Bihar Paramedical Model Paper 2023 | Bihar Paramedical Question | Bihar Paramedical Question Bank

Download PDF

यहां पर बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर दे दिया गया है। अगर आप अभी तक बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छे से नहीं किए हैं,bihar para medical model paper pdf download तो इस पोस्ट के माध्यम से आप बिहार पारा मेडिकल की तैयारी सही से कर सकते हैं, तो दोस्तों इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर देखें और अपने दोस्तों में शेयर करें।

Paramedical Practice Set – 2

Bihar Para Medical Entrance Exam Model Paper

Join For Official Model Paper 2024 & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

[ 1 ] β-गेलेक्टोसाइडेज किस पोषक तत्व के विघटन में मदद करता है ?

(A) माल्टेज
(B) लैक्टेज
(C) एमाइलेज
(D) रेनिन वर्णक

(B) लैक्टेज


[ 2 ] मेलानिन किस अमीनो अम्ल से बनता है।

(A) ट्रिप्टोफेन
(B) प्रोलीन
(C) ग्लाइसीन
(D) टायरोसीन

(D) टायरोसीन


[ 3 ] नाइट्रोजन स्थिरीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला तत्व है

(A) मोलिब्डेनम (Mo)
(B) मैंगनीज (Mn)
(C) कॉपर (Cu)
(D) जिंक (Zn)

(A) मोलिब्डेनम (Mo)


[ 4 ] मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचक एन्जाइम नहीं है ?

(A) ट्रिप्सिन
(B) गैस्ट्रिक
(C) टायलिन
(D) पेप्सिन

(B) गैस्ट्रिक


[ 5 ] भोजन विषाक्तन (Food Poisoning) का कारण

(A) बोटुलिज्म
(B) मोर्बिलो वायरस
(C) एन्ट अमीबा
(D) एकेरस स्केबीज

(A) बोटुलिज्म


[ 6 ] वह पादप जिसमें बीज होते हैं, परन्तु फूल और फल नहीं होते हैं

(A) मॉस
(B) फर्न
(C) पाइनस
(D) शैवाल

(C) पाइनस


[ 7 ] निम्न में से किसमें क्लोरोक्रूओरिन वर्णक पाया जाता है ?

(A) एनीलिडा
(B) इनसेक्टा
(C) इकाइनोडर्मेटा
(D) निम्न श्रेणी कॉर्डेटा

(A) एनीलिडा


[ 8 ] किस प्रकार के पौधों की पत्तियों में समानांतर ङ्केशिराविन्यास रहता है ?

(A) फर्न
(B) एकबीजपत्री
(C) द्विबीजपत्री
(D) जिम्नोस्पर्म

(B) एकबीजपत्री


[ 9 ] चावल का एक दाना उदाहरण है

(A) डाइकॉटिलीडन्स का
(B) मोनोकॉटिलीडन्स का
(C) जिम्नोस्पर्म का
(D) इनमें से सभी का

(B) मोनोकॉटिलीडन्स का


Bihar paramedical entrance exam question PDF download

[ 10 ] कौन-सी वस्तु समूह के अनुसार विषम है ?

(A) सेल्युलोज
(B) प्राकृतिक गैस
(C) प्रोटीन
(D) गलूकोज

(B) प्राकृतिक गैस


[ 11 ] कौन-सा तत्व पिग आयरन (कच्चा लोहा) में अधिक मात्रा में अशुद्धि के रूप में उपस्थित रहता है ?

(A) C
(B) P
(C) Sie
(D) Mn

(A) C


[ 12 ] लेन्थेनाइड तथा एक्टेनाइड ग्रुप में कुल कितने तत्व हैं?

(A) 27
(B) 14
(C) 28
(D) 30

(C) 28


[ 13 ] एक रेसिंग कार का एकसमान त्वरण 4 ms-2 है। गति प्रारंभ करने के बाद 10 s में वह कितनी दूरी तय करेगी ?

(A) 350 m
(B) 300 m
(C) 200 m
(D) 500 m

(C) 200 m


[ 14 ] प्रकाश के किसी रंग का तरंगदैर्घ्य 5800 A है। इसे नैनोमीटर में व्यक्त करें।

(A) 930 nm
(B) 370 nm
(C) 640 nm
(D) 580 nm

(D) 580 nm


[ 15 ] कोई तारा पृथ्वी से 5 प्रकाश-वर्ष दूर है। उसकी दूरी का परिकलन किलोमीटर में करें। प्रकाश का वेग 3 x 108 m/s है।

(A) 1 x 1013 किमी.
(B) 5.0 x 1010 किमी.
(C) 2.5 x 1011 किमी.
(D) 4.73 x 1013 किमी.

(D) 4.73 x 1013 किमी.


