Class 12 Geography ( मानव विकास ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कक्षा 12 बिहार बोर्ड 2023

Download PDF

हेलो दोस्तों यहाँ कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए भूगोल का Class 12 Geography ( मानव विकास ) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कक्षा 12 बिहार बोर्ड है जो आपकी परीक्षा में पूछा जा सकता है यदि आप इंटरनेट पर भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न को खोज कर रहे हैं तो आपको यहां कक्षा 12वीं का भूगोल का महत्वपूर्ण प्रश्न मिल जाएगा। 12th class Geography objective question answer pdf download


12th class Geography objective question answer pdf download

Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[ 1 ] मानव विकास सूचकांक में विश्व केनिम्नलिखित देशों में से किसकी कोटि उच्चतम है?

(A) नॉर्वे
(B) आस्ट्रेलिया
(C) नीदरलैंड
(D) स्विट्जरलैंड

Answer ⇒ A

[ 2 ] डॉ० महबूब-उल-हक मूल निवासी थे

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) इराक

Answer ⇒ B

[ 3 ] इनमें से कौन मानव विकास का स्तम्भ है?

(A) समता
(B) सतत पोषणीयता
(C) उत्पादकता
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

[ 4 ] इनमें कौन एक मध्यकालीन नगर है?

(A) आगरा
(B) पटना
(C) चंडीगढ़
(D) सूरत

Answer ⇒ A

[ 5 ] मानव विकास सूचकांक (2005) के संदर्भमें विश्व के देशों में भारत की निम्नलिखितमें से कौन-सी कोटि थी?

(A) 126
(B) 128
(C) 127
(D) 129

Answer ⇒ C

[ 6 ] विकासशील देशों की जनसंख्या केसामाजिक ढाँचे के विकास एवं आवश्यकताओं की पूर्ति में कौन-से प्रकार के संसाधन   सहायक हैं?

(A) वित्तीय
(B) मानवीय
(C) प्राकृतिक
(D) सामाजिक

Answer ⇒ C

[ 7 ] निम्नलिखित में कौन-सा देश विकासशील

(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) नाइजीरिया
(D) आस्ट्रेलिया

Answer ⇒ C

[ 8 ] निम्नलिखित में कौन मानव विकास केमूलभूत क्षेत्र हैं?

(A) स्वास्थ्य
(B) संसाधन
(C) शिक्षा
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ D

[ 9 ] निम्नलिखित में कौन मानव विकास कास्तंभ नहीं है?

(A) समानता
(B) सततता
(C) उत्पादकता
(D) जनसंख्या

Answer ⇒ D

Geography 12th class objective question answer 2023

[ 10 ] 2005 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व केकितने देशों में मानव विकास का स्तर (HDI > 0 ]8) है?

(A) 32
(B) 88
(C) 57
(D) 10

Answer ⇒ C

[ 11 ] निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानवविकास वाला नहीं है?

(A) नार्वे
(B) अर्जेंटाइना
(C) जापान
(D) मिस्र

Answer ⇒ D

[ 12 ] निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास —– सूचकांक का निर्धारण किया है?

(A) रैटजेल
(B) डॉ० महबूब-उल-हक
(C) ई० सी० सेम्पुल
(D) प्रो० अमर्त्य सेन

Answer ⇒ B

[ 13 ] निम्नलिखित में से कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है?

(A) आकार में वृद्धि
(B) गुण में साधारण परिवर्तन
(C) आकार में स्थिरता
(D) गुण में धनात्मक परिवर्तन

Answer ⇒ D

[ 14 ] भारत में वर्ग-1 के शहर/नगर की जनसंख्या होती है 

(A) 1 लाख से अधिक
(B) 10 लाख से अधिक
(C) 20 लाख से कम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 15 ] इनमें से कौन विद्वान मानव विकास सूचकांक · से संबंधित हैं?

(A) अमर्त्य सेन
(B) एलेन सी० सेम्पुल
(C) हम्बोल्ट
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ A

[ 16 ] सड़क किस भूमि उपयोग वर्ग में आती है।

(A) गैर-कृषिगत भूमि
(B) वन भूमि
(C) बंजर भूमि
(D) परती भूमि

Answer ⇒ A

[ 17 ] निम्नलिखित में कौन पूर्व मध्य रेलवे मंडलका मुख्यालय है?

(A) गोरखपुर
(B) इलाहाबाद
(C) भुवनेश्वर
(D) हाजीपुर

Answer ⇒ D

[ 18 ] निम्नलिखित राज्यों में किसमें विजयनगरलौह-इस्पात केंद्र अवस्थि है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) छत्तीसगढ़

Answer ⇒ C

[ 19 ] बोकारो इस्पात केंद्र किस राज्य में स्थित

(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखण्ड
(D) ओडिशा

Answer ⇒ C

 बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल मानव विकास ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023

[ 20 ] झरिया कोयला क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?

(A) ओडिशा
(B) आंध्रप्रदेश
(C) बिहार
(D) झारखंड

Answer ⇒ D

[ 21 ] जमशेदपुर किस प्रकार का नगर है?

(A) औद्योगिक
(B) खनन
(C) पर्यटन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[ 22 ] निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नरोरा नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र से संबंधित है?

(A) तमिलनाडु
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

Answer ⇒ B

[ 23 ] कौन-सा शहर ‘तमिलनाडु का मैनचेस्टर’ कहलाता है?

(A) कोयंबटूर
(B) चेन्नई
(C) सलेम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

geography class 12th objective question paper Bihar board

S.N PART – A   ( पुरातत्व एवं प्राचीन भारत )
1. प्रारंभिक नगरों की कहानी हड़प्पा सभ्यता का पुरातत्व
2. मौर्य काल से गुप्त काल तक का राजनीति एवं आर्थिक इतिहास
3. सामाजिक इतिहास : भारत के विशेष संदर्भ में
4. बौद्ध धर्म एवं साँची स्तूप के विशेष संदर्भ में प्राचीन भारतीय धर्मो का इतिहास

 

S.N PART – B  ( मध्यकालीन भारत )
5. आईन – ए – अकबरी : कृषि संबंध
6. मुगल दरबार : इतिवृत द्वारा इतिहास का पूर्ण निर्माण
7. नूतन स्थापत्य कला – हम्पी
8. धार्मिक इतिहास : भक्ति सूफी परंपरा
9. विदेशी यात्रियों के विवरणों के अनुसार मध्यकालीन समाज

 

S.N PART – C ( आधुनिक भारत )
10. उपनिवेशवाद एवं ग्रामीण समाज
11. 1857 के आंदोलन का प्रतिनिधित्व
12. नगरीकरण नगर योजना तथा स्थापत्य
13. महात्मा गांधी समकालीन दृष्टि से
14. भारत का विभाजन एवं अलिखित स्रोतों से अध्ययन
15. भारतीय संविधान का निर्माण
Download PDF
You might also like