Bihar Paramedical ( सामान्य विज्ञान ) Objective Question Answer 2023 | Paramedical Objective Question Paper 2023

अगर आप बिहार पारा मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम 2023 की तैयारी कर रहे हैं, Bihar Paramedical ( सामान्य विज्ञान ) Objective Question Answer 2023 तो यह मॉडल पेपर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिहार पारा मेडिकल का मॉडल पेपर इस पोस्ट में दिया गया है। Bihar Paramedical ( सामान्य विज्ञान ) Objective Question Answer 2023
paramedical model question paper 2023 pdf download
Q1. यदि एक हीमोफिलिक पुरुष और एक सामान्य स्त्री का विवाह हो, तो सन्तान होगी-
(A) सभी लड़के हीमोफिलिक होंगे
(B) सभी सामान्य
(C) लड़कियां हीमोफिलिक
(D) सभी संतानें
(B)
Q2. एस्कैरिस पाया जाता है
(A) पशुओं की आंत में
(B) मनुष्य के रक्त में
(C) सुअर की पेशियों में
(D) मनुष्य की आंत में
(D) मनुष्य की आंत में
Q3. मधुमक्खी-पालन कहलाता है
(A) एपीकल्चर
(B) पिसीकल्चर
(C) सिल्वीकल्चर
(D) हॉर्टीकल्चर
(A) एपीकल्चर
Q4. लाह उत्पन्न होता है
(A) पेड़ों की छाल से ,
(B) कीटों के अण्डाशय से .
(C) कीटों के मल पदार्थ से
(D) कीटों के शरीर के स्रावण से
(D) कीटों के शरीर के स्रावण से
Q5. मलेरिया रोग का कौन-सा वेक्टर है ?
(A) मादा क्यूलेक्स
(B) मादा एनाफिलिज
(C) नर एनाफेलिज
(D) घरेलू मक्खी
(B) मादा एनाफिलिज
Q6. मां का दूध शिशु के लिए लाभदायक क्यों होता
(A) इसमें एन्टीबॉडी होते हैं
(B) इसमें लोहा पाया जाता है
(C) यह स्वादिष्ट होता है।
(D) इसमें विटामिन C पाया जाता है
(A) इसमें एन्टीबॉडी होते हैं
Q7. कॉड-लिवर तेल प्रचुर स्रोत होता है
(A) विटामिन-ए का
(B) विटामिन-सी का
(C) कैल्सियम का
(D) विटामिन-डी का
(D) विटामिन-डी का
Q8. सबसे विषैली मछली है__
(A) स्टोन मछली
(B) समुद्री घोड़ा
(C) विद्युत मछली
(D) आरा मछली
(A) स्टोन मछली
Q9. नर मेंढक मादा मेंढक की तुलना में ऊचा आवाज लगाता है, क्यों?
(A) वाक कोष्ठ (बोकल सेक) के कारण
(B) बड़े आकार के कारण
(C) बड़े ध्वनि बक्स के कारण
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
(A) वाक कोष्ठ (बोकल सेक) के कारण
Bihar Paramedical ( सामान्य विज्ञान ) Objective Question Answer 2023
Q10. छिपकलियों का अध्ययन कहलाता है
(A) आर्निथोलॉजी
(B) औफियोलॉजी
(C) कैलोलॉजी
(D) सौरोलॉजी
(D) सौरोलॉजी
Q11. आकाश किस कारण से नीला होता है ?
(A) सूर्य के प्रकाश का परावर्तन
(B) सूर्य के प्रकाश का अपवर्तन
(C) वायुमंडल से सूर्य के प्रकाश के लघुतरतरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन
(D) वायुमंडल से सूर्य के प्रकाश के दीर्घतरतरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन
(C) वायुमंडल से सूर्य के प्रकाश के लघुतरतरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन
Q12. एक वर्णान्ध व्यक्ति में किस रंग की पहचान नहीं होती?
