Bihar Paramedical Entrance Exam 2023 Practice SET – 10 ( बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 )

दोस्तों अगर आप इस बार कक्षा 10 मैट्रिक बोर्ड परीक्षा दे चुके हैं और बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा का तैयारी करना चाहते हैं तो यहां पर बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा का प्रैक्टिस सेट  ( Bihar Paramedical Science ka Practice Set 2023 ) दिया गया है जो कि आपके बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा ( Bihar Paramedical Entrance Exam 2023 ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक बारीकी से पढ़ें और अपने तैयारी को बेहतर करें


Paramedical Practice Set – 10

Q1. राज्य के नीति-निर्देशक तत्वा का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 33 से 48
(B) अनुच्छेद 36 से 51
(C) अनुच्छेद 39 से 54
(D) अनुच्छेद 41 से 56

(B) अनुच्छेद 36 से 51

Q2. किस राज्य में सबसे पहले ‘पंचायती राज’ प्रारम्भ किया गया ?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान

(D) राजस्थान

Q3. निम्नलिखित में से किसे उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने का अधिकार प्राप्त है ?

(A) लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को
(B) लोकसभा तथा राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों को
(C) लोकसभा तथा राज्यसभा के सभी सदस्यों को ।
(D) केवल राज्यसभा के सदस्यों को

(C) लोकसभा तथा राज्यसभा के सभी सदस्यों को

Q4. संविधान की VIIIवीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं में निम्नांकित कौन-सी भाषा बोलने वाले सर्वाधिक हैं ?

(A) बांग्ला
(B) मराठी
(C) गुजरात
(D) तेलुगू

(A) बांग्ला

Q5. ‘पंचायती राज’ की शुरूआत हुई

(A) 1952 में
(B) 1947 में
(C) 1979 में
(D) 1959 में

(D) 1959 में

Q6. भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्न क्षेत्रों में से कौन-सा पूर्णतः निजी क्षेत्र है ?

(A) कृषि
(B) वस्त्र
(C) परिवहन
(D) दूरसंचार

(A) कृषि

Q7. निम्नलिखित में भारत के किस राज्य में साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है ?

(A) मिजोरम
(B) गोवा
(C) केरल
(D) असम

(C) केरल

Q8. सुन्दरवन डेल्टा बनाती है

(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) सतलज नदी
(D) कृष्णा नदी

(A) गंगा नदी

Q9. निम्नलिखित में से किस राज्य में दुधवा नेशनल पार्क स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) मिजोरम

(A) उत्तर प्रदेश

Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है ?

(A) झारखंड – कोयला
(B) राजस्थान – सल्फर
(C) कर्नाटक – क्रोमाइट
(D) केरल – मोनाजाइट

(B) राजस्थान – सल्फर

Q11. ‘चलवासी कृषि’ निम्नांकित राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों की एक मुख्य समस्या है

(A) असम तथा बिहार
(B) उत्तर प्रदेश तथा बिहार
(C) उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश
(D) उड़ीसा तथा मध्य प्रदेश

(A) असम तथा बिहार

Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

(A) चाय-असम
(B) चावल-बिहार
(C) रबड़-केरल
(D) गेहूँ-उत्तर प्रदेश

(B) चावल-बिहार

Q13. निम्न में से कौन-से दो परोक्ष कर हैं ?

(A) बिक्री कर व आय कर
(B) आय कर व सम्पत्ति कर
(C) बिक्री कर व उत्पादन शुल्क
(D) आय कर व उत्पादन शुल्क

(C) बिक्री कर व उत्पादन शुल्क

Q14. बैंकों द्वारा लाये गये निम्नलिखित में से किस भुगतान उपाय को प्लास्टिक मुद्रा के नाम से जाना जाता है ?

