बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 Bihar paramedical Question Bank 2023 Practice SET – 11

Download PDF

दोस्तों अगर आप इस बार कक्षा 10 मैट्रिक बोर्ड परीक्षा दे चुके हैं और बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा का तैयारी करना चाहते हैं तो यहां पर बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा का प्रैक्टिस सेट  ( Bihar paramedical Entrance Exam 2023 Practice Set ) दिया गया है जो कि आपके बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा ( Bihar Paramedical Entrance Exam 2023 ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक बारीकी से पढ़ें और अपने तैयारी को बेहतर करें


Paramedical Practice Set – 11

Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Q1. भारतीय संविधान ने भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये हैं ?

(A) दो
(B) चार
(C) छह
(D) आठ

(C) छह

Q2. 14 वर्ष से कम आयु के बहुत से गरीब बच्चे पटाखे बनानेवाले कारखानों में काम करते हैं, इन कारखानों में बच्चों को काम देने से किस मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है ?

(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) संस्कृति तथा शिक्षा सम्बन्धी अधिकार

(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार

Q3. लोकसभा का कार्यकाल है

(A) तीन साल
(B) चार साल
(C) पांच साल
(D) छह साल

(C) पांच साल

Q4. भारत के राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलवाता है ?

(A) चीफ इलेक्शन कमिश्नर
(B) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
(C) चीफ मिनिस्टर (मुख्यमंत्री)
(D) प्राइम मिनिस्टर (प्रधानमंत्री)

(B) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

Q5. जनसंख्या के संदर्भ में भारत का विश्व में स्थान है ?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) पाँचवाँ

(B) दूसरा

Q6. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में –

(A) राज्य आर्थिक मामलों में हस्तक्षेप करता है
(B) वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करता है
(C) बैंकों का अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण होता
(D) इनमें से कोई भी अर्थव्यवस्था को नियंत्रित नहीं करता है

(D) इनमें से कोई भी अर्थव्यवस्था को नियंत्रित नहीं करता है

Q7. भारत में अधिकांश अदृश्य बेरोजगारी पाई जाती है

(A) कृषि में
(B) उद्योग में
(C) व्यापार में
(D) यातायात में

(A) कृषि में

Q8. निम्नांकित फसलों में से कौन-सी फसल नकदी फसल के रूप में जानी जाती है ?

(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) कपास

(D) कपास

Q9. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है

(A) पिछड़े राष्ट्र के रूप में
(B) विकसित राष्ट्र के रूप में
(C) विकासशील राष्ट्र के रूप में
(D) अर्द्ध विकसित राष्ट्र के रूप में

(C) विकासशील राष्ट्र के रूप में

Q10. भारत बाहुल्य में आयात करता है

(A) जूट
(B) एल.पी.जी.
(C) नमक
(D) चाय

(B) एल.पी.जी.

Q11. भारत में उपभोक्ता अधिनियम कब पारित किया गया ?

(A) 1983 में
(B) 1986 में
(C) 1995 में
(D) 1997 में

(B) 1986 में

Q12. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाया जा रहा है ?

(A) बेतवा
(B) कावेरी
(C) नर्मदा
(D) साबरमती

(C) नर्मदा

Q13. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

(A) सशस्त्र सेनायें
(B) साहित्य
(C) फिल्म
(D) खेलकूद

(C) फिल्म

Q14. किस राज्य में एलोरा की गुफाएँ स्थित हैं ?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

(D) महाराष्ट्र

Q15. विम्बलडन चैम्पियनशिप किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) बैडमिन्टन
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) टेनिस

(D) टेनिस

Q16. विश्वप्रसिद्ध थार रेगिस्तान किस राज्य में स्थित

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) आन्ध्र प्रदेश

(B) राजस्थान

Q17. भारतीय राष्ट्रीय पशु है

(A) गाय
(B) बाघ
(C) हाथी
(D) हिरण

(B) बाघ

Q18. ‘श्वेत क्रान्ति’ किस चीज के उत्पादन से सम्बन्धित

(A) दूध
(B) चाय
(C) चीनी
(D) कॉफी

(A) दूध

Q19. नील नदी गिरती है

(A) काला सागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) भूमध्य सागर में
(D) अरब सागर में

