बिहार पारा मेडिकल मॉडल पेपर 2023 पीडीएफ डाउनलोड | बिहार पारा मेडिकल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023 SET – 7

क्या आप बिहार पारा मेडिकल के छात्र हैं। अगर आप बिहार पारा मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं। और बिहार पारा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम का प्रैक्टिस सेट को पढ़ना चाहते हैं, तो यहां पर बिहार पारा मेडिकल का प्रैक्टिस सेट 2023 का दिया गया है। जिसे पढ़ कर आप बिहार पारा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते हैं।


Bihar Paramedical ( इंटर स्तरीय ) Practice Set 2023 Pdf Download

Q1. निम्नलिखित में से किस कमेटी/आयोग ने न्याय पंचायत बनाने की सिफारिश की थी ?

(A) बलवन्त राय मेहता कमेटी
(B) अशोक मेहता कमेटी
(C) जी.वी.के. राव कमेटी
(D) सरकारिया आयोग

Answer :-(B) अशोक मेहता कमेटी


Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य स्थानीय स्वशासन के अधिकार-क्षेत्र में नहीं आता ?

(A) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(B) स्वच्छता
(C) जनोपयोगी सेवा
(D) सार्वजनिक अनुशासन का रख-रखाव

Answer :-(D) सार्वजनिक अनुशासन का रख-रखाव


Q3. पंचायती राज प्रणाली किस सूची में है ?

(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer :-(B) राज्य सूची


Q4. किस राज्य/किन राज्यों ने पंचायती राज संस्थाओं में स्त्रियों के 50% आरक्षण को वैध किया है ?

I. बिहार
II. उत्तराखण्ड
III. मध्य प्रदेश
IV. हिमाचल प्रदेश

(A) केवल III
(B) केवल II व III
(C) II, III व IV
(D) I, II, III व IV

Answer :-(D)


Q5. धन विधेयक पेश किया जा सकता है

(A) केवल लोक सभा में
(B) केवल राज्य सभा में
(C) लोक सभा व राज्य सभा दोनों में ङ्के
(D) लोक सभा व राज्य सभा दोनों के संयुक्त सत्र में

Answer :-(A) केवल लोक सभा में


Q6. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) लोकपाल

Answer :-(B) राष्ट्रपति


Q7. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer :-(B) उपराष्ट्रपति


Q8. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवा-निवृत्ति की उम्र क्या है ?

(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) 70 वर्ष

Answer :-(C) 65 वर्ष


Q9. केंद्र सरकार में उच्चतम नागरिक सेवा अधिकारी कौन है ?

(A) भारत का महान्यायवादी
(B) मंत्रिमंडल सचिव
(C) गृह सचिव
(D) वित्त सचिव

Answer :-(B) मंत्रिमंडल सचिव


Q10. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में एक समस्या

(A) अल्प-रोजगार
(B) मुद्रास्फीति
(C) बचत का निम्न स्तर
(D) असंगठित क्षेत्र

Answer :-(D) असंगठित क्षेत्र


Q11. भारत में कृषि पुनर्वित्त प्रदान करने के लिए शिखर-स्तर के बैंक का नाम है

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) कृषि तथा ग्रामीण विकास राष्ट्रीय बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) इम्पीरियल बैंक

Answer :-(B) कृषि तथा ग्रामीण विकास राष्ट्रीय बैंक


Q12. भारत में किस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश इक्विटी प्रवाह उच्चतम है ?

