बिहार पॉलिटेक्निक का भौतिक विज्ञान मॉडल पेपर 2023 ( SET – 14 ) Polytechnic Entrance Exam – 2023

Download PDF

नमस्कार दोस्तों अगर आप सभी लोग Polytechnic Entrance Exam – 2023 की तैयारी इस बार कर रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर दिया गया है। Bihar Polytechnic Entrance Exam Question Answer  यह प्रश्न उत्तर बिहार पॉलिटेक्निक में बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए शुरू से अंत तक जरूर देखें।


भौतिक विज्ञान मॉडल पेपर बिहार पॉलिटेक्निक का ( SET – 14 ) 

Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Q1. निम्नलिखित युग्मों में से किस युग्म की राशियों की विमाएँ समान है ?

(a) कार्य और शक्ति
(b) प्रतिबल और विकृति
(c) घनत्व तथा आपेक्षिक घनत्व
(d) संवेग और आवेग

(d) संवेग और आवेग


Q2. विकृति का मात्रक है-

(a) मीटर
(b) प्रति मीटर
(c) न्यूटन प्रति मीटर
(d) कोई मात्रक नहीं

(d) कोई मात्रक नहीं


Q3. एक नैनोमीटर बराबर है

(a) 109 मीटर
(b) 10-9 मीटर
(c) 10-10 मीटर
(d) 10-4 मीटर


Q4. अनुमानतः विश्व की आयु है –

(a) ~ 1010 वर्ष
(b) ~ 1015 वर्ष
(c) ~ 1020 वर्ष
(d) ~ 1025 वर्ष


Q5. यदि किसी वस्तु के वेग को दूना कर दें तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी

(a) समान
(b) दोगुनी
(c) चौगुनी
(d) आठ गुनी

(c) चौगुनी


Q6. अभिकेन्द्रीय त्वरण होता है

(a) वृत्तीय पथ के केन्द्र से दूर
(b) वृत्तीय पथ के केन्द्राभिमुख
(c) वृत्तीय पथ के परिवृत की ओर
(d) वृत्त के पक्ष की पंज्या की ओर

(b) वृत्तीय पथ के केन्द्राभिमुख


Q7. 50 कूलॉम के एक आवेश से वायु में 0.25 मीटर की दूरी पर विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता होगी

(a) 7.2 x 109 न्यूटन/कूलॉम
(b) 7.2 x 1012 न्यूटन/कूलॉम
(c) 2.7 x 1011 न्यूटन/कूलॉम
(d) 3.6 x 1012 न्यूटन/कूलॉम


Q8. उष्मीय न्यूट्रॉन (Thermal Neutrons) वे होते हैं, जो

(a) आस-पास के अणुओं के समान ही गतिज ऊर्जाएँ होती हैं
(b) स्थिर होते हैं
(c) उच्च वेग से चलते हैं
(d) अति उच्च ताप पर होते हैं

(a) आस-पास के अणुओं के समान ही गतिज ऊर्जाएँ होती हैं


Q9. एक विद्युत् हीटर पर 550 वाट अंकित है। इससे 8 घण्टे काम लेने पर 0.20 रुपए प्रति यूनिट की दर से कितना खर्च आएगा ?

(a) 0.58 रुपए
(b) 0.88 रुपए
(c) 8.80 रुपए
(d) 88.0 रुपए

(b) 0.88 रुपए


Polytechnic Entrance Exam – 2022 Question Paper 

Q10. रेडियो एक्टिव पदार्थ से उत्सर्जित β-कण है

(a) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें
(b) नाभिक से उत्सर्जित आवेशित कण
(c) उदासीन कण
(d) नाभिक के परित: घूमने वाले इलेक्ट्रॉन

(b) नाभिक से उत्सर्जित आवेशित कण


Q11. जब किसी चुम्बक का उत्तरी ध्रुव शीघ्रता से कुण्डली की ओर लाया जाता है, तो कुण्डली के पास वाले सिरे से देखने पर प्रेरित धारा की दिशा होगी

(a) वामावर्त
(b) दक्षिणावर्त
(c) प्रत्यावर्ती
(d) धारा प्रेरित ही नहीं होती

(a) वामावर्त


Q12. हाइड्रोजन परमाणु के निम्नतम ऊर्जा स्तर में इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग होता है

(a) h/π
(b) h/2π
(c) 2π/h
(d) 2h


Q13. ध्वनि ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदलता है

(a) लाउडस्पीकर
(b) विद्युत् मोटर
(c) ट्रान्सफॉर्मर
(d) माइक्रोफोन

(d) माइक्रोफोन


Q14. पृथ्वी तल पर क्षैतिज चुम्बकीय क्षेत्र वाले बिन्दुओं को मिलानेवाली रेखा को कहते हैं

(a) चुम्बकीय रेखा
(b) चुम्बकीय निरक्ष
(c) चुम्बकीय अक्ष
(d) चुम्बकीय दिक्पात रेखा

(d) चुम्बकीय दिक्पात रेखा


Q15. मोटर चालक पीछे देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग करता है ?