(C) भूमध्य सागर में

Q20. निम्नांकित में से कौन-सा स्थान सर्वाधिक वर्षा के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) बीकानर
(B) मासनराम
(C) पटना
(D) त्रिपुरा

(B) मासनराम

सामान्य विज्ञान

Q21. यदि एक हीमोफिलिक पुरुष और एक सामान्य स्त्री का विवाह हो, तो सन्तान होगी

(A) सभी लड़के हीमोफिलिक होंगे
(B) सभी सामान्य
(C) लड़कियां हीमोफिलिक
(D) सभी संतानें हीमोफिलिक

(B) सभी सामान्य

Q22. एस्कैरिस पाया जाता है

(A) पशुओं की आंत में
(B) मनुष्य के रक्त में
(C) सुअर की पेशियों में
(D) मनुष्य की आंत में

(D) मनुष्य की आंत में

Q23. मधुमक्खी-पालन कहलाता है

(A) एपीकल्चर
(B) पिसीकल्चर
(C) सिल्वीकल्चर
(D) हॉर्टीकल्चर

(A) एपीकल्चर

Q24. लाह उत्पन्न होता है

(A) पेड़ों की छाल से
(B) कीटों के अण्डाशय से
(C) कीटों के मल पदार्थ से
(D) कीट के शरीर के प्रावण से

(D) कीट के शरीर के प्रावण से

Q25. मलेरिया रोग का कौन-सा वेक्टर है ?

(A) मादा क्यूलेक्स
(B) मादा एनाफिलिज
(C) नर एनाफेलिज
(D) घरेलू मक्खी

(B) मादा एनाफिलिज

Q26. मां का दूध शिशु के लिए लाभदायक क्यों होता हैं

(A) इसमें एन्टीबॉडी होते हैं
(B) इसमें लोहा पाया जाता है
(C) यह स्वादिष्ट होता है
(D) इसमें विटामिन C पाया जाता है

(A) इसमें एन्टीबॉडी होते हैं

Q27. कॉड-लिवर तेल प्रचुर स्रोत होता है

(A) विटामिन-ए का
(B) विटामिन-सी का
(C) कैल्सियम का
(D) विटामिन-डी का

(D) विटामिन-डी का

Q28. सबसे विषैली मछली है

(A) स्टोन मछली
(B) समुद्री घोड़ा
(C) विद्युत मछली
(D) आरा मछली

(A) स्टोन मछली

Q29. नर मेंढक मादा मेंढक की तुलना में ऊंची आवाज लगाता है, क्यों ?

(A) वाक कोष्ठ (बोकल सेक) के कारण
(B) बड़े आकार के कारण
(C) बड़े ध्वनि बक्स के कारण
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

(A) वाक कोष्ठ (बोकल सेक) के कारण

Q30. छिपकलियों का अध्ययन कहलाता है

(A) आर्निथोलॉजी
(B) औफियोलॉजी
(C) कैलोलॉजी
(D) सौरोलॉजी

(D) सौरोलॉजी

Q31. आकाश किस कारण से नीला होता है ?

(A) सूर्य के प्रकाश का परावर्तन
(B) सूर्य के प्रकाश का अपवर्तन
(C) वायुमंडल से सूर्य के प्रकाश के लघुतर तरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन
(D) वायुमंडल से सूर्य के प्रकाश के दीर्घतर तरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन

(C) वायुमंडल से सूर्य के प्रकाश के लघुतर तरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन

Q32. सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा

(A) 3100
(B) 98.4°
(C) 36.90
(D) 31.50

(B) 98.4

Q33. ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग होता है

(A) फ्यूज के रूप में
(B) धारा को फिल्टर करने में
(C) वोल्टेज चेंज करने में
(D) धारा को प्रवाहित करने में