(A) निर्माण क्षेत्र
(B) ऊर्जा क्षेत्र
(C) ऑटोमोबाइल क्षेत्र
(D) सेवा क्षेत्र

Answer :-(D) सेवा क्षेत्र


Q13. भारत में सीमान्त कृषि-भूमि जोत का आकार है।

(A) 5 हेक्टेयर से ज्यादा
(B) 2 हेक्टेयर से 4 हेक्टेयर
(C) 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर
(D) 1 हेक्टेयर से कम

Answer :-(D) 1 हेक्टेयर से कम


Q14. वैश्वीकरण में सम्मिलित नहीं है

(A) आयात शुल्क में कमी
(B) आयात लाइसेंसिंग का उन्मूलन
(C) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का उन्मुक्त प्रवाह
(D) सार्वजनिक क्षेत्र की इक्विटी का विनिवेश

Answer :-(D) सार्वजनिक क्षेत्र की इक्विटी का विनिवेश


Bihar paramedical 2023 ka question answer

Q15. भारत में अर्थशोधन निवारण अधिनियम कब से लागू हुआ?

(A) 1998
(B) 1999
(C) 2001
(D) 2005

Answer :-(D) 2005


Q16. शब्द संक्षेप TRIMS से क्या बनता है ?

(A) व्यापार-संबंधित आय उपाय
(B) व्यापार-संबंधित प्रोत्साहन उपाय
(C) व्यापार-संबंधित निवेश उपाय
(D) व्यापार-संबंधित अभिनव उपाय

Answer :-(C) व्यापार-संबंधित निवेश उपाय


Q17. 1921 का मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था ?

(A) असम
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) बंगाल

Answer :-(B) केरल


Q18. भारत में स्वदेशी आंदोलन किस दौरान हुआ ?

(A) गाँधीजी का चम्पारण सत्याग्रह
(B) बंगाल-विभाजन के विरुद्ध आंदोलन
(C) रोलेट ऐक्ट के विरुद्ध विद्रोह
(D) असहयोग आंदोलन

Answer :-(B) बंगाल-विभाजन के विरुद्ध आंदोलन


Q19. बिहार प्रोविंशियल किसान सभा का गठन कब हुआ ?

(A) 1929
(B) 1930
(C) 1931
(D) 1932

Answer :-(A) 1929


Q20. किस अधिनियम के तहत बिहार एक अलग राज्य बना ?

(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारतीय काउंसिल अधिनियम, 1909
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

Answer :-(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935


Q21. नाइट्रोजन स्थिर करने वाला सहजीवी प्रोकैरियोटिक जीव है

(A) स्पाइरोगाइरा
(B) एनाबीना
(C) क्लोरेला
(D) यूलोथ्रिक्स

Answer :-(B) एनाबीना


Q22. चाय में लाल-रस्ट रोग किसके कारण होता है ?

(A) बैक्टीरिया
(B) लाइकेन
(C) कवक
(D) हरा शैवाल

Answer :-(D) हरा शैवाल


Q23. विषाणुओं में आनुवंशिक पदार्थ होता है

(A) केवल D.N.A.
(B) केवल R.N.A.
(C) D.N.A. तथा R.N.A. दोनों
(D) D.N.A. अथवा R.N.A.

Answer :-(D) D.N.A. अथवा R.N.A.


Q24. यदि पृथ्वी पर सभी कवक और जीवाणु न रहें तो

(A) सभी जन्तु मर जायेंगे
(B) मृत विघटनीय पदार्थ की मात्रा बढ़ेगी
(C) प्रकाश संश्लेषण क्रिया नहीं होगी
(D) ऑक्सीजन की कमी हो जायेगी

Answer :-(B) मृत विघटनीय पदार्थ की मात्रा बढ़ेगी


Q25. ‘पेनीसिलिन’ (Penicillin) की खोज किसने की थी?