(A) हरे-लाल
(B) नीले-हरे
(C) नीले-लाल
(D) सभी –
(A) हरे-लाल
Q13. प्रक्षेप्य का पथ होता है
(A) कोई भी वक्र पथ
(B) परवलय
(C) वृत्त
(D) सरल रेखा
(B) परवलय
Q14. किसी वस्तु को 9.8 मी./से. के वेग से उर्ध्वाधर | ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया गया है। धरातल पर पहुंचने में वस्तु द्वारा लिया गया समय होगा
(A) 1 सेकण्ड
(B) 2 सेकण्ड
(C) 1.5 सेकण्ड
(D) 2.5 सेकण्ड
(B) 2 सेकण्ड
Q15. परम दाब है
(A) गेज दाब +1 बार
(B) गेज दाब + 2 बार
(C) गेज दाब – 1 बार
(D) इनमें से कोई नहीं
(A)
Q16. 1 फैमटो बराबर होता है
(A) 10-16 मी.
(B) 10-15 मी
(C) 10-12 मी.
(D) 10-5 मी.
(B)
Q17. आँख की पुतली_
(A) कम दूरी की दृष्टि (vision) के लिए स्वतः समायोजित (adjust) हो जाता है
(B) वर्ण अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
(C) प्रकाश की मात्रा (तीव्रता) अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
(D) दृश्य (वस्तु) के आकार के अनुसार स्वतः समायोजित हो जाता है
(C)
Q18. कोई बल किसी 10kg की वस्तु में 15 m/s2 का त्वरण उत्पन्न करता है। लगाए गए बल की गणना करें।
(A) 120 N
(B) 100 N
(C) 150 N
(D) 100 N
(C) 150 N
Q19. 1kg द्रव्यमान के पत्थर को 20 ms-1 के वेग से झील की जमी हुई सतह पर फेंका जाता है। पत्थर 50 m की दूरी तय करने के बाद रूक जाता है। पत्थर और बर्फ के बीच लगनेवाले घर्षण बल की गणना करें।
(A) -4 N
(B) -3 N
(C) -8 N
(D) -6 N
(A)
Paramedical Objective Question Paper 2023
Q20. एक घनाकार ताँबे का टुकड़ा पानी में पूरी तरह डुबा है। इस टुकड़े का प्रत्येक किनारा 1 cm लम्बाई का है। इस टुकड़े पर लगनेवाले उत्प्लावन बल की गणना करें। [g = 10 N, जल का घनत्व = 103 kg/m’]
(A) 180 N
(B) 200 N
(C) 100 N
(D) 150 N
(C)
Q21. यदि पृथ्वी पर आपका भार 60 kg wt हो, तो आपको पृथ्वी के केन्द्र से कितनी दूर जाना पड़ेगा, ताकि आपका भार 30 kg wt रह जाय ? पृथ्वी की त्रिज्या = 6400 km]
(A) 9049.6 m
(B) 8036.5 m
(C) 8000 m
(D) 7563 m
(A)
Q22. सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्यतापमान होगा
(A) 310°
(B) 98.4°
(C) 36.9°
(D) 31.5°
(C)
Q23. ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग होता है
(A) फ्यूज के रूप में
(B) धारा को फिल्टर करने में
(C) वोल्टेज चेंज करने में
(D) धारा को प्रवाहित करने में
(C) वोल्टेज चेंज करने में
Q24. किसी ट्रांजिस्टर का आधार होता है
(A) हेविली डोप्ड
(B) लाइटली डोप्ड
(C) मॉडेरेटली डोप्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) लाइटली डोप्ड
Q25. निम्नलिखित में उच्चतम विद्युत् चालकता वालातत्व है”
(A) सिल्वर (चाँदी)
(B) कॉपर (ताँबा)
(C) एल्युमिनियम
(D) प्लेटिनम
(A) सिल्वर (चाँदी)
Q26. 15 kg द्रव्यमान का एक पिंड 15 m/s के वेग से __ चल रहा है। उस पर कोई बल लगाने पर वह 40 सेकेण्ड में 45 m/s का वेग प्राप्त कर लेता है। लगे बल की गणना करें।
(A) 10.5 N
(B) 11.25 N
(C) 12 N
(D) 15 N
(B) 11.25 N
Q27. यदि किसी वस्तु का भार 49 N है, तो उसका द्रव्यमान क्या होगा?
