Bihar Board Hindi ( प्रेम आयनि श्री राधिका ) Ka Objective Question 2023 || Matric Board Exam 2023

Download PDF

[ Hindi Class 10 Objective & Subjective Question Answer 2023 ] :नमस्कार दोस्तों आपको इस नए पोस्ट में कक्षा 10 हिंदी गोधूलि भाग 2 का काव्य खंड का Bihar Board Hindi ( प्रेम आयनि श्री राधिका ) ka objective question आंसर दिया गया है। अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपके लिए Matric Board exam 2023 Hindi Model Paper भी मिल जाएगा।

Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साथ ही साथ अगर आप मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए अगर आप हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट Class 10th Hindi Online MCQ test 2023 भी देना चाहते हैं, तो यहां पर 20 प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट भी मिल जाएगा जिससे आप ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी तैयारी के लेवल को भी चेक कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं इसलिए ऑनलाइन टेस्ट को भी जरूर दें।

Class 10th hindi premayani shree radhika objective


[ 1 ] “इन मुसलमान हरिजन पै, कोटिन हिन्दू वारिये’ यह किस कवि के लिए कहा गया है ?

(A) कबीरदास
(B) मलिक मुहम्मद जायसी
(C) रहीम
(D) रसखान

 Answer ⇒ D

[ 2 ] रसखान द्वारा रचित ग्रंथ है-

(A) वाटिका
(B) प्रेमवाटिका
(C) आनंद वाटिका
(D) रस वाटिका

 Answer ⇒  B

[ 3 ] रसखान का रचनाकाल था-

(A) जहाँगीर का राज्यकाल
(B) अकबर का राज्यकाल
(C) बाबर का राज्यकाल
(D) औरंगजेब का राज्यकाल

 Answer ⇒ A

[ 4 ] रसखान के ईष्ट थे।

(A) भगवान श्रीराम
(B) भगवान शिव
(C) भगवान श्रीकृष्ण
(D) भगवान विष्णु

 Answer ⇒ C

[ 5 ] ‘सुजान रसखान’ के रचनाकार हैं-

(A) घनानंद
(B) रसखान
(C) प्रेमघन
(D) अज्ञेय

 Answer ⇒ B

[ 6 ] रसखान को गोस्वामी बिट्ठलनाथ ने किस मार्ग में दीक्षा दी।

(A) प्रेम मार्ग में
(B) भक्ति मार्ग में
(C) पुष्टि मार्ग में
(D) संतमार्ग में

 Answer ⇒ C

[ 7 ] रसखान किस प्रकार की रचना में सिद्ध थे?

(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) कवित्त
(D) सवैया छंद

 Answer ⇒ D

[ 8 ] ‘रसखान ने अपनी रचना में माली-मालिन किन्हें कहा है ?

(A) भक्तों को
(B) वाटिका की रक्षा करनेवालों को
(C) गोप-गोपियों को
(D) श्रीकृष्ण एवं राधा को

 Answer ⇒ D

[ 9 ] ‘तडाग’ का शब्दार्थ है-

(A) वाटिका
(B) फटकार
(C) तालाब
(D) नदी

 Answer ⇒ D

Bihar Board Hindi ( प्रेम आयनि श्री राधिका ) ka objective question answer class 10th 2023

[ 10 ] ‘कलधौत का पर्याय है

(A) इन्द्र
(B) कलाधर
(C) कालदूत
(D) काला कलटा

 Answer ⇒ A

[ 11 ] सेवैये में रसखान की कैसी आकांक्षा पकेट है?

(A) मुक्ति की
(B) भगवत्-प्राप्ति की
(C) ब्रजभूमि निवास की
(D) स्वर्ग-प्राप्ति की

 Answer ⇒ C

[ 12 ] रसखान ने चितचोर किसे कहा है ?

(A) गोपियों को
(B) कृष्णभक्तों को
(C) ग्वाल-बाल को
(D) श्रीकृष्ण को

 Answer ⇒ D

[ 13 ] ‘लकुटी’ का अर्थ है–

(A) मुरली
(B) माखन
(C) छोटी लाठी
(D) लट्टू

 Answer ⇒ C

[ 14 ] कवि रसखान ने प्रेम-बरन किसे कहाँ है ?

(A) नंद बाबाको
(B) यशोदा मैया को
(C) गोपियों को
(D) श्रीकृष्ण को

 Answer ⇒ D

[ 15 ] ‘नंदनंद’ किसे कहा गया है?

(A) नंद बाबा को
(B) बलराम को
(C) श्रीकृष्ण को
(D) ग्वाल-बालकों को

 Answer ⇒ C

[ 16 ] ‘अयनि’ का अर्थ है

(A) आँख
(B) प्रेम
(C) सखी
(D) खजाना

 Answer ⇒ D

[ 17 ] ‘प्रेम-वाटिका’ किस प्रकार की रचना है ?

(A) भक्ति संबंधी
(B) प्रेम-निरूपण संबंधी
(C) आत्मज्ञान संबंधी
(D) निराकार-ब्रह्म संबंधी

 Answer ⇒ B

[ 18 ] ‘सुजान रसखान’ किस प्रकार की रचना है?