(A) रॉबर्ट कोच
(B) बैक्समान
(C) अलेक्जेन्डर
(D) एलबर्ट सेबीन

Answer :-(C) अलेक्जेन्डर


Q26. गेहूं के आटे में यीस्ट मिलाने से डबल रोटी रन्ध्री तथा कोमल हो जाती है, क्योंकि

(A) यीस्ट कोमल है जो आटे को कोमल बनाती है
(B) उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड रोटी को स्पन्जी बना देती है
(C) यीस्ट प्रोटीन का क्षय कर देती है
(D) यीस्ट एसीटिक अम्ल का निर्माण करता है

Answer :-(B) उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड रोटी को स्पन्जी बना देती है


Q27. खाने योग्य कवक है

(A) एगेरिकस
(B) म्यूकर
(C) पेनीसिलियम
(D) राइजोपस

Answer :-(A) एगेरिकस


Q28. सर्वप्रथम जीवाणु की खोज की थी

(A) एन्टोनीवॉन ल्यूवेनहॉक ने
(B) रॉबर्ट कोच ने
(C) मेयर ने
(D) पाश्चर ने

Answer :-(A) एन्टोनीवॉन ल्यूवेनहॉक ने


Q29. जीवाणु पादप माने जाते हैं, क्योंकि

(A) वे गति नहीं करते।
(B) उनमें दृढ़ कोशिका-भित्ति होती है
(C) उनमें क्लोरोफिल पाये जाते हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer :-(B) उनमें दृढ़ कोशिका-भित्ति होती है


Bihar paramedical model paper 2023

Q30. निम्न में कौन जीवाणु जनित रोग है ?

(A) इनफ्लूएंजा
(B) ट्रेकोमा
(C) क्षय रोग
(D) चेचक

Answer :-(C) क्षय रोग


Q31. यदि सेकेण्ड के मापन में अनिश्चितता 1×10-11 है, तो कितने वर्षों के पश्चात् घड़ी में 1 सेकेण्ड का संशोधन करना होगा?

(A) 3.2 x 103 वर्ष
(B) 5.2 x 102 वर्ष
(C) 4.3 x 103 वर्ष
(D) 1.2 x 102 वर्ष

Answer :-(A)


Q32. वायुमंडलीय दाब 1.01 x 105 Pa है। 2 m लंबे तथा 1 m चौड़े टेबुल की सतह पर वायु द्वारा आरोपित बल क्या होगा?

(A) 4.5 x 103 N
(B) 2.02 x 105 N
(C) 1.5 x 103 N
(D) 3.5 x 104 N

Answer :-(B)


Q33. एक घड़ी की सेकेण्ड सूई एकसमान कोणीय – चाल से गतिमान है। यदि सेकेण्ड सूई की लंबाई 3 cm हो, तो ज्ञात करें कि सेकेण्ड सूई की कोणीय चाल क्या होगी?

(A) π/15 रेडि./से.
(B) π/20 रेडि./से.
(C) π/30 रेडि./से.
(D) π/18 रेडि./से.

Answer :-(C)


Q34. एक एथलीट वृत्तीय रास्ते, जिसका व्यास 200 मी. है, का एक चक्कर 40 सेकेण्ड में लगाता है। 2 मीटर 20 सेकेण्ड के बाद वह कितनी दूरी तय करेगा।

(A) 2500 मी.
(B) 2200 मी.
(C) 2000 मी.
(D) 1100 मी.

Answer :-(B)


Q35. कोई वस्तु त्रिज्या r के एक वृत्त पर चलती है और अपने प्रस्थान-बिन्दु के व्यासतः सम्मुख बिंदु पर पहुँचती है, तो तय की गई दूरी क्या है ?

(A) πr
(B) 1/2 πr
(C) 2πr
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(A)


Q36. बर्फ के साथ नमक को मिलाने पर इसका गलनांक 0°C से —

(A) कम हो जाता है
(B) अधिक हो जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) पहले कम होता है, फिर बढ़ जाता है

Answer :-(A) कम हो जाता है


Q37. ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप में पायी जाती है

(A) क्लोरीन
(B) हाइड्रोजन
(C) एथिलीन
(D) मिथेन

Answer :-(D) मिथेन


Q38. किसी द्रव को वाष्प में परिवर्तित कर दूसरे स्थान पर भेजने व फिर उसे ठण्डा कर द्रव में परिवर्तित कर लेने की प्रक्रिया कहलाती है