(A) 8 kg
(B) 5 kg
(C) 18 kg
(D) 11 kg
(A)
Q28. यदि पृथ्वी और किसी वस्तु के बीच आकर्षणबल 9 x 107 N हो, तो वस्तु का द्रव्यमान निकालें, यदि G = 6.7 x 10-11 N m2/kg2, पृथ्वी की त्रिज्या, R = 6.4 x 106 m; पृथ्वी का द्रव्यमान, M. = 6.4 x 1024 kg.
(A) 9.17x 106 kg
(B) 9.1 x 1018 kg
(C) 12 x 1011 kg
(D) 1.5 x 1015 kg
(A)
Q29. एक 8 मीट्रिक टन की कार 72 km/h के वेग से जा रही है। इसके संवेग की गणना करें।
(A) 1,20,000
(B) 1,60,000
(C) 1,50,000
(D) 1,00,000
(B) 1,60,000
Bihar paramedical Samanya Vigyan objective question answer
Q30. एक लीवर का हैंडल 40 cm लम्बा है। इसके | द्वारा 150 N का बल आरोपित कर एक नट खोला जाता है। उसी नट को खोलने के लिए कितने लम्बे लीवर की आवश्यकता होगी, यदि लगाया जानेवाला बल सिर्फ 50 N हो।
(A) 3.5 m
(B) 2.5 m
(C) 1.8 m
(D) 1.2 m
(D) 1.2 m
Q31. जब कोई वस्तु धनावेशित होती है, तो वह
(A) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करती है
(B) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती है
(C) प्रोटॉन का परित्याग करती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(A) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करती है
Q32. बैट्रियों में इस्तेमाल होनेवाला अम्ल है
(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
Q33. नींबू तथा संतरे में पाया जानेवाला अम्ल है
(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
(C) साइट्रिक अम्ल
Q34. नाइट्रोजन यौगिकीकरण (Fixation) का अर्थ है
(A) नाइट्रोजन का द्रवीकरण
(B) वायुमंडलीय नाइट्रोजन का जरूरी यौगिकों में परिवर्तन
(C) नाइट्रोजन व ऐमीनों में परिवर्तन
(D) वायुमंडल की नाइट्रोजन का पिंडन
(B)
Q35. जंतु चारकोल प्राप्त होता है
(A) हड्डियों के भंजक आसवन से
(B) वायु के संपर्क में जंतुओं की हड्डियों केजलने से
(C) जंतुओं के मांस के जलने से
(D) वायु की अनुपस्थिति में जंतुओं की हड्डियोंके जलने से
(D)
Q36. सबसे विषैला सर्प है
(A) मूष सर्प
(B) पायथन
(C) करैत
(D) वृक्षीय सर्प
(C)
Q37. नाग सर्प (कोबरा) का विष प्रभाव डालता है
(A) परिसंचरण तंत्र पर
(B) श्वसन तंत्र पर
(C) पाचन तंत्र पर
(D) तन्त्रिका तंत्र पर
(D) तन्त्रिका तंत्र पर
Q38. विषैले सो में विष ग्रन्थि परिवर्तित होती है
(A) यकृत ग्रंथि से
(B) पीयूष ग्रंथि से
(C) लार ग्रंथि से
(D) उपरोक्त सभी से
(C) लार ग्रंथि से
Q39. सूर्य के प्रकाश की सहायता से विटामिन D का संश्लेषण कहाँ होता है ?