(a) युग्म
(b) अवतल
(c) उत्तल
(d) समतल

(c) उत्तल


Q16. स्थायी चुम्बक बनाया जाता है

(a) नर्म लोहे का
(b) पीतल का
(c) फौलाद का
(d) निकेल का

(c) फौलाद का


Q17. दर्पण से बने प्रतिबिम्ब का आवर्धन +1 है, तो दर्पण है

(a) उत्तल
(b) समतल
(c) अवतल
(d) कोई भी दर्पण हो सकता है

(b) समतल


Q18. दो बिन्दु आवेशों के बीच की दूरी को आधा करने पर उनके बीच कार्य करने वाला बल हो जाएगा

(a) 4 गुना
(b) 3 गुना
(c) 5 गुना
(d) 2 गुना

(a) 4 गुना


Q19. समुद्र में हिमखण्ड का अधिकांश भाग जल के अन्दर रहता है, क्योंकि समुद्री जल की अपेक्षा बर्फ का आपेक्षिक घनत्व है

(a) समान
(b) बहुत कम
(c) बहुत अधिक
(d) थोड़ा ही कम

(d) थोड़ा ही कम


Bihar polytechnic 2022 v.v.i question

Q20. इलेक्ट्रो फोरस को आवेशित करने पर उससे जो विद्यत ली जाती है. वह निम्नलिखित से प्राप्त होती है

(a) सोल से
(b) आबनूस की प्लेट से
(c) बिल्ली की खाल से
(d) धातु की प्लेट से

(d) धातु की प्लेट से


Q21. किसी वस्तु का भार 25 ग्राम है। यदि उसे पानी में रखकर पूरा डुबोते हैं, तो उस पर 30 ग्राम का उत्क्षेप लगता है। यदि वस्तु को पानी में छोड़ दिया जाए तो वह

(a) स्थिर रहेगी
(b) ऊपर उठेगी
(c) द्रव में और नीचे जाएगी
(d) कहीं भी ठहर जाएगी

(b) ऊपर उठेगी


Q22. जब श्वेत प्रकाश को प्रिज्म में होकर गुजारा जाता है, तो प्रिज्म के आधार की तरफ होता है

(a) लाल रंग
(b) पीला रंग
(c) बैंगनी रंग
(d) लाल अथवा बैंगनी रंग

(c) बैंगनी रंग


Q23. बैरोमीटर में पारा लिए जाने का क्या कारण है ?

(a) कम वाष्प दाब
(b) अधिक वाष्प दाब
(c) आसानी से मिलता है
(d) सस्ता होता है।

(a) कम वाष्प दाब


Q24. एक निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति 15 सेमी. दूर स्थित पुस्तक को स्पष्टतः पढ़ सकता है, पुस्तक को 25 सेमी. दूर रखकर पढ़ने के लिए चश्मे के लेन्स की फोकस दूरी व प्रकृति होनी चाहिए

(a) – 37.5 सेमी, अवतल लेन्स
(b) + 25 सेमी., उत्तल लेन्स
(c) + 37.5 सेमी, उत्तल लेन्स
(d) – 25 सेमी., अवतल लेन्स

(a) – 37.5 सेमी, अवतल लेन्स


Q25. किती द्रव में किस बिन्दु पर दाब निर्भर होता है ?

(a) द्रव के द्रव्यमान पर
(b) द्रव के आयतन पर
(c) द्रव की गहराई पर
(d) बर्तन की धातु पर

(c) द्रव की गहराई पर


Q26. यदि कोई वस्तु अपने ऊपर पड़ने वाले सम्पूर्ण प्रकाश को अवशोषित कर ले, तो उसका रंग कैसा दिखाई पड़ेगा ?

(a) काला
(b) लाल
(c) सफेद
(d) हरा

(a) काला


Q27. सूर्य से पृथ्वी पर पहुँचने वाली किरण पुँज होती है

(a) अपसारी किरण पुँज:
(b) विसरित किरण पुँज
(c) अभिसारी किरण पुँज
(d) समान्तर किरण पुँज

(d) समान्तर किरण पुँज


Q28. 10 सेमी. वक्रता त्रिज्या के उत्तल दर्पण के सामने 15 सेमी. की दूरी __पर वस्तु रखी है, प्रतिबिम्ब का आवर्धन होगा

(a) +1/4
(b) -1/4
(c) +4
(d) – 4

(a) +1/4


Q29. टेबल लैम्पों के शेड में प्रयुक्त होनेवाला दर्पण है

(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) उभयोत्तल
(d) समतल

(a) अवतल


Bihar Polytechnic Entrance Exam Physics Model Paper

Q30. प्राथमिक रंग है

(a) लाल, पीला तथा हरा
(b) लाल, नीला तथा हरा
(c) पीला, बैंगनी तथा हरा
(d) नीला, पीला तथा बैंगनी

(b) लाल, नीला तथा हरा


1. Bihar Polytechnic Physics ( भौतिक विज्ञान ) Model Paper 2022 | बिहार पॉलिटेक्निक क्वेश्चन पेपर इन हिंदी 2022 SET- 1
2. Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022 Question Paper | ( भौतिक विज्ञान ) SET – 2
3. Bihar Polytechnic ( भौतिक विज्ञान )Model Question Paper PDF Download 2022 SET – 3
4. Polytechnic Entrance Exam 2022 Physics Objective Question Paper SET – 4
5. Polytechnic Physics ( भौतिक विज्ञान ) Question in hindi 2022 SET 6
6. बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 का क्वेश्चन आंसर SET – 5
7. Bihar Polytechnic Previous Year Question Paper | Bihar polytechnic ka model paper 2022
8. Bihar Polytechnic Physics V.V.I Model Paper 2022 | Bihar Polytechnic Entrance Exam – 2022
9. बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा – 2022 Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022
10. बिहार पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 – Bihar Paramedical Objective Question 2022
Download PDF
You might also like