(A) वाष्पन
(B) आसवन
(C) संघनन
(D) उर्ध्वपातन

Answer :-(B) आसवन


Q39. बेन्जीन-टॉल्वीन को पृथक् करते हैं

(A) आसवन द्वारा
(B) प्रभाजी आसवन द्वारा
(C) वर्ण लेखन द्वारा
(D) भाप आसवन द्वारा

Answer :-(B) प्रभाजी आसवन द्वारा


Q40. पावर एल्कोहॉल है

(A) पीने के योग्य एथिल ऐल्कोहॉल
(B) परिशुद्ध एथिल ऐल्कोहॉल
(C) ईंधन के रूप में प्रयुक्त एथिल ऐल्कोहॉल
(D) परिशुद्ध मेथिल ऐल्कोहॉल

Answer :-(C) ईंधन के रूप में प्रयुक्त एथिल ऐल्कोहॉल


Q41. वाइन (शराब) में उपस्थित रहता है

(A) एथिल ऐल्कोहॉल
(B) मेथिल ऐल्कोहॉल
(C) एसीटिक अम्ल
(D) क्लोरोफार्म

Answer :-(A) एथिल ऐल्कोहॉल


Q42. सोना का रासायनिक प्रतीक है

(A) Au
(B) Mg
(C) Ag
(D) Pt

Answer :-(A) Au


Q43. ऋणात्मक उत्प्रेरक वह है जो

(A) अभिक्रिया के वेग को कम करते हैं
(B) अभिक्रिया के वेग को बढ़ाते हैं
(C) अभिक्रिया के वेग को अपरिवर्तित रखते हैं
(D) प्रेरित उत्प्रेरक की भांति व्यवहार करते हैं

Answer :-(A) अभिक्रिया के वेग को कम करते हैं


Q44. धुआं है

(A) ठोस का द्रव में विलयन
(B) गैस का द्रव में विलयन
(C) गैस का ठोस में विलयन
(D) गैस का द्रव में विलयन

Answer :-(C) गैस का ठोस में विलयन


para medical physics objective question answer 2023

Q45. मिश्रधातुएँ हैं

(A) ठोस का ठोस में विलयन
(B) गैस का द्रव में विलयन
(C) ठोस का गैस में विलयन
(D) गैस का गैस में विलयन

Answer :-(A) ठोस का ठोस में विलयन


Q46. एक दुकानदार 1,310 रु. प्रति किग्रा. की दर से सूखी खुबानियाँ बेचता है और 13% हानि वहन करता है। अब उसने 1,441 रु. प्रति किग्रा. से बेचने का फैसला किया है, तो इसका क्या परिणाम होगा ?

(A) 8.6 प्रतिशत हानि
(B) 4.3 प्रतिशत लाभ
(C) 4.3 प्रतिशत हानि
(D) 8.6 प्रतिशत लाभ

Answer :-(C) 4.3 प्रतिशत हानि


Q47. यदि cos 240° = x तो x का क्या मान है ?

(A) -1/√2
(B) -√3/2
(C) 1/2
(D) -1/2

Answer :-(D)


Q48. एक मालगाड़ी के द्वारा स्टेशन पार करने के 3 घंटे बाद, उसका पीछा करते हुए एक और रेलगाड़ी ने 88 किमी./घंटा की गति से यात्रा करते हुए उसी स्टेशन को पार किया। यदि स्टेशन पार करने के 8 घंटे बाद रेलगाड़ी मालगाड़ी से आगे निकल जाती है, तो मालगाड़ी की गति क्या होगी?

(A) 76.8 किमी./घंटा
(B) 64 किमी./घंटा
(C) 96 किमी./घंटा
(D) 51.2 किमी./घंटा

Answer :-(B)


Q49. यदि a + b = 9 और a + b* = 61, तो ab का क्या मान है ?