(A) वाहक चेक
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) डिमांड ड्राफ्ट
(D) उपहार चेक

(B) क्रेडिट कार्ड

Q15. आई.आर.डी.पी. का मख्य उद्देश्य है

(A) निर्यात संवधत
(B) कुशल राजकोषीय प्रबन्धन
(C) बैंकिग सुधार
(D) ग्रामीण विकास व निर्धनता निवारण

(D) ग्रामीण विकास व निर्धनता निवारण

Q16. ‘सापेक्ष निर्धनता’ का अर्थ है

(A) दिवालियापन
(B) व्यापार चक्र
(C) जीवन को न्यूनतम आवश्यकताएँ
(D) आर्थिक असमानताएं

(D) आर्थिक असमानताएं

Q17. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन एकत्रित किया जाता है

(A) नीति आयोग द्वारा
(B) आर.बी.आई. द्वारा
(C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
(D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान द्वारा

(C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा

Q18. जारविक-7 क्या है ?

(A) लैटिन अमेरिकी देशों का संगठन
(B) कृत्रिम हृदय
(C) भारत का इनसैट शृंखला का नवीनतम उपग्रह
(D) अफ्रीका में सक्रिय आतंकवादी ग्रूप

(B) कृत्रिम हृदय

Q19. जैन धर्म के लोग मानते हैं कि महावीर थे, अंतिम

(A) शिक्षक
(B) पैगम्बर
(C) संन्यासी
(D) तीर्थंकर

(D) तीर्थंकर

Q20. दुनिया के तीन प्रमुख धर्मो-यहूदी, ईसाई तथा इस्लाम का पवित्र स्थान शहर बन गया है, वह है

(A) बेथलेहम
(B) मक्का
(C) कंस्टेंटिनोपल
(D) यरुसलम

(D) यरुसलम

Q21. ‘जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है।’ यह मत दिया था

(A) हक्सले
(B) मैल्पीधी
(C) रॉबर्ट हुक
(D) पॉश्चर

(A) हक्सले

Q22. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का अन्तिम स्रोत होता है

(A) सूर्य का प्रकाश
(B) ए.टी.पी.
(C) ग्लूकोज
(D) ए.डी.पी.

(A) सूर्य का प्रकाश

Q23. निम्न में से कौन-सी कोशिका में माइटो कॉण्ड्रिया तथा केन्द्रक नहीं होते ?

(A) बैक्टीरिया
(B) प्रोटोजोआ
(C) स्तनधारी
(D) शैवाल

(A) बैक्टीरिया

Q24. जीवन की उत्पत्ति किस काल में हुई थी?

(A) मीसोजोइक
(B) डिवोनियन
(C) सीनोजोइक
(D) प्रीकैम्ब्रियन

(D) प्रीकैम्ब्रियन

Q25. एन्जाइम किसमें नहीं होते ?

(A) शैवाल
(B) वायरस
(C) लाइकेन
(D) बैक्टीरिया

(B) वायरस

Q26. ‘प्राकृतिक चयनवाद’ का मत प्रस्तुत किया है।

(A) हैल्डेन ने
(B) चार्ल्स डार्विन ने
(C) स्टैनले मिलर ने
(D) वैलेस ने

(B) चार्ल्स डार्विन ने

Q27. जीवाश्मों की आयु का पता लगाया जाता है

(A) अस्थियों की रचना से
(B) अन्य स्तनधारियों के संघ से
(C) रेडियोधर्मी कार्बन यौगिक मात्रा से
(D) कैल्सियम के अवशेष की मात्रा से

(C) रेडियोधर्मी कार्बन यौगिक मात्रा से

Q28. मानव का वैज्ञानिक नाम है

(A) होमो हेबिलिस
(B) होमो सेपिएन्स
(C) कोनिस फेमिलिएरिस
(D) होमो इरेक्टस

(B) होमो सेपिएन्स

Q29. मनुष्य में लिंग सहलग्न लक्षणों की वंशागति __ मुख्यतः होती है

(A) X गुणसूत्र से
(B) Y गुणसूत्र से
(C) ऑटोसोम से
(D) कोई नहीं

(B) Y गुणसूत्र से

Q30. समान जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं, जब

(A) एक निषिचित अण्डे का दो खण्डों में विभाजन हो तथा दोनों भाग अलग हो जाएं
(B) एक शुक्राणु दो अण्डाणु का निषेचन करे
(C) दो अण्डाणु एक शुक्राणु का निषेचन करे
(D) बिना निषेचन के भ्रूण का बनना

