अम्ल क्षार और लवण ( Objective ) Science Class 10th Question Answer 2024 Objective Question Matric Exam – 2024

[ Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2024 ] दोस्तों आपको यहां पर class 10th science aml char tatha Lavan objective question paper 2024 का महत्वपूर्ण चैप्टर अम्ल क्षार तथा लवण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहां पर दिया गया है। साथ ही साथ आपको बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल पेपर भी मिल जाएगा Bihar board class 10th science model paper PDF 2024 जो आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।  अम्ल क्षार और लवण ( aml char aur lavan ) से जितने भी प्रश्न आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जाते हैं।  सारे प्रश्न आपको यहां पर मिल जाएगा।  class 10th science objective question Class 10th Amal char avn lavan ka objective 2024

2. अम्ल क्षार और लवण ( Objective Question )

 


Aml kshar tatha Lavan ka objective question 2024

[ 1 ] बेकिंग पाउडर है

[ A ] मिश्रण
[ B ] यौगिक
[ C ] तत्व
[ D ] मिश्रधातु

Answer ⇒ A

[ 2 ] निम्नलिखित में कौन क्षारक है?

[ A ] ZnO
[ B ] SO2
[ C ] CO2
[ D ] NO2

Answer ⇒ A

[ 3 ] उदासीन विलयन का pH मान होता है

[ A ] 6
[ B ] 7
[ C ] 8
[ D ] 14

Answer ⇒ B

[ 4 ] जल में घुलनशील क्षारक कहलाते हैं-

[ A ] अम्ल
[ B ] क्षार
[ C ] लवण
[ D ] कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 5 ] तनु HCI का pH मान होगा

[ A ] 6
[ B ] 7
[ C ] 8
[ D ] 0

Answer ⇒D

[ 6 ] धातु के ऑक्साइड होते हैं

[ A ] अम्ल
[ B ] क्षारक
[ C ] लवण
[ D ] कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 7 ] निम्नलिखित में कौन अम्ल है ?

[ A ] Cao
[ B ] KOH
[ C ] NaCl
[ D ] HCl

Answer ⇒ D

[ 8 ] सिल्वर क्लोराइड (AgCl) का रंग क्या है ?

[ A ] श्वेत
[ B ] पीला
[ C ] हरा
[ D ] काला

Answer ⇒ A

[ 9 ] इनमें से कौन सबसे अधिक अम्लीय है ?

[ A ] pH=1
[ B ] pH=5
[ C ] pH=8
[ D ] pH = 10

Answer ⇒ A

कक्षा 10 अम्ल क्षार तथा लवण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर

[ 10 ] निम्नांकित में कौन लवण है ?

[ A ] HCl
[ B ] NaCl
[ C ] NaOH
[ D ] KOH

Answer ⇒ B

[ 11 ] सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है

[ A ] H2S2O2
[ B ] H2SO4
[ C ] H2S203
[ D ] H2S208

Answer ⇒ B

[ 12 ] सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है

[ A ] Na2CO3
[ B ] NaHCO3
[ C ] Na2CO2
[ D ] NaCl

Answer ⇒ A

[ 13 ] निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?

[ A ] CH4
[ B ] CO2
[ C ] CaCl2
[ D ] NH3

Answer ⇒ C

[ 14 ] ‘NaOH’ है

[ A ] अम्ल
[ B ] क्षार
[ C ] लवण
[ D ] कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 15 ] फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है

[ A ] सफेद
[ B ] हरा
[ C ] लाल
[ D ] भूरा

Answer ⇒ B

[ 16 ] जल का pH होता है

[ A ] 0
[ B ] 7
[ C ] 3
[ D ] 10

Answer ⇒ B

[ 17 ] निम्नांकित में कौन एक अम्ल है ?

[ A ] Cao
[ B ] KOH
[ C ] HCl
[ D ] Na20

Answer ⇒C

[ 18 ] एक विलयन नीले लिटमस को लाल करता है, तो विलयन का pH निम्नांकित में क्या होगा?