(A) 20
(B) 10
(C) 81
(D) 142

Answer :-(B)


Q50. अक्ष में बिन्दु (- 2, – 5) के प्रतिबिम्ब के निर्देशांक क्या होंगे ?

(A) (2, 5)
(B) (2, –5)
(C) (-2, 5)
(D) (-2, 5)

Answer :-(D)


Q51. एक वस्तु की कीमत में 25% की छूट दी जाती है। पुराना मूल्य वापस लाने के लिए कितने प्रतिशत से वृद्धि करनी चाहिए ?

(A) 57 प्रतिशत
(B) 36.31 प्रतिशत
(C) 71.25 प्रतिशत
(D) 33.33 प्रतिशत

Answer :-(D)


Q52. यदि 1/ √(1 + tan2A) = x, तो x का क्या मान है ?

(A) cos A
(B) sin A
(C) cosec A
(D) sec A

Answer :-(A)


Q53. एक वस्तु पर 20% छूट की पेशकश की गई है। एक प्रोमो कोड लागू करके ग्राहक 5% नकद वापस जीतता है। उसको मिली प्रभावी छूट क्या है?

(A) 24 प्रतिशत
(B) 25.2 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 6 प्रतिशत

Answer :-(A) 24 प्रतिशत


Q54. लकड़ी का एक कटोरा आंतरिक त्रिज्या 1 सेमी. और मोटाई 1 सेमी. के एक खाखल गोलार्द्ध के आकार में बना है। उस कटार सतह के कुल क्षेत्रफल का पता लगाएं।

(A) 964.85 वर्ग सेमी.
(B) 1125.14 वर्ग सेमी.
(C) 1687.71 वर्ग सेमी.
(D) 281.29 वर्ग सेमी.

Answer :-(A) 964.85 वर्ग सेमी.


Q55. यदि 6A = 7B = 5C है, तो A : B : C बताएँ।

(A) 42 : 30 : 35
(B) 30 : 35 : 42
(C) 5 : 7:6
(D) 35 : 30 : 42

Answer :-(D)


Q56. 4x +3y-7z, x -y-z और -2x-3y+4z का योग क्या है?

(A) 3x – y-4z
(B) 3x – y + 4z
(C) 3x + y -4z
(D) 3x + y + 4Z

Answer :-(A)


Q57. 342 किमी. की दूरी 1.9 घंटे में तय करने के लिए कार की औसत गति कितनी होनी चाहिए?

(A) 180 मी./से
(B) 90 मी./से
(C) 50 मी./से
(D) 100 मी./से

Answer :-(C)


Q58. एक घन के कुल सतह का क्षेत्रफल 486 वर्ग सेमी. है, उसके सभी किनारों की लंबाई के योग को ज्ञात करें।

(A) 216 सेमी.
(B) 108 सेमी.
(C) 54 सेमी.
(D) 162 सेमी.

Answer :-(B)


Q59. 104000 रु. के लाभ को 6:4:3 के अनुपात में तीन हिस्सेदारों अशोक, बिमला और चिराग में बांटा जाना है। चिराग को कितना प्राप्त हुआ?

(A) 24000
(B) 32000
(C) 48000
(D) 12000

Answer :-(A)


Question bank paramedical 2023 ka

Q60. यदि (1+ sin A)/cos A+cos A/(1 + sin A) = x तो x का क्या मान है?

(A) 2cosec A
(B) 2cosec2A
(C) 2sec2A
(D) 2sec A

Answer :-(D)


Q61. ‘सेठ’ का स्त्रीलिंग है-

(A) सेठाइन
(B) सेठनी
(C) सेठिन
(D) सेठानी

Answer :-(D)


Q62. ‘कवर्ग’ का उच्चारण मुँह के किस भाग से होता
है ?