(A) सुजान संबंधी
(B) प्रेम-निरूपण संबंधी
(C) सगुण-भक्ति संबंधी
(D) कृष्ण की भक्ति संबंधी

 Answer ⇒ D

[ 19 ] केवि रसखान ने अपने दोहे में बेमन’ किसे कहा है ?

(A) श्रीकृष्ण को
(B) ग्वाल बालों को
(C) यशोदा को
(D) भक्त के रूप में स्वयं को

 Answer ⇒ D

class 10th hindi premayani shree radhika objective 2023

[ 20 ] कौन-सी कृति रसखान की नहीं है ?

(A) प्रेम-फुलवारी
(B) प्रेम वाटिका
(C) अष्टधाम
(D) सुजान रसखान

 Answer ⇒ A

[ 21 ] किसने कहा था-‘इन मुसलमान हरिजनन पै कोटि हिन्दू वारिये?

(A) निराला
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) रामविलास शर्मा
(D) रामचन्द्र शुक्ल

 Answer ⇒ B

[ 22 ] “मनमानिक’ में कौन-सा अलंकार है?

(A) उपमा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) रूपक
(D) श्लेष

 Answer ⇒ C

[ 23 ] रसखान को किसने दीक्षा दी?

(A) वल्लभाचार्य
(B) गोकुलनाथ
(C) गोस्वामी विट्ठलनाथ
(D) गोरखनाथ

 Answer ⇒ C

[ 24 ] रसखान’ किस काल के कवि हैं?

(A) आदिकाल
(B) रीतिकाल
(C) आधुनिककाल
(D) भक्तिकाल

 Answer ⇒ C

[ 25 ] प्रेम अयनि श्री राधिका’ में कितने दोहे संकलित हैं?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

 Answer ⇒ C

[ 26 ] “करील के कुंजन ऊपर वारौं’ के अन्तर्गत कितने सवैया संकलित है।

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

 Answer ⇒ A

[ 27 ] ‘मालिन-माली’ किसे कहा गया है ?

(A) राधा-कृष्ण
(B) सीता-राम
(C) पार्वती-शिव
(D) लक्ष्मी-विष्णु

 Answer ⇒ A

[ 28 ] इस पाठ में ‘चितचोर’ किसे कहा गया है ?

(A) राधा को
(B) श्रीकृष्ण को
(C) रसखान को
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र को

 Answer ⇒ B

[ 29 ] रसखान हिन्दी के लोकप्रिय कचि है।

(A) सामाजिक
(B) धार्मिक
(C) व्यंग्यात्मक
(D) जातीय

 Answer ⇒ D

Hindi chapter 2 prem ayani shree radhika ka objective question

[ 30 ] स्वामी विवनाथ ने रसखान को कहाँ दीक्षा दी?

(A) वाटिका में
(B) झोपड़ी में
(C) पुष्टिमार्ग में
(D) गुफा में

 Answer ⇒ C

[ 31 ] रसखान ने श्रीकृष्ण का लीलागान किसमें किया है?

(A) सवैयों में
(B) सोरठों में
(C) पदों में
(D) इन सभी में

 Answer ⇒ A

[ 32 ] आधुनिक काल के साहित्यकार हैं |

(A) रसखान
(B) रैदास
(C) विट्ठलनाथ
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

 Answer ⇒ D

[ 33 ] ‘प्रेम-वरने’ का अर्थ है-

(A) प्रेम का वर्णन करना
(B) प्रेम के रंग
(C) प्रेम की पूजा करना
(D) प्रेम का अंधा होना

 Answer ⇒ B

[ 34 ] “माली-मालिन कौन-सा समास है ?

(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व

 Answer ⇒ D

Matric Board Exam 2023 Hindi Online MCQ Test

 S.N  गोधूलि भाग 2 ( गद्य खण्ड ) Online Test
पाठ – 1 श्रम विभाजन और जाति प्रथा Online Test 
पाठ – 2 विष के दाँत Online Test 
पाठ – 3 भारत से हम क्या सीखें Online Test 
पाठ – 4 नाखून क्यों बढ़ते हैं Online Test 
पाठ – 5 नागरी लिपि
पाठ – 6 बहादुरOnline Test 
पाठ – 7 परंपरा का मूल्यांकन Online Test 
पाठ – 8 जित-जित मैं निरखत हूँ Online Test 
पाठ – 9 आविन्यों Online Test 
पाठ – 10 मछली Online Test 
पाठ – 11 नौबतखाने में इबादतOnline Test 
पाठ – 12 शिक्षा और संस्कृतिOnline Test 

Matric Board Exam 2023 Question Answer 

 S.N  Matric Exam 2023 Bihar Board 
1. class 10th objective bihar board
2. क्लास 10th सामाजिक विज्ञान
3. क्लास 10th विज्ञान
4. क्लास 10th हिंदी
5. क्लास 10th संस्कृत
6. क्लास 10th गणित
7. क्लास 10th इंग्लिश

Download PDF
You might also like