(A) एक निषिचित अण्डे का दो खण्डों में विभाजन हो तथा दोनों भाग अलग हो जाएं

Q31. 40g के क्रिकेटर का गेंद, जो 10 m/s के वेग से गतिशील है। 0.025 में खिलाड़ी द्वारा विराम में लगाया जाता है। इस बल का औसत मान बताएँ।

(A) -50 N
(B) -20 N
(C) -30 N
(D) -40 N

(B) -20 N

Q32. एक वस्तु आलम्ब के किसी बिंदु पर टिकी है। उस बिंदु से 30 cm की दूरी पर 10N का बल लगाया जाता है। उस बिंदु के गिर्द बल के आघूर्ण की गणना करें।

(A) 10 Nm
(B) 8 Nm
(C) 3 Nm
(D) 5 Nm

(C) 3 Nm

Q33. 150 m/s के वेग से चलती हुई 5g की गोली लक्ष्य में प्रवेश करने के 0.02s के बाद रुक जाती है। लक्ष्य द्वारा आरोपित बल का मान निकालें।

(A) 17.5N
(B) 37.5 N
(C) 25.6 N
(D) 18.6 N

(B) 37.5 N

Q34. एक आदमी 50 kg द्रव्यमान के एक बक्से को 80N के बल से धकेलता है। उस बल के कारण बक्से का त्वरण क्या होगा? यदि द्रव्यमान को आधा कर दिया जाए, तो त्वरण क्या होगा ?

(A) 6.4 m/s2
(B) 4.5 m/s2
(C) 3.2 m/s2
(D) 3.8 m/s2

(C) 3.2 m/s2

Q35. एक वस्तु का भार वायु में 25 g है। जब इसे जल में डुबाया जाता है, तो यह 5 g जल विस्थापित करता है। वस्तु का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करें।
[ जल का घनत्व = 1 g/cm3]

(A) 5
(B) 8
(C) 6
(D) 4

(A) 5

Q36. गैस की लौ का सबसे गर्म हिस्से को कहते हैं

(A) दीप्त क्षेत्र (Luminous zone)
(B) अदीप्त क्षेत्र (Dark zone)
(C) नीला क्षेत्र (Blue zone)
(D) ज्योतिहीन क्षेत्र (Non-luminous zone)

(C) नीला क्षेत्र (Blue zone)

Q37. नदियों का जल वर्षा के जल से कठोर होता है, क्योंकि

(A) यह हमेशा बहता रहता है
(B) यह वायुमंडल में खुला रहता है
(C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
(D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

(C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं

Q38. तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण-

(A) उनकी परमाणु संख्या के आवर्तफलन होते
(B) उनके प्रवणांक पर निर्भर करते हैं
(C) उनकी संयोजकता के अनुसार बदलते हैं
(D) उनके घनत्व पर निर्भर करते हैं

(A) उनकी परमाणु संख्या के आवर्तफलन होते

Q39. आवर्त सारणी में आवों की संख्या होती है

(A) 2
(B) 8
(C) 7
(D) 18

(C) 7

Q40. आवर्त-सारणी के उदग्र स्तंभों को

(A) आवर्त कहते हैं
(B) विद्युत-रासायनिक क्रम कहते हैं
(C) वर्ग कहते हैं
(D) अधातु कहते है

(C) वर्ग कहते हैं

Q41. आधुनिक आवर्त-सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है

(A) परमाणु-संख्या
(B) परमाणु-द्रव्यमान
(C) परमाणु-आयतन
(D) परमाणु-घनत्व

(A) परमाणु-संख्या

Q42. कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित से डेवेलप किया जा सकता है

(A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
(B) निनहाइड्रिन विलयन
(C) आयोडीन धूमन (Fuming)
(D) सार्वत्रिक धूसर चूर्ण (Universal Gray Powder)

(B) निनहाइड्रिन विलयन

Q43. मानव शरीर की शक्तियों को हानि न पहुंचाने वाली ऐल्कोहॉल की अधिकतम सांद्रता है