(A) कण्ठ से
(B) तालु से
(C) मूर्द्धा से
(D) दन्त से

Answer :-(A)


Q63. ‘परामर्श’ में प्रयुक्त उपसर्ग है

(A) परा
(B) परि
(C) प्र
(D) पर

Answer :-(A)


Q64. ‘तुमने इस बार अधिक परिश्रम किया है इसलिए सफलता की अधिक आशा है।’ यह कौन-सा वाक्य है ?

(A) मिश्रित
(B) संयुक्त
(C) साधारण
(D) असाधारण

Answer :-(B) संयुक्त


Q65. ‘हिमालय से गंगा निकलती है।’ इस वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) करण
(B) अधिकरण
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान

Answer :-(D) अपादान


Q66. ‘सितारा देवी वीणा वादन कर रही है।’ इसमें कौन-सा वाच्य है ?

(A) कर्मवाच्य
(B) कर्तृवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-(B) कर्तृवाच्य


Q67. ‘अपराह्न’ का सही अर्थ है

(A) दोपहर से पूर्व का समय
(B) सायं का समय
(C) दोपहर के बाद का समय
(D) प्रातःकाल का समय

Answer :-(C) दोपहर के बाद का समय


Q68. ‘कायदा’ शब्द है

(A) हिन्दी का
(B) संस्कृत का
(C) फारसी का
(D) अरबी का

Answer :-(D) अरबी का


Q69. ‘अपनापन’ भाववाचक संज्ञा बनी है

(A) जातिवाचक संज्ञा से
(B) विशेषण से
(C) क्रिया से
(D) सर्वनाम से

Answer :-(D) सर्वनाम से


Q70. ‘देवासुर’ में समास है

(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि

Answer :-(B) द्वन्द्व


बिहार पारा मेडिकल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023

Q71. ‘उदयाचल’ का सही विलोम है।

(A) अदयाचला
(B) विदयाचल
(C) उत्तरांचल
(D) अस्ताचल

Answer :-(D) अस्ताचल


Q72. ‘वह’ निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वनाम है ?

(A) निजवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) प्रश्नवाचक
(D) पुरुषवाचक

Answer :-(D) पुरुषवाचक


Q73. जब प्रथम शब्द संख्यावाचक और दूसरा शब्द संज्ञा हो, तो उस समास को क्या कहा जाता है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) द्विगु समास
(D) बहुव्रीहि समास

Answer :-(C) द्विगु समास


Q74. ‘चन्द्रमौलि’ में कौन-सा समास है ?

(A) द्वन्द्व
(B) बहुव्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु

Answer :-(B) बहुव्रीहि


Q75. ‘सदैव’ शब्द में कौन-सी संधि है ?

(A) यण संधि
(B) वृद्धि संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) गुण संधि

Answer :-(B) वृद्धि संधि

बिहार पारा मेडिकल मॉडल पेपर 2023 पीडीएफ डाउनलोड


  1. I.T.I Entrance Exam 2023 GK Objective Question | Bihar I.T.I General Knowledge Objective Question 2023
  2. I.T.I (सामान्य विज्ञान ) V.V.I Objective Question Answer 2023 | I.T.I पिछले साल का क्वेश्चन आंसर 2023
  3. ( Practice Set – 2 ) Bihar paramedical model paper 2023 Pdf Download | बिहार पारा मेडिकल जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर 2023
  4. पारा मेडिकल इंटर स्तरीय भौतिक विज्ञान Objective Question 2023 ( Practice Set -3 ) general knowledge Bihar paramedical ka
  5. Bihar paramedical intermediate level objective question answer 2023 ( प्रैक्टिस सेट – 4 )
  6. बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2019 का क्वेश्चन आंसर | Bihar Para Medical Entrance Exam 2023 Question Answer
  7. Paramedical Entrance Exam Question Paper 2018 PDF Download ( इंटर स्तरीय ) | Paramedical Previous Year Objective Question Answer 2018