Bihar Paramedical Entrance :- यहां पर बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर दे दिया गया है। बिहार पारा मेडिकल मॉडल पेपर पीडीएफ डाउनलोड अगर आप अभी तक बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छे से नहीं किए हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से आप बिहार पारा मेडिकल की तैयारी सही से कर सकते हैं, तो दोस्तों इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर देखें और अपने दोस्तों में शेयर करें। Bihar Paramedical Entrance ka Question Paper 2023
Paramedical Practice Set – 1 |
Paramedical Exam 2023 v.v.i question Paper
1. चरने वाले पशुओं के चारे में सैलुलोज
(A) नहीं पच पाता है
(B) थोड़ी मात्रा में पचता है
(C) पशु द्वारा पचते हैं
(D) आन्त्र के जीवाणु द्वारा पचते हैं
(D) आन्त्र के जीवाणु द्वारा पचते हैं
2. वह गैस जो वायुमंडलीय प्रदूषक मानी जाती है
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) ओजोन
(D) नाइट्रोजन
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
3. ‘इन्सुलिन’ की खोज किसने की थी?
(A) लाइनक
(B) बेंटिंग एवं बैस्ट
(C) जेनर
(D) बेक्समैन
(B) बेंटिंग एवं बैस्ट
4. भारत में विषैले सांपों की कुल प्रतिशत संख्या है
(A) 35%
(B) 60%
(C) 75%
(D) 80%
(A) 35%
5. ‘अफ्लाटॉक्सिन’ (Aflatoxin) क्या है ?
(A) कवक द्वारा उत्पन्न विष
(B) एन्टीबायोटिक
(C) सांप का विष
(D) जीवाणु द्वारा उत्पन्न विष
(A) कवक द्वारा उत्पन्न विष
6. ‘हाइड्रोपोनिक्स’ (Hydroponics) किससे सम्बन्धित है ?
(A) बिना पानी की खेती
(B) बिना खाद की खेती
(C) बिना मिट्टी की खेती
(D) बिना बीज की खेती
(C) बिना मिट्टी की खेती
7. सामान्य पुरुष का रक्त दाब होता है
(A) 120/80
(B) 100/150
(C) 80/120
(D) 120/150
(A) 120/80
8. निम्नलिखित में से सही युग्म कौन-सा है ?
(A) मलेरिया-एस्पिरिन
(B) कालाजार-क्लोरोमाइसिटीन
(C) एड्स-ए, जेड, टी (A.Z.T)
(D) फाइलेरिया-पेनीसीलिन
(C) एड्स-ए, जेड, टी (A.Z.T)
9. केले में एक विशेष पुष्पक्रम होता है—
(A) स्पेडिक्स
(B) हाइपोथोडियम
(C) कोरिम्ब
(D) पेनिकिल
(A) स्पेडिक्स
Bihar Para Medical Objective Question Answer 2023
10. ‘मार्निंग ग्लोरी’ (Morning glory) किस पौधे —– का नाम है
(A) चंदन ,
(B) यूफॉर्बिया
(C) ट्राइडेक्स
(D) इपोमिया परपुरिया
(D) इपोमिया परपुरिया
11. 8 cm भुजा वाले घन की एक सतह पर 16 N का प्रणोद आरोपित किया जाता है। इस सतह पर आरोपित दाब की गणना करें।
(A) 1000 Nm-2
(B) 1500 Nm-2
(C) 2500 Nm-2
(D) 1800 Nm-2
(C)
12. चाँदी का आपेक्षिक घनत्व 10.8 है। पानी का घनत्व 103 kg m-3 है। SI मात्रक में चाँदी का घनत्व क्या होगा?
