Bihar Polytechnic Chemistry important Model Paper 2023 SET – 4

Download PDF

दोस्तों यहां पर बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रसायन विज्ञान का 60 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिया गया है। जो बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, तो आप सभी लोग इस बार अगर बिहार पॉलिटेक्निक की तैयारी कर रहे हैं। Bihar Para Medical (PM) 2023 GENERAL SCIENCE ( सामान्य विज्ञान ) Question Answer & Model Set, Online Test PDF Syllabus & Previous Year Question 2023 तथा बिहार पॉलिटेक्निक का परीक्षा देने वाले हैं। तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

Paramedical Practice Set – 4

Bihar polytechnic entrance exam book pdf download

Join For Official News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Q31. निम्न में किसमें सह-संयोजक एवं आयनिक बंधन दोनों वर्तमान हैं

(a) CCl4
(b) CaCl2
(c) NI4CI
(d) H2O


Q32. एक इलेक्ट्रॉन परमाणु से बने आयन का आयेश होता है

(a) + 1
(b) -1
(c)  0
(d) + 2

(a) + 1


Q33. N2 के एक अणु के निर्माण के लिए आवश्यक इलेक्ट्रॉन की कुल संख्या है

(a) 6
(b) 3
(c) 14
(d) 12

(a) 6


Q34. किसी परमाणु का परमाणु द्रव्यमान 39 एवं परमाणु संख्या 19 है। परमाणु में वर्तमान इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन की संख्या क्रमश: होगी

(a) 19, 20, 19
(b) 19, 19, 20
(c) 20, 20, 19
(d) 20, 19, 20

(a) 19, 20, 19


Q35. ताप एवं दाब की समान स्थितियों में एक सछिद्र बर्तन से हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के विसरण के वेगों का अनुपात है

(a) 1:4
(b) 16 : 1
(c) 4 : 1
(d) 1 : 16

(c) 4 : 1


Q36. एक मोल सिल्वर में परमाणुओं की कुल संख्या है

(a) 6.023 x 1023
(b) 6.023x 1022
(c) 6.023 x 1021
(d) 6.023 x 1020

(a) 6.023 x 1023


Q37. C (s) + O2 → CO2 (g) + 94.4 Kcal. 1.2 ग्राम कार्बन को हवा में जलाने पर प्राप्त ऊष्मा का मान है

(a) 94.4 Kcal.
(b) 944 Kcal
(c) 4.22 Kcal
(d) 9.44 Kcal

(d) 9.44 Kcal


Q38. विद्युत् अपघटन में निम्न में से किस पर ऑक्सीकरण होता है ?

(a) धनोद
(b) ऋणोद
(c) धनोद एवं ऋणोद दोनों पर
(d) किसी पर नहीं

(a) धनोद


Q39. N/100 HCI घोल का pH मान है

(a) 2
(b) 10
(c) 3
(d) 12

(a) 2


Bihar Polytechnic Chemistry  Model Paper 2023

Q40. 10 ग्राम CaCO3 को गरम करने पर S.T.P पर प्राप्त CO2 गैस का आयतन होगा

(a) 22.4 लीटर
(b) 2.24 लीटर
(c) 0.224 लीटर
(d) 224 लीटर

(b) 2.24 लीटर


Q41. निम्न में कौन शुष्क बर्फ है ?

(a) H2O (ठोस)
(b) CO2 (ठोस)
(c) H202 (ठोस)
(d) CO (ठोस)

(b) CO2 (ठोस)


Q42. कार्बन परमाणुओं के बीच त्रिबंध (Triple Bond) रखने वाले हाइड्रोकार्बन का नाम है

(a) ऐल्केन (Alkane)
(b) एल्कीन (Alkene)
(c) एल्काइन (Alkyne)
(d) ऐल्काइल (Alkyl)

(c) एल्काइन (Alkyne)


Q43. आवर्त सारणी में चतुर्थ आवर्त में तत्वों की संख्या है

(a) 4
(b) 8
(c) 16
(d) 18

(d) 18


Q44. किसी तत्व के M सेल में दो इलेक्ट्रॉन है। इस तत्व की परमाणु संख्या है

(a) 2
(b) 8
(c) 20
(d) 12

(d) 12


Q45. 200 मिली विलयन में 6.84 ग्राम सुक्रोज (आणविक भार = 342) विद्यमान है। इस विलयन की मोलरता होगी

(a) 2M
(b) 0.2M
(c) 1M
(d) 0.1 M

(d) 0.1 M


Q46. सोडियम क्लोराइड के शुद्धीकरण में, हाइड्रोजन क्लोराइड गैस का | अशुद्ध सोडियम क्लोराइड के विलयन में प्रवाहित करना, निम्नलिखित पर आधारित है

(a) ली शातेलियर का नियम
(b) ओस्टवाल्ड का तनुता का नियम
(c) सम आयन प्रभाव
(d) वितरण नियम

(c) सम आयन प्रभाव


Q47. सोडियम हाइड्रॉक्साइड के एक नमूने में 2.5 x 1010 अणु हैं। इन नमूने का द्रव्यमान क्या होगा ?