(C) वोल्टेज चेंज करने में

Q34. किसी ट्रांजिस्टर का आधार होता है

(A) हेविली डोप्ड
(B) लाइटली डोप्ड
(C) मॉडेरेटली डोप्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) लाइटली डोप्ड

Q35. निम्नलिखित में उच्चतम विद्युत् चालकता वाला तत्व है

(A) सिल्वर (चाँदी)
(B) कॉपर (ताँबा)
(C) एल्युमिनियम
(D) प्लेटिनम

(A) सिल्वर (चाँदी)

Q36. 15kg द्रव्यमान का एक पिंड 15 m/s के वेग से चल रहा है। उस पर कोई बल लगाने पर वह 40 सेकेण्ड में 45 m/s का वेग प्राप्त कर लेता है। लगे बल की गणना करें।

(A) 10.5 N
(B) 11.25 N
(C) 12 N
(D) 15 N

(B) 11.25 N

Q37. यदि किसी वस्तु का भार 49 N है, तो उसका द्रव्यमान क्या होगा?

(A) 8kg
(B) 5kg
(C) 18 kg
(D) 11 kg

(B) 5kg

Q38. यदि पृथ्वी और किसी वस्तु के बीच आकर्षण बल 9x 107 N हो, तो वस्तु का द्रव्यमान निकालें, यदि G = 6.7 x 10-11 Nm2/kg2, पृथ्वी की त्रिज्या, R=6.4x 106 m; पृथ्वी का द्रव्यमान, Me = 6.4 x 1024 kg.

(A) 9.17×106 kg
(B) 9.1 x 1018kg
(C) 12 x 1011 kg
(D) 1.5 x 1015 kg

(A) 9.17×106 kg

Q39. एक 8 मीट्रिक टन की कार 72 km/h के वेग से जा रही है। इसके संवेग की गणना करें।

(A) 1,20,000
(B) 1,60,000
(C) 1,50,000
(D) 1,00,000

(B) 1,60,000

Q40. एक लीवर का हैंडल 40 cm लम्बा है। इसके द्वारा 150 N का बल आरोपित कर एक नट खोला जाता है। उसी नट को खोलने के लिए कितने लम्बे लीवर की आवश्यकता होगी, यदि
लगाया जानेवाला बल सिर्फ 50 N हो।

(A) 3.5 m
(B) 2.5 m
(C) 1.8 m
(D) 1.2 m

(D) 1.2 m

Q41. जब कोई वस्तु धनावेशित होती है, तो वह

(A) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करती है
(B) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती है
(C) प्रोटॉन का परित्याग करती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करती है

Q42. बैट्रियों में इस्तेमाल होनेवाला अम्ल है

(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

(C) सल्फ्यूरिक अम्ल

Q43. नींबू तथा संतरे में पाया जानेवाला अम्ल है

(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल

(C) साइट्रिक अम्ल

Q44. नाइट्रोजन यौगिकीकरण (Fixation) का अर्थ है

(A) नाइट्रोजन का द्रवीकरण
(B) वायुमंडलीय नाइट्रोजन का जरूरी यौगिकों _में परिवर्तन
(C) नाइट्रोजन व ऐमीनों में परिवर्तन
(D) वायुमंडल की नाइट्रोजन का पिंडन

(B) वायुमंडलीय नाइट्रोजन का जरूरी यौगिकों _में परिवर्तन

Q45. जंतु चारकोल प्राप्त होता है

(A) हड्डियों के भंजक आसवन से
(B) वायु के संपर्क में जंतुओं की हड्डियों के जलने से
(C) जंतुओं के मांस के जलने से
(D) वायु की अनुपस्थिति में जंतुओं की हड्डियों के जलने से

(D) वायु की अनुपस्थिति में जंतुओं की हड्डियों के जलने से

Q.46. जिस वाक्य में दो या दो से अधिक सरल या मिश्र वाक्य अव्यय के द्वारा जुड़े हों उसे ….. कहते हैं।