[ A ] 8
[ B ] 10
[ C ] 12
[ D ]   6

Answer ⇒ D

[ 19 ] एक्वा रेजिया मिश्रण में HCI एवं HNO, का अनुपात होता है

[ A ] 3 : 1
[ B ] 1 : 3
[ C ] 2 : 2
[ D ] 1 : 2

Answer ⇒ B

Aml Ksharak evm Lavan ka objective question 2024

[ 20 ] निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता

[ A ] 2
[ B ] 7
[ C ] 6
[ D ] 13

Answer ⇒ D

[ 21 ] कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा?

[ A ] 1
[ B ] 4
[ C ] 5
[ D ] 10

Answer ⇒ D

[ 22 ] सोडियम कार्बोनेट के जलीय घोल में मिथाइल ऑरेन्ज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है ?

[ A ] पीला
[ B ] लाल
[ C ] हरा
[ D ] नीला

Answer ⇒ C

[ 23 ] कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देता है । इस विलयन में क्या होगा?

[ A ] NaCl
[ B ] HCl
[ C ] LiCl
[ D ] KCI

Answer ⇒ D

[ 24 ] NaOH का 10 mL विलयन, HCI के 8 mL विलयन से पूर्णत:उदासीन हो जाता है। यदि हम NaOH के उसी विलयन का 20 mL लें, तो इसे उदासीन करने के लिए HCI के उसी विलयन की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी?

[ A ] 4 mL
[ B ] 8 mL
[ C ] 12 mL
[ D ] 16 mL

Answer ⇒ D

[ 25 ] नीला थोथा (तृतिया) का रासायनिक सूत्र क्या है

[ A ] CuSo7.7H2O

[ B ] CuSO4.5H2O
[ C ] CuSO4.4H20
[ D ] CuSO4 . 10H2O

Answer ⇒ B

[ 26 ] निम्नलिखित में कौन सही है

[ A ] Na2co3.5H20
[ B ] Na2CO3.10H2O
[ C ] Na2CO3.7H2O
[ D ] Na2CO3.2H20

Answer ⇒ B

[ 27 ] प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है

[ A ] CaSO4.2H20
[ B ] CaSO4.H20
[ C ] (CaSO4)2H2O
[ D ] CaSO4

Answer ⇒ C

[ 28 ] बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है-

[ A ] NaHCO3
[ B ] NaOH
[ C ] Na2CO3
[ D ] KOH

Answer ⇒ A

[ 29 ] अम्लीय ऑक्साइड के विलयन का pH क्या होगा?

[ A ] 7 के बराबर
[ B ] 7 से अधिक
[ C ] 7 से कम
[ D ] इनमें से कोई नही

Answer ⇒ C

 class 10th science aml kshar tatha lawan ka objective question

[ 30 ] उच्च वसीय अम्लों के सोडियम लवण कहलाते हैं

[ A ] अपमार्जक
[ B ] साबुन
[ C ] प्लास्टिक
[ D ] रबड़

Answer ⇒ B

[ 31 ] अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होगा

[ A ] अम्लीय
[ B ] क्षारकीय
[ C ] उदासीन
[ D ] कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 32 ] अम्ल का मान होताहै-

[ A ] 7 से कम
[ B ] 7 से अधिक
[ C ] 7
[ D ] 14

Answer ⇒ A

[ 33 ] संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

[ A ] CaCO3
[ B ] MgCO3
[ C ] Ca(HCO3)2
[ D ] Mg(HCO3)2

Answer ⇒ A

[ 34 ] निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ?

[ A ] चूना-पत्थर
[ B ] खड़िया
[ C ] संगमरमर
[ D ] प्लास्टर ऑफ पेरिस

Answer ⇒ D

[ 35 ] हमारा शरीर pH के कितने परास के बीच कार्य करता है ?

[ A ] 6.0 से 6.8
[ B ] 7.0 से 7.8
[ C ] -2.1 से 3.8
[ D ] 5.1 से 5.8

Answer ⇒ B

[ 36 ] बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है ?