(दिया है-परमाणु भार Na = 23, H = 1 and 0 = 16)

(a) 6.023 x 10-10 ग्राम
(b) 6.023 x 10-12 ग्राम
(c) 1.00 x 10-10 ग्राम
(d) 1.66 x 10-12 ग्राम

(d) 1.66 x 10-12 ग्राम


Q48. एक विलय जिसकी हाइड्रोजन आयन सान्द्रता 0.005 ग्राम तुल्यांक लीटर है, का pH मान होगा- (log 5 = 0.699)

(a) 2.301
(b) 3.699
(c) 5.001
(d) 0.301

(a) 2.301


Q49. 1.9 x 10-6 ग्राम फ्लोरीन में उसके कितने परमाणु होते हैं ? (क्लोरीन का परमाणु भार 19 है)

(a) 11.4×6:023 परमाणु
(b) 6.023 X 1019 परमाणु
(c) 6.023 x 1023 परमाणु
(d) 6.023 X 1016 परमाणु

(d) 6.023 X 1016 परमाणु


Q50. एक गैस से भरा सिलेंडर 14.9 वायुमण्डल का दाब सहन कर लेता है। सिलेण्डर में 27°C पर गैस का दाब 12 वायुमण्डल है। अचानक आग लग जाने से उसका ताप बढ़ने लगता है। किस साप पर सिलेंडर में विस्फोट होगा ?

(a) 33.53°C
(b) 372.5°C
(c) 99.5°C
(d) 21.74°C

(b) 372.5°C


chemistry ka question Bihar polytechnic 2023

Q51. एक गैस का घनत्व 27°C व 760 मिमी. दाब पर 24 है। यदि ताप स्थिर रखा जाए तब किस ताप पर उसका घनत्व 18 होगा ?

(a) 225 K
(b) 237 K
(c) 400 K
(d) 127 K

(c) 400 K


 


Q53. त्रिबंध यौगिक अधिक सक्रिय होते हैं क्योंकि

(a) उनमें इलेक्ट्रॉन घनत्व बहुत अधिक होता है
(b) उनकी आयनिक ऊर्जा अधिक होती है
(c) वे सहसंयोगी प्रकृति के हैं
(d) वे आयनिक प्रकृति के हैं।

(a) उनमें इलेक्ट्रॉन घनत्व बहुत अधिक होता है


Q54. एक तत्व जिसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है, 15-25-2p° 38-35° है, वह है एक

(a) उपधातु
(b) अक्रिय गैस
(c) धातु
(d) अधातु

(b) अक्रिय गैस


Q55. मीथेन, विस्तारित सूर्य प्रकाश की उपस्थित में, क्लारोन के आधिक्य । से अभिक्रया कर अन्तिम उत्पाद बनाता है

(a) मिथेन क्लोराइड
(b) मिथीलिन डॉयक्लोराइड
(c) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(d) क्लोरोफार्म

(c) कार्बन टेट्राक्लोराइड


Q56. हाइड्रोजन फ्लोराइड अन्य हैलोजन हैलाइड की तरह न होकर एक द्रव है क्योंकि

(a) हाइड्रोजन फ्लोराइड एक दुर्बल अम्ल है
(b) हाइड्रोजन फ्लोराइड अणु बहुत अधिक मिले रहते हैं
(c) फ्लोरीन परमाणु बहुत छोटा होता है
(d) फ्लोरीन बहुत अधिक क्रियाशील है

(b) हाइड्रोजन फ्लोराइड अणु बहुत अधिक मिले रहते हैं



Q58. साधारणत: यह सलाह दी जाती है कि द्रवित अमोनिया की बोतल को बर्फ में कुछ समय के लिए ठंडा करने के बाद खोला जाए। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि द्रवित अमोनिया

(a) एक संक्षारण द्रव है
(b) का वाष्प दाब अधिक होता है
(c) आँखों में आँसू लाती है
(d) एक मंद विस्फोटक है

(b) का वाष्प दाब अधिक होता है


Q59. निम्नलिखित में से किन कणों के युग्म को पृथक करने की क्रिया में ऊर्जा अवशोषित होगी ?

(a) एक न्यूट्रॉन को एक न्यूटॉन से
(b) एक प्रोटॉन को एक प्रोटॉन से
(c) एक इलेक्ट्रॉन को एक इलेक्ट्रॉन से
(d) एक इलेक्ट्रॉन को एक प्रोट्रॉन से

(d) एक इलेक्ट्रॉन को एक प्रोट्रॉन से


Q60. मानक ताप एवं दाब पर कितने मैंगनीज डाइऑक्साइड की अभिक्रिया हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से करायी जाए कि 100 लीटर क्लोरीन गैस प्राप्त हो ?
[Mn = 55,0 = 16,CI = 35.5, H = 1]

(a) 38.84 ग्राम MnO2
(b) 3.884 ग्राम MnO2
(c) 388.4 ग्राम MnO2
(d) 3884 ग्राम MnO2

(c) 388.4 ग्राम MnO2


बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का क्वेश्चन आंसर

 भौतिक विज्ञान PHYSICS QUESTION 2023
 Physics Important Question set- 1 
 Physics Important Question set- 2
 Physics Important Question set- 3
 Physics Important Question set- 4
 Physics Important Question set- 5
 Physics Important Question set- 6
 Physics Important Question set- 7
 Physics Important Question set- 8
 Physics Important Question set- 9
 Physics Important Question set- 10
 Physics Important Question set- 11
 Physics Important Question set- 12
 Physics Important Question set- 13
 Physics Important Question set- 14
 Physics Important Question set- 15
Download PDF
You might also like