(A) 2.3%
(B) 0.9%
(C) 0.3%
(D) 0.01%

(B) 0.9%

Q44. रिसर्पिन नामक दवा निम्नलिखित के उपचार में काम आती है

(A) संधिशोध (Arthritis)
(B) पीड़ा निवारण
(C) उच्च रक्तदाब घटना
(D) अधिक धड़कन (High Palpitation) कम करना

(C) उच्च रक्तदाब घटना

Q45. मेंडेलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है

(A) परमाणु-द्रव्यमान(संहति)
(B) परमाणु-संख्या
(C) परमाणु-आयतन
(D) परमाणु घनत्व

(A) परमाणु-द्रव्यमान(संहति)

Q46. निम्नांकित शब्दों में अनेकार्थी शब्द कौन है ?

(A) घास
(B) पत्र
(C) गाय
(D) घोड़ा

(B) पत्र

Q47. निम्नांकित में एकार्थी शब्द कौन है ?

(A) अंक
(B) पतंग
(C) वृक्ष
(D) मधु

(C) वृक्ष

Q48. प्रत्येक स्वतंत्र और सार्थक वर्ण समूह कहलाता है

(A) वाक्य
(B) कारक
(C) समास
(D) शब्द

(D) शब्द

Q49. निम्नलिखित में से कौन योगरूढ़ शब्द है ?

(A) ग्रन्थ
(B) रात
(C) आम
(D) चक्रपाणि

(D) चक्रपाणि

Q50. निम्नलिखित में से कौन यौगिक शब्द है ?

(A) घुड़सवार
(B) लड़का
(C) जलज
(D) गज

(A) घुड़सवार

Q51. निम्नांकित में से रूढ़ शब्द कौन है ?

(A) महात्मा
(B) टोपी
(C) महादेव
(D) गंगाजल

(A) महात्मा

Q52. ‘सन्धि’ का विलोम है

(A) शत्रुता
(B) युद्ध
(C) अकाल
(D) विग्रह

(D) विग्रह

Q53. ‘क्षणिक’ शब्द का विलोम है

(A) अक्षम
(B) शाश्वत
(C) नाशवान
(D) पतन

(B) शाश्वत

Q54. ‘कृतज्ञ’ शब्द का विलोम शब्द है

(A) साधु
(B) उपकारी
(C) कृतघ्न
(D) दाता

(C) कृतघ्न

Q55. ‘समान (एक ही) उदर से जन्म लेनेवाला’

(A) अग्रज
(B) अनुज
(C) ज्येष्ठ
(D) सहोदर

(D) सहोदर

Q56. ‘बाँछे खिलना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) अत्यन्त प्रसन्न हुआ
(B) चकित होना
(C) परिवर्तन होना
(D) पूरी तरह ठीक

(A) अत्यन्त प्रसन्न हुआ

Q57. निम्नलिखित में से कौन ‘सरल’ शब्द का समानार्थी नहीं है?

(A) सीधा
(B) भोला
(C) ऋजु
(D) चतुर

(D) चतुर

Q58. ‘सुरक्षा’ का समानार्थी शब्द कौन है ?

(A) चौकसी
(B) आपदाहीनता
(C) गुणवत्ता
(D) हितकर

(A) चौकसी

Q59. ‘अनुज’ का विलोम (विपरीतार्थक) शब्द कौन-सा है ?

(A) मनुज
(B) श्रेष्ठ
(C) अग्रज
(D) लघु

(C) अग्रज

Q60. ‘गरल’ का विलोम शब्द क्या होगा?

(A) सुधा
(B) नीर
(C) सरल
(D) आम

(A) सुधा


इसे भी पढ़ें ….

S.N Bihar Paramedical Inter Level Practice Set
1. Inter Level Practice Set – 1
2. Inter Level Practice Set – 2
3. Inter Level Practice Set – 3
4. Inter Level Practice Set – 4
5. Inter Level Practice Set – 5
6. Inter Level Practice Set – 6
7. Inter Level Practice Set – 7
8. Inter Level Practice Set – 8
9. Inter Level Practice Set – 9
10. Inter Level Practice Set – 10