Bihar polytechnic Chemistry Model :- दोस्तों यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रसायन विज्ञान का Bihar Polytechnic Model Question Paper PDF Download दिया गया है। जो बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा Question Paper PDF Download 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, तो आप सभी लोग इस बार अगर बिहार पॉलिटेक्निक की तैयारी कर रहे हैं, तथा बिहार पॉलिटेक्निक का परीक्षा देने वाले हैं, तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। Bihar polytechnic Chemistry Model
Paramedical Practice Set – 5 |
Bihar polytechnic Chemistry model paper 2023 PDF
Q1. एक गैस, जिसका अणुभार 128 है, के विसरण की सापेक्ष दर, ऑक्सीजन की तुलना में होगी
(a) 1/2
(b) 3/1
(c) 1/3
(d) 2/1
(a) 1/2
Q2.परमाणु क्रमांक में वृद्धि के साथ तत्वों के गुणों में आवर्तता का कारण
(a) तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास में आवर्तता
(b) तत्वों के परमाणु भार में आवर्तता
(c) तत्वों के परमाणु आयतन में आवर्तता
(d) तत्वों के परमाणु क्रमांक में आवर्तता
(a) तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास में आवर्तता
Q3. एक मोल सल्फ्यूरिक अम्ल में होते हैं
(a) दो ग्राम हाइड्रोजन, एक ग्राम सल्फर और चार ग्राम ऑक्सीजन
(b) दो मोल हाइड्रोजन परमाणु एक मोल गंधक परमाणु और चार मोल ऑक्सीजन परमाणु
(c) हाइड्रोजन सल्फर तथा ऑक्साजन प्रत्येक के दो मोल
(d) हाइड्रोजन सल्फर तथा ऑक्सीजन प्रत्येक का एक-एक मोल
(b) दो मोल हाइड्रोजन परमाणु एक मोल गंधक परमाणु और चार मोल ऑक्सीजन परमाणु
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल विभिन्न परिस्थितियों में ऑक्सीकारक, अपचायक व सम्मिश्रण बनाने के गुण रखता है ?
(a) HCI
(b) HNO3
(c) H2SO4
(d) HNOS
(b) HNO3
Q5. शीशे पर खुदाई कार्य हेतु निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल सिलिका को घोलने हेतु प्रयोग किया जाता है ?
(a) H3PO4
(b) HCL
(c) HF
(d) HNO3
(c) HF
Q6. रासायनिक दृष्टि से प्राकृतिक सिल्क (रेशम) है
(a) पॉलीएस्टर
(b) प्रोटीन-बहुलक
(c) पॉलीएमाइड
(d) कार्बोहाइड्रेट बहुलक
(d) कार्बोहाइड्रेट बहुलक
Q7. एक विलयन जिसमें 0.1M हाइड्रोजन आयन उपस्थित है, का ph मान क्या होगा ?
(a) 10
(b) 1
(c) -1
(d) 100
(b) 1
Q8. सान्द्र नाइट्रिक अम्ल के सम्पर्क में आने से त्वचा पीली पड़ जाती है क्योंकि
(a) प्रोटीन जैन्थेप्रोटीन्स में परिवर्तित हो जाते हैं
(b) ऑक्सीहीमोग्लोबिन बन जाता है
(c) नाइट्रोसेल्यूलोस बन जाता है
(d) नाइट्रिक एसिड एक ऑक्सीकारक की तरह कार्य करता है
(a) प्रोटीन जैन्थेप्रोटीन्स में परिवर्तित हो जाते हैं
Q9. प्रगलन में रासायनिक क्रिया होती है
(a) गलन
(b) अपचयन
(c) परिष्करण
(d) उपचयन
(b) अपचयन
बिहार पॉलिटेक्निक क्वेश्चन पेपर इन हिंदी 2023
Q10. एक गैस 25°C ताप व 70mm Hg दाब पर 200ml आयतन घेरती है। समान ताप पर यदि दाब को 1000mm Hg तक बढ़ाया जाए तो उस गैस का आयतन कितना होगा ?
(a) 620 ml
(b) 285.7ml
(c) 900 ml
(d) 140 ml
(d) 140 ml
Q11. 5 ग्राम चूना-पत्थर को अपघटित करने के लिए कितनी सल्फ्यूरिक अम्ल की आवश्यकता होगी ?
