा नहीं है ?

(A) सुनामी
(B) बाढ़
(C) हिमस्खलन
(D) आतंकवाद

Answer ⇒ D

[ 41 ] भारत में वित्तीय वर्ष होता है।

(A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 42 ] बृहद क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं।

(A) उजला ग्रह
(B) नीला ग्रह
(C) लाल ग्रह
(D) हरा ग्रह

Answer ⇒ B

[ 43 ] ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ काननू कब लागू हुआ ?

(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007

Answer ⇒ B

[ 44 ] वर्तमान में नेपाल की शासन-प्रणाली क्या है ?

(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) सैनिकतंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 45 ] राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिह्न किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) निर्वाचन आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 46 ] भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में देश के सभी नागरिकों को कौन सा मूल अधिकार दिया गया है ?

(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 47 ] टीपू सुल्तान शासक थे

(A) मैसूर
(B) शिमला
(C) कश्मीर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 48 ] जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?

(A) 13 अप्रैल 1919
(B) 14 अप्रैल 1919
(C) 15 अप्रैल 1919
(D) 16 अप्रैल 1919

Answer ⇒ A

[ 49 ] निम्नलिखित नदियों में से किसे “बिहार का शोक’ कहा जाता है ?

(A) गंगा
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन

Answer ⇒ C

Social Science Objective Question class 10th Matric exam 2024

[ 50 ] सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोबिन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था ?

(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 51 ] अंगकोरवाट के मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया ?

(A) सूर्यवर्मन द्वितीय (II)
(B) नोरोदोम सिहानॉक
(C) कुआंग ना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 52 ] पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया

(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) मध्यप्रदेश

Answer ⇒ A

[ 53 ] योजना आयोग को भंग कर कौन सा आयोग बना ?

(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 54 ] निम्न में से कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है ?

(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) ओडिशा
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

[ 55 ] भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई ?

(A) 1979
(B) 1980
(C) 1981
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 56 ] अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 7 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 9 मार्च
(D) 10 मार्च

Answer ⇒ B

[ 57 ] यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक केन्द्र है।

(A) डिगबोई
(B) झरिया
(C) घाटशिला
(D) जादूगोड़ा

Answer ⇒ D

[ 58 ] सुनामी कहाँ आती है ?

(A) स्थल
(B) समुन्द्र
(C) आसमान
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 59 ] लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है

(A) नागरिकों की उदासीनता पर
(B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Class 10th social science objective model paper 2024

[ 60 ] किसने कहा, “बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है ?

(A) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 61 ] बोलीविया में जनसंघ का मुख्य कारण था।

(A) पानी की कीमत में वृद्धि
(B) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि
(C) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 62 ] भारत का राष्ट्रीय पक्षी है

(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मोर
(D) तोता

Answer ⇒ C

[ 63 ] संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है ?

(A) राजगीर
(B) बोधगया
(C) बिहार शरीफ
(D) पटना

Answer ⇒ D

[ 64 ] ‘वेदों की ओर लौटो’ नारा किसने दिया था ?

(A) राम कृष्ण परमहंसं
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 65 ] गुटेनवर्ग का जन्म हुआ था।

(A) अमेरिका में
(B) जर्मनी में
(C) जापान में
(D) इंग्लैण्ड में

Answer ⇒ B

[ 66 ] साम्प्रदायिक राजनीति आधारित होती है।

(A) धर्म पर
(B) जाति पर
(C) क्षेत्र पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 67 ] निम्नखित उद्योगों में से कौन-सी कृषि पर आधारित नही

(A) सूती वस्त्र
(B) सीमेंट
(C) चीनी
(D) जूट वस्त्र

Answer ⇒ B

[ 68 ] ‘वार एंड पीस’ किसकी रचना है ?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) लियो टॉलस्टॉय
(C) दोस्तोयेव्स्की
(D) ऐंजल्स

Answer ⇒ B

[ 69 ] चावल है।

(A) खरीफ फसल
(B) रबी फसल
(C) जायद फसल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Matric Pariksha 2024 Social Science model paper

[ 70 ] नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित नहीं किया गया है ?

(A) नियंत्रित अर्थव्यवस्था
(B) उदारीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 71 ] सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है ?

(A) मानवकृत
(B) नवीकरणीय
(C) अजैव
(D) अनवीकरणीय

Answer ⇒ B

[ 72 ] W.T.O (विश्व व्यापार संगठन) की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(A) 1995
(B) 1994
(C) 1996
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 73 ] टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई ?

(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C) 1915 में
(D) 1923 में

Answer ⇒ B

[ 74 ] किसने कहा-“संसाधन होते नहीं, बनते हैं।

(A) जिम्मरमैन
(B) महात्मा गाँधी
(C) संदीप पांडेय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 75 ] इनमें से कौन सा संस्थागत वित्त का साधन है ?

(A) सेठ-साहूकार
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 76 ] राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था ?

(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 77 ] सविनय अवज्ञा आंदोलन किस यात्रा से शुरू हुआ है ?

(A) 1920, भुज
(B) 1930 अहमदाबाद
(C) 1930, दांडी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 78 ] निम्न में से किसको प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?

(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 79 ] प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण कौन सा नहीं है ?

(A) कोयला
(B) विद्युत
(C) पैट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस

Answer ⇒ B

[ 80 ] संचार को सबसे लोकप्रिय साधन है ?

(A) सार्वजनिक टेलीफोन
(B) मोबाइल
(C) रेडियो
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2024

  S.N  HISTORY [ इतिहास ] OBJECTIVE
 1 यूरोप में राष्ट्रवाद
 2 समाजवाद एवं साम्यवाद
 3 हिंद – चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन
 4 भारत में राष्ट्रवाद
 5 अर्थव्यवस्था और आजीविका  
 6 शहरीकरण एवं शहरी जीवन 
 7 व्यापार और भूमंडलीकरण
 8 प्रेस- सांस्कृति एवं राष्ट्रवाद

B.S.E.B Class 10:- Question Question Answer of V.V.I Objective Question Answer Model Paper of Social Science for 18 February 2024 is givenB.S.E.B Class 10 below.B.S.E.B Class 10 If you want to get good numbers in social science. So do check this model paper once. B.S.E.B Class 10

 S.N  Matric Exam 2024 Bihar Board 
1. Class 10th Objective bihar Board
2. Class 10th Social Science
3. Class 10th objective Science
4.  Class 10th objective Hindi
5. Class 10th Objective English
6. Class 10th Objective Sanskrit
7. Class 10th Objective Math