(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) आश्रित वाक्य

(C) संयुक्त वाक्य

Q47. जो शब्दांश शब्दों के बाद लगाये जाते हैं, उन्हें ……….. कहते हैं।

(A) समास
(B) सन्धि
(C) उपसर्ग
(D) प्रत्यय

(D) प्रत्यय

Q48. जिस समास में प्रयुक्त शब्दों में से कोई भी शब्द प्रधान नहीं होता, अपितु बाहर से ही आकर कोई शब्द प्रधान बन जाता है, उसे …………. कहते हैं,

(A) द्विगु समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) नञ् समास

(C) बहुव्रीहि समास

Q49. ‘जीव-जन्तु’ कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु

(B) द्वन्द्व

Q50. निम्नांकित में कौन स्वर सन्धि का भेद नहीं है ? |

(A) दृष्टि-सन्धि
(B) दीर्घ-सन्धि
(C) गुण-सन्धि
(D) यण्-सन्धि

(A) दृष्टि-सन्धि

Q51. “जी हाँ। मैंने काम करना आरंभ कर दिया है।” | इस वाक्य में ‘जी हाँ’ कौन-सा निपात है?

(A) निषेधात्मक
(B) बलदायक
(C) प्रश्मबोधक
(D) विस्मयादिबोधक

(B) बलदायक

Q52. ‘उन्नयन’ का सही सन्धि-विच्छेद होगा

(A) उन्न + यन
(B) उन + यन
(C) उन + नयन
(D) उत् + नयन

(D) उत् + नयन

Q53. मनीषा’ शब्द का विशेषण रूप निम्नांकित में कौन है?

(A) मानसी
(B) मानुषी
(C) मनीषी
(D) मानसिक

(C) मनीषी

Q54. ‘रंगशाला’ में समास है

(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) अव्ययीभाव

(B) तत्पुरुष

Q55. निम्नलिखित में से ‘पवन’ का पर्यायवाची कौन-सा है ?

(A) चपला
(B) दामिनी
(C) समीर
(D) विकार

(C) समीर

Q56. हिन्दी में पर्यायवाची शब्दों के प्रकार हैं

(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) अगणित

(A) तीन

Q57. ‘गायक’ में संधि है

(A) वृद्धि स्वर संधि
(B) अयादि स्वर संधि
(C) यण स्वर संधि
(D) व्यंजन संधि

(B) अयादि स्वर संधि

Q58. ‘दिग्दर्शन’ का संधि-विच्छेद होगा

(A) दिक् + दर्शन
(B) दिग् + दर्शन
(C) दिः + दर्शन
(D) दिग + दर्शन

(A) दिक् + दर्शन

Q59. ‘अग्नि परीक्षा देना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) हथेली पर आग रखकर दिखाना
(B) कठिन परिस्थिति में पड़ना
(C) अंगारों में जलकर दिखाना
(D) अग्नि में प्रवेश करना

(B) कठिन परिस्थिति में पड़ना

Q60. ‘बदनाम व्यक्ति को बुराई का क्या डर’ को व्यक्त करने के लिए निम्नलिखित लोकोक्तियों में से कौन-सा उपयुक्त है?

(A) बद अच्छा बदनाम बुरा
(B) कहने से कुम्हार गधे पर नहीं चढ़ता
(C) उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई
(D) मूंदो नैन कतहूँ कोई नाहीं

(C) उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई


इसे भी पढ़ें ….

S.N Bihar Paramedical Inter Level Practice Set
1. Inter Level Practice Set – 1
2. Inter Level Practice Set – 2
3. Inter Level Practice Set – 3
4. Inter Level Practice Set – 4
5. Inter Level Practice Set – 5
6. Inter Level Practice Set – 6
7. Inter Level Practice Set – 7
8. Inter Level Practice Set – 8
9. Inter Level Practice Set – 9
10. Inter Level Practice Set – 10
Download PDF
You might also like