(a) 10 ग्राम
(b) 490 ग्राम
(c) 49 ग्राम
(d) 4.9 ग्राम
(d) 4.9 ग्राम
Q12. 20.4 ग्राम सोडियम क्लोराइड को 192 मिली जल में घुलाने से बने हुए विलयन की मोलरता है-
(Na = 23.Cl = 35.5)
(a) 18.1 M
(b) 181M
(c) 1.81 M
(d) 1.42 M
(c) 1.81 M
Q13. क्रिया जो H2O2 की अम्लीय प्रकृति इंगित करती है
(a) Ba (OH)2 + H2O2 → BaO2 + 2H2O
(b) Ag2O + H2O2 – 24g + H2O + O2
(c) H2SO3 + H22O2+ H2SO4 + H2O
(d) 2K + H2O2+2KOH + l2
(a)
Q14. रेडियम की द्रव्यमान संख्या 226 है एवं परमाणु संख्या 88 है। जब रेडियम परमाणु विखंडित होता है, परिणामी परमाणु की द्रव्यमान संख्या 222 तथा परमाणु संख्या 86 हो जाती है। इस विखंडन में
(a) एक a-कण निकलता है
(b) एक 8-कण निकलता है
(c) 1-किरणें निकलती है
(d) न्यूट्रॉन निकलता है
(a) एक a-कण निकलता है
Q15. जिस यौगिक से आयोडोफार्म बना सकते हैं, वह है
(a) एसीटोन
(b) मिथाइल आयोडाइड
(c) एसीटिक एसिड
(d) प्रोपायन एल्डीहाइड
(c) एसीटिक एसिड
Q16. एल्युमिनियम धातु प्राप्त करने के लिए किस लवण का विद्युत अपघटन करते हैं ?
(a) NaAIO2
(b) एल्यूमिना
(c) Al2O3.K, SO4
(d) एल्यूनाइट
(b) एल्यूमिना
Q17. वैद्युत अपघटन में ऑक्सीकरण होता है
(a) ऐनोड पर
(b) कैथोड पर
(c) कैथोड एवं एनोड दोनों पर
(d) कैथोड एवं ऐनोड किसी पर नहीं
(a) ऐनोड पर
Q18. सल्फाइड जो NaOH में विलेय होता है- .
(a) Cus
(b) Pbs
(c) Hgs
(d) AS2S3
(d)
Q19. निम्नलिखित में से किसके नाभिक में कोई न्यूट्रॉन नहीं होता है ?
(a) 1H1
(b) 1D2
(c) 1T3
(d) 2He4
(a)
Q20. पेट्रोल में दर्गन्ध होती है
(a) फॉस्फोरस के यौगिकों के कारण
(b) सोडियम के यौगिकों के कारण
(c) सल्फर के यौगिकों के कारण
(d) इनमें से कोई सही नहीं है
(c) सल्फर के यौगिकों के कारण
chemistry previous year question answers bihar polytechnic
Q21. किसी तत्व की परमाणु संख्या 20 है। इसकी संयोजकता है
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
(c) 2
Q22. एक परमाणु नाभिक में से निम्नलिखित में किससे उत्सर्जन से पाय संख्या तथा द्रव्यमान संख्या में परिवर्तन नहीं होगा ?
(a) न्यूट्रॉन
(b) a-किरणें
(c) B-किरणे
(d) Y-किरणें
(d) Y-किरणें
Q23. जब 100 घन सेमी. विलयन, 5.85 ग्राम NaCl, पानी में घोलकर मिलाया जाए तो विलयन होगा
(a) एक मोलक
(b) एक मोलर
(c) 5.85%
(d) संतृप्त
(a) एक मोलक
Q24. एक गैस तथा क्लोरीन की प्रसरण दर का अनुपात 6 : 5 है। यदि क्लोरीन का अणुभार 71 है, तो गैस का लगभग अणुभार होगा
(a) 102
(b) 85
(c) 59
(d) 49
(d) 49
Q25. किसी विलयन में हाइड्रोजन आयनो का सांद्रण 0.01 M है, ता ३० विलयन में हाड्रॉक्साइड आयनों का सांद्रण है
(a) 10– 10M
(b) 10– 14 M
(c) 10-16M
(d) 10– 12M
(d) 10– 12M
Q26. निम्न में कौन पदार्थ जल में अविलेय है ?
(a) शोराको
(b) तूतिया
(c) चूना-पत्थर
(d) नौसादर
(c) चूना-पत्थर
Q27. एक गैस हाइड्रोजन गैस से 1/5 गुना दर से विसरित होती है तो गैस का अणुभार होगा
(a) 50
(b) 25
(c) 25√2
(d) 50√2
(a) 50
Q28. बायो-गैस में मिथेन का प्रतिशत है
(a) 15%
(b) 20%
(c) 40%
(d) 65%
(d) 65%
Q29. एक धात्विक तत्व की संयोजकता 2 तथा तुल्यांकी भार 32 है। यदि क्लोरीन का परमाणु-भार 35.5 हो, तो उस तत्व के क्लोराइड का अणु-भार होगा
(a) 135
(b) 163.5
(c) 103.5
(d) 103
(d) 65%
Q30. 27°C व 780 mm दाब पर किसी गैस का आयतन 50 मिली है। N.T.P. पर गैस का आयतन क्या होगा ?
(a) 23.5 मिली
(b) 2.35 मिली
(c) 4.67 मिली
(d) 46.7 मिली
(d) 46.7 मिली