(A) 10.8 x 103 kgm-3
(B) 8.5 x 103 kgm-3
(C) 5 x 102 kgm-3
(D) 4.8 x 102 kgm-3
(A)
13. एक कमरे की विमाएँ 6m x 5m x 4m हैं। इस कमरे में उपस्थित वायु का द्रव्यमान ज्ञात करें यदि वायु का घनत्व 1.26 kg m-3 है।
(A) 151.2 kg
(B) 125.3 kg
(C) 25 kg
(D) 136 kg
(A) 151.2 kg
14. एक शिकारी के पास एक मशीनगन है, जो 40g की गोली को 150 ms-1 के वेग से फायर करती है। एक शेर, जिसका द्रव्यमान 60 kg है, शिकारी की तरफ 12 ms-1 के वेग से झपटता है। शेर को रास्ते में ही रोकने के लिए शिकारी को प्रति सेकण्ड कितनी गोलियाँ दागनी होगी।
(A) 120
(B) 135
(C) 140
(D) 150
(A) 120
15. पारा के स्तम्भ की वह लम्बाई ज्ञात करें, जिसके द्वारा आरोपित दाब 20 cm लम्बे जल-स्तम्भ द्वारा आरोपित दाब के बराबर होगा। पारा का घनत्व = 13.6 g/cm3 ,जल का घनत्व = 1g/cm-3
(A) 1.47 x 10-2 m
(B) 1.5 x 10-4 m
(C) 2.3 x 103 m
(D) 2.6 x 10-3 m
(A)
16. सूची I (प्रकृति में प्राप्त पदार्थों) को सूची II (तत्वों) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची I सूची II
(a) हीरा (1) कैल्सियम
(b) संगमरमर (2) सिलिकॉन
(c) रेत (3) एल्युमिनियम
(d) माणिक्य (रूबी) (4) कार्बन
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 4 1 2 3
(C) 3 1 2 4
(D) 4 2 1 3
(A)
17. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक परिवर्तन प्रस्तुत करता है?
(A) पारदिक (मरकरी) ऑक्साइड की ऊष्णता
(B) आयोडीन का उदासीकरण
(C) ऐल्कोहॉल का वाष्पीभवन
(D) प्लेटेनिम तार की ऊष्णता
(A)
18. हड्डी खाद के रूप में प्रयुक्त की जाती है, क्योंकि इसमें पौधा तत्व उपलब्ध है
(A) नाइट्रोजन
(B) फॉस्फोरस
(C) सोडियम
(D) पोटैशियम
(B) फॉस्फोरस
19. निम्नलिखित युग्म में से कौन-सा साधारण टॉर्च सेल के टर्मिनलों को बनाता है ?
(A) जिंक – कार्बन
(B) कॉपर – जिंक
(C) जिंक- कैडमियम
(D) कार्बन – कॉपर
(A) जिंक – कार्बन
बिहार पारा मेडिकल सामान्य विज्ञान मॉडल पेपर 2023
20. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) बोर्डो मिक्सचर, कॉपर (II) सल्फेट और कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड का जल में मिश्रण है और इसे फफूंदनाशी के रूप में प्रयोग में लाते हैं
(B) बोरिक अम्ल, औषधि उद्योग तथा खाद्य परिरक्षक के रूप में भी प्रयुक्त होता है
(C) शुष्क बर्फ, ठोस कार्बन डाइऑक्साइड होता है
(D) हँसाने वाली गैस, नाइट्रिक ऑक्साइड है
(D)
21. स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिमनरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है ?
(A) एथेनॉल
(B) एथिलीन ग्लाइकॉल
(C) मिथेनॉल
(D) प्रोपिल ऐल्कोहॉल
(B) एथिलीन ग्लाइकॉल
22. निम्नलिखित जल स्रोतों में से किस एक के जल. की, फ्लोराइड से संदूषित होने की संभावना है ?
(A) भौम जल
(B) नदी जल
(C) ताल जल
(D) वर्षा जल
(A) भौम जल
23. सीमेंट के ग्राइन्डिंग प्रक्रम के अंतर्गत क्लिकर चूर्ण में जिप्सम मिलाने का उद्देश्य है
(A) सीमेन्ट का रंग तथा संव्युति को सुधारना
(B) एक समांग मिश्रण बनाना
(C) सैटिंग की दर को त्वरित करना
(D) सैटिंग की दर को मन्दित करना
(D) सैटिंग की दर को मन्दित करना
24. निम्न में से कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रियेक्टर में मन्दक का काम करता है ?
(A) ओजोन
(B) भारी हाइड्रोजन
(C) भारी जल
(D) हाइड्रोजन परॉक्साइड
(C) भारी जल
25. काष्ठ स्पिरिट क्या होती है ?
(A) मेथिल ऐल्कोहल
(B) एथिल ऐल्कोहल
(C) ब्यूटिल ऐल्कोहल
(D) प्रोपिल ऐल्कोहल
(A) मेथिल ऐल्कोहल
बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का मॉडल पेपर 2023