(A) यकृत में
(B) गॉल ब्लैडर में
(C) त्वचा में
(D) आमाशय में
(C) त्वचा में
पारा मेडिकल सामान्य विज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023
Q40. सबसे बड़ा जीवित पक्षी है
(A) किवी
(B) पेंग्विन
(C) बाज
(D) शुतुरमुर्ग
(D) शुतुरमुर्ग
Q41. सबसे छोटा पक्षी है
(A) किवी
(B) हमिंग पक्षी
(C) शुतुरमुर्ग
(D) पैंग्विन
(B) हमिंग पक्षी
Q42. निम्न में कौन भारतीय पक्षी-विज्ञान विशेषज्ञ _ व्यक्ति थे?
(A) डॉ. सलीम अली
(B) डॉ. जे. सी. बोस
(C) डॉ. हरगोविन्द खुराना
(D) डॉ. एस.एस. स्वामीनाथन
(A) डॉ. सलीम अली
Q43. रुधिर वर्ग-A वाले व्यक्ति को किस वर्ग का रुधिर दिया जा सकता है ?
(A) AB तथा O
(B) A तथा B
(C) केवल A
(D) A तथा O
(D) A तथा O
Q44. मनुष्य के गुणसूत्रों की संख्या होती है
(A) 23
(B) 44
(C) 42
(D) 46
(D) 46
Q45. यदि अंतरिक्षयान पृथ्वी के केन्द्र से दो अर्द्धव्यास की दूरी पर हो, तो उसका गुरुत्वीय त्वरण क्या होगा? पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण = 9.8 m/s2]
(A) 1.8 m/s2
(B) 2.0 m/s2
(C) 1.5 m/s2
(D) 2.45 m/s2
(D)
Q46. दो या दो से अधिक धातुओं का मिश्रण कहलाता
(A) अमलगम (पारदधातु मिश्रण)
(B) क्षारीय धातु
(C) उत्कृष्ट धातु
(D) मिश्रधातु
(D) मिश्रधातु
Q47. ज्वरान्तक (Antipyretic) वह दवा है जो
(A) शरीर के ताप को कम करती है
(B) शरीर के ताप को बढ़ाती है
(C) संक्रमण दूर करती है
(D) विषाणु के आक्रमण से बचाती है
(A) शरीर के ताप को कम करती है
Q48. बोरिक अम्ल है
(A) मृदुल प्रतिरोधी (Antiseptic)
(B) रोगाणुनाशी
(C) तेल प्रतिरोधी
(D) प्रतिजैविक (Antibiotic)
(A) मृदुल प्रतिरोधी (Antiseptic)
Q49. निम्नलिखित तत्त्वों में किसका आयनन विभव सबसे कम है ?
(A) Na
(B) Cs
(C) F
(D) I
(B) Cs
बिहार पारा मेडिकल मॉडल पेपर 2023 पीडीएफ डाउनलोड
Q50. धूल और ग्रीस को सतह से साफ करनेवाले पदार्थ को कहते हैं_
(A) अपमार्जक
(B) स्नेहक
(C) विरंजक
(D) अपचायक
(A) अपमार्जक
- Paramedical Hindi Question 2023 | Paramedical Objective Question Paper 2023
- Bihar Paramedical Model Paper 2023 | बिहार पारा मेडिकल मॉडल पेपर 2023 पीडीएफ डाउनलोड
- Bihar Paramedical ( PM/PMD ) Inter Level Practice Set 2023 Question Answer & Model Paper 2023
- Bihar paramedical model paper 2023 pdf download | Bihar paramedical inter level model paper 2023 SET -5
- Paramedical Entrance Exam Physics Objective Question Paper pdf download 2023 bihar paramedical question paper pdf download
- Bihar paramedical inter level model paper 2023 | पैरामेडिकल मॉडल पेपर pdf 2023 download (Set – 6)