[ A ] Na2CO3
[ B ] Caco3
[ C ] NaHCO3
[ D ] NaCo3

Answer ⇒ C

[ 37 ] हमारा शरीर pH मान के किस परिसर में सही तरीके से कार्य करता है ?

[ A ] 2-3
[ B ] 5-7
[ C ] 7.0-7.8
[ D ] 9.0-9.5

Answer ⇒ C

[ 38 ] सिरका जो अचार बनाने में उपयोग में लाया जाता है, निम्नलिखित में से क्या है ?

[ A ] 5-10% एसीटिक अम्ल
[ B ] 100% एसीटिक अम्ल
[ C ] 10-20% एसीटिक अम्ल
[ D ] 50% एसीटिक अम्ल

Answer ⇒ C

[ 39 ] लिटमस विलयन बैंगनी रंजक होता है, जो निम्न किससे निकाला जाता

[ A ] लाइकेन
[ B ] लाल पत्तागोभी
[ C ] हल्दी
[ D ] पेटूनिया फूल

Answer ⇒ A

class 10th science objective question in hindi

[ 40 ] सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित हाइड्रॉक्साइड बनाता है। इस प्रक्रिया को कहते हैं

[ A ] क्लोर-क्षार अभिक्रिया
[ B ] क्लोर अभिक्रिया
[ C ] वियोजन अभिक्रिया
[ D ] संयोजन अभिक्रिया

Answer ⇒ A

[ 41 ] निम्न में कौन दुर्बल अम्ल है।

[ A ] HCl
[ B ] HNO3
[ C ] H2SO4
[ D ] CH3COOH

Answer ⇒ D

[ 42 ] साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या है?

[ A ] NaOH
[ B ] NaCl
[ C ] Caco3
[ D ] Na2Co3

Answer ⇒ B

[ 43 ] विद्युत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुक्त होता है

[ A ] एनोड  पर
[ B ] कैथोड पर
[ C ] दोनों पर
[ D ] इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 44 ] निम्नांकित में कौन प्रबल अम्ल है ?

[ A ] H2SO4
[ B ] HCl
[ C ] HNO3
[ D ] सभी

Answer ⇒ D

[ 45 ] निम्नलिखित में किसका pH न्यून होगा?

[ A ] दूध का
[ B ] लार का
[ C ] खून का
[ D ] आमाशय-रस का

Answer ⇒ D

[ 46 ] निम्नलिखित में किसका pH सबसे अधिक क्षारीय श्रेणी में होगा?

[ A ] दुध का
[ B ] ऑसू का
[ C ] पसीना का
[ D ] पित्त का

Answer ⇒ D

[ 47 ] निम्नलिखित के जलीय विलयन में किसका pH मान अधिकतम होगा?

[ A ] NaCl का
[ B ] Na2CO3का
[ C ] Na4Cl का
[ D ] NaHCO3

Answer ⇒ B

[ 48 ] निम्नलिखित कौन धात HC या NOH विलयन से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त करता है?

[ A ] Fe
[ B ] Zn
[ C ] Sn
[ D ] Mg

Answer ⇒ B

[ 49 ] जब किसी विलयन का pH मान घटता है तब विलयन में HPसांद्रता

[ A ] घटती है
[ B ] बढ़ती है
[ C ] स्थिर होती है
[ D ] तेजी से बढ़ती है

Answer ⇒ B

10th class Science Objective Question Answer in hindi 2024

[ 50 ] शुद्ध जल का pH मान 25°C पर निम्नलिखित में किसके करीब
होगा?

[ A ] शून्य
[ B ] 7
[ C ] 2
[ D ] 9

Answer ⇒ B

[ 51 ] एक जलीय विलयन का pH मान 3 है तो इसका pH मान निम्नलिखित में क्या होगा?

[ A ] 3
[ B ] 6
[ C ] 9
D) 11

Answer ⇒ D

[ 52 ] बैटरी अम्ल है

[ A ] H2SO4
[ B ] HNO3
[ C ] सान्द्र HCl
[ D ] इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 53 ] निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहींहै ?