[ 16 ] आतिशबाजी में चटक लाल रंग निम्न की उपस्थिति के कारण होता है

(A) सोडियम
(B) बेरियम
(C) मैग्नीशियम
(D) स्ट्रांशियम

(D) स्ट्रांशियम


[ 17 ] दियासलाई में प्रयुक्त होता है

(A) लाल फॉस्फोरस
(B) सफेद फॉस्फोरस
(C) सोडियम
(D) पोटैशियम

(A) लाल फॉस्फोरस


[ 18 ] लार में पाया जाने वाला एन्जाइम, जो कि स्टार्च को ग्लूकोज में परिवर्तित करता है

(A) फाइएलिम
(B) जाइमेस
(C) लाइपेस
(D) इरेप्सिन

(A) फाइएलिम


[ 19 ] कार्बनिक यौगिक के सूक्ष्म जीवों द्वारा धीरे-धीरे अपघटित होने वाली क्रिया को कहते हैं

(A) क्लोरीनीकरण
(B) बहुलीकरण
(C) पाश्चुरीकरण
(D) किण्वन

(D) किण्वन


Bihar Para Medical Model Paper 2023

[ 20 ] कार व मोटरों में प्रयोग किया जाने वाला पेट्रोल निम्न का मिश्रण होता है

(A) हाइड्रोकार्बन
(B) एल्कोहॉल व ईथर
(C) हाइड्रोकार्बन व ईथर
(D) सभी सत्य हैं

(A) हाइड्रोकार्बन


bihar paramedical model paper 2020

[ 21 ] पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ है

(A) न्यूटेन
(B) टेटा एथिल लेड
(C) नाइट्रोटॉल्वीन
(D) डी. डी. टी.

(B) टेटा एथिल लेड


[ 22 ] प्रोटीन मानव शरीर में निम्न एन्जाइम की उपस्थिति में एमिनो अम्ल अपघटित होते हैं

(A) जाइमेस
(B) फाइएलिम
(C) पेप्सीन
(D) इनवेंज

(C) पेप्सीन


[ 23 ] परमाणु भार की इकाई है :-

(A) ग्राम
(B) पाउण्ड
(C) माइक्रोमिलीग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) ग्राम


[ 24 ] दवा बनाने के काम आता है

(A) बेन्जोइक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) पिक्रिक अम्ल
(D) अम्लराज

(A) बेन्जोइक अम्ल


[ 25 ] क्षारीय विलयन का pH होता है

(A)7
(B) 7 से कम
(C) 7 से अधिक
(D) निश्चित नहीं

(C) 7 से अधिक


[ 26 ] पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत का प्रधानमंत्री कौन बने थे ?

(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) मोरारजी देसाई
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जाकिर हुसैन

(A) लाल बहादुर शास्त्री


[ 27 ] तेल का एक टिन – भरा हुआ है, उसमें से 6 बोतल तेल निकाल लिया गया और 4 बोतल तेल डाल दिया गया। अब वह टिन – भरा हुआ था । उस टिन में कितनी बोतल तेल समा सकता है।

(A) 20
(B) 35
(C) 80
(D) 45

(C) 80


[ 28 ] भारत के किस प्रांत में कोरोना वाइरस का प्रथम रोगी पाया गया ?

(A) केरल
(B) तेलंगाना
(C) तमिलनाडु
(D) गोवा

(A) केरल


[ 29 ] 13 कुर्सियों और 5 मेजों का क्रय मूल्य 8280 रु. है। यदि एक मेज का औसत क्रय मूल्य 1227 रु. है, तो एक कुर्सी का औसत मूल्य ज्ञात करें।

(A) 175 रु.
(B) 125 रु.
(C) 155 रु.
(D) 165 रु.

(D) 165 रु.


[ 30 ] टीना और मुनीम की आयु का वर्तमान अनुपात 9 : 10 है। दस वर्ष पूर्व उनकी आयु का अनुपात 4 : 5 था। मुनीम की वर्तमान आयु ज्ञात करें।

(A) 20 वर्ष
(B) 23 वर्ष
(C) 17 वर्ष
(D) 10 वर्ष

(A) 20 वर्ष


बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का मॉडल पेपर 2023

 भौतिक विज्ञान PHYSICS QUESTION 2023
Bihar Para Medical Model Paper Physics Important Question set- 1 
 Physics Important Question set- 2
Bihar Para Medical Model Paper Physics Important Question set- 3
 Physics Important Question set- 4
 Physics Important Question set- 5
 Physics Important Question set- 6
 Physics Important Question set- 7
 Physics Important Question set- 8
 Physics Important Question set- 9
 Physics Important Question set- 10
 Physics Important Question set- 11
 Physics Important Question set- 12
 Physics Important Question set- 13
 Physics Important Question set- 14
 Physics Important Question set- 15
Download PDF
You might also like