[ A ] लिटमस एक सूचक है।
[ B ] लिटमस अम्लीय विलयन में लाल तथा क्षारीय विलयन में नीलारंगदेता है।
[ C ] लिटमस जेरेनियम फूल के पत्तों से निकाला गया एक उदासीन अर्क है।
[ D ] लिटमस एक सूचक है।

Answer ⇒ C

[ 54 ] इमली में कौन-सा अम्ल होता है?

[ A ] सिट्रिक अम्ल
[ B ] टार्टरिक अम्ल
[ C ] ऐसीटिक अम्ल
[ D ] ऑक्जेलिक अम्ल

Answer ⇒ B

[ 55 ] निम्नलिखित में किनसे बनाए गए विलयन अम्ल तथा क्षार की उपस्थिति को दर्शाने में सक्षम नहीं होता है ?

[ A ] हल्दी
[ B ] लाल गोभी
[ C ] चकंदर
[ D ] गेंदा फूल

Answer ⇒ D

[ 56 ] निम्नलिखित में भास्मिक लवण कौन है?

[ A ] Pb(OH)NO3
[ B ] KCl
[ C ] NaHSO4
[ D ] इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 57 ] निम्नलिखित में कौन सही कथन नहीं है?

[ A ] अम्ल तथा भस्म की अभिक्रिया से लवण तथा जल बनतेहैं ] ।
[ B ] धात के कार्बोनेट अम्ल से अभिक्रिया कर लवण एवं कार्बनडाइऑक्साइड बनाते हैं।
[ C ] बादकार्बोनेट अम्ल से अभिक्रिया कर लवण, जल तथा कार्बन डाइऑक्साइड बनाते हैं।
[ D ] धात के ऑक्साइड मूलतः भस्म होते हैं, अम्ल से अभिक्रिया कर लवण तथा हाइड्रोजन गैस बनाते हैं।

Answer ⇒ D

[ 58 ] निम्नांकित में कौन लवण है?

[ A ] HCI
[ B ] NaC
[ C ] NaOH
[ D ] KOH

Answer ⇒ B

[ 59 ] निम्नाकित में किनमें आल के गुण नहीं होते।

[ A ] जो लाल लिटमस पत्र को नील करते हैं
[ B ] जिनका स्वाद खट्टा होता है
[ C ] जो धातु से अभिक्रिया करते हैं
[ D ] जो क्षार से अभिक्रिया करते हैं

Answer ⇒ A

अम्ल क्षार और लवण ( Objective ) Science class 10th question answer 2024

[ 60 ] जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?

[ A ] अम्ल
[ B ] क्षार
[ C ] लवण
[ D ] कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 61 ] कार्बन डाइऑक्साइड जल से अभिक्रिया करके बनाता है

[ A ] सल्फ्यूरस अम्ल
[ B ] कार्बोनिक अम्ल
[ C ] सल्फ्यूरिक अम्ल
[ D ] काबॉलिक अम्ल

Answer ⇒ B

[ 62 ] ऐसीटिक अम्ल दर्बल अम्ल है, क्योंकि

[ A ] इसका जलीय विलयन अम्लीय है
[ B ] यह पूर्णत: आयनित होता है
[ C ] यह आशिक रूप से आयनित होता है
[ D ] इसमें – COOH समूह होता है

Answer ⇒ C

[ 63 ] निम्नांकित में कौन प्रबल भस्म है?

[ A ] NH4OH
[ B ] NaOH
[ C ] Mg(OH)2
[ D ] Cu(OH)2

Answer ⇒ B

[ 64 ] निम्नलिखित किस लवण में रवाजल नहीं रहता है?

[ A ] नीला धोधा
[ B ] बेकिंग सोडा
[ C ] जिप्सम
[ D ] धोनेवाला सोडा

Answer ⇒ B

[ 65 ] निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है?

[ A ] कैल्सियम ऑक्साइड
[ B ] मैग्नीशियम ऑक्साइड
[ C ] सल्फर डाइऑक्साइड
[ D ] सोडियम ऑक्साइड

Answer ⇒ C

[ 66 ] निम्नांकित में कौन भास्मिक ऑक्साइड है?

[ A ] Co2
[ B ] Na2o
[ C ] SO2
[ D ] P2o5

Answer ⇒ B

[ 67 ] सोडियम सल्फेट का जलीय विलयन

[ A ] उदासीन होगा
[ B ] क्षारीय होगा
[ C ] अम्लीय होगा
[ D ] बफर होगा

Answer ⇒ A

[ 68 ] आरहेनियस अम्ल जलीय विलयन में

[ A ] [ OH- ] बढ़ाता है
[ B ] [ H+ ] बढाता है
[ C ] लवण बनाता है
[ D ] इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 69 ] निम्न में किस अवस्था में ऐसीटिक अम्ल विद्युत का संचालन करता है?

[ A ] टॉलूइन के विलयन में
[ B ] जल के विलयन में
[ C ] किरोसिन में
[ D ] इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

Class 10th Science  ( अम्ल क्षारक एवं लवण ) Objective Question 2024 Pdf Download

[ 70 ] जलीय विलयन में ऐसीटिक अम्ल का आयनन

[ A ] नहीं होता है
[ B ] आशिक रूप में होता है
[ C ] पर्णत: होता है
[ D ] अनुत्क्रमणीय होता है

Answer ⇒ B

[ 71 ] एक विलयन नीले लिटमस को लाल करता है तो विलयन का pH निम्नांकित में क्या होगा?

[ A ] 8
[ B ] 10
[ C ] 12
[ D ] 6

Answer ⇒ D

[ 72 ] उत्फुल्लन लवण होते हैं

[ A ] अनार्द्र लवण जो वायु के जलवाष्प को अवशोषित करते हैं
[ B ] जलयोजित लवण जो वायुमंडल में जल के अणु त्यागते हैं।
[ C ] नीले लिटमस पत्र को लाल रंग में परिवर्तित करते हैं
[ D ] लाल लिटमस पत्र को नीले रंग में परिवर्तित करते हैं

Answer ⇒B

[ 73 ] निम्नलिखित में किसकी प्रकृति अम्लीय है?

[ A ] मानव रक्त
[ B ] चूना जल
[ C ] ऐन्टैसिड
[ D ] लाइम जूस

Answer ⇒ D

[ 74 ] अगर आपको शंका है कि मिट्टी कीअम्लीयता के कारण गमले में फूल का पौधा ठीक से विकसित नहीं हो रहा है तो निम्नांकितमें किस पदार्थ को मिट्टी में मिलाएँगे?

[ A ] चाय पत्ती
[ B ] बेकिंग पाउडर
[ C ] नमक
[ D ] चीनी

Answer ⇒ B

[ 75 ] नींबू के खट्टा स्वाद को खत्म करने के लिए निम्नांकित में किसका उपयोग सबसे अधिक उपयुक्त होगा?

[ A ] चीनी
[ B ] एक पदार्थ जिसका pH मान 7 के बरबर हो
[ C ] एक पदार्थ जिसका pH मान 6 से नीचे हो
[ D ] एक पदार्थ जिसका pH मान 8 से अधिक हो

Answer ⇒ D

 

  • Bihar Board Class 10th Science Objective Question Paper 2024

 S.N  Class 10th Science Objective 2024
1. प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
2. मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
3. विधुत धारा
4. विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
5. ऊर्जा के स्रोत
6. रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण
7. अम्ल क्षार एवं लवण
8. धातु एवं अधातु
9. कार्बन और उसके यौगिक
10. तत्वों का वर्गीकरण
11. जैव प्रक्रम
12. नियंत्रण एवं समन्वय
13. जीव जनन कैसे करते हैं
14. अनुवांशिकता एवं जैव विकास
15. हमारा पर्यावरण
 16. प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

Friends, here you have given important chapter of class 10th science, important objective question of acid base and salts. Which is very important for your board exam. All the questions from acid base and salts are asked in your board exam. You will get all the questions here. Thank you



 S.N  Matric Exam 2024 Question
1. Class 10th Social Science
2. Class 10th Science 
3. Class 10th Hindi 
4. Class 10th English 
5. Class 10th Sanskrit 
6. Class 10th Math