Class 12th Geography Model Paper 2023 PDF Download Bihar Board | SET – 4

Download PDF

दोस्तों यहां पर इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए जो बिहार बोर्ड के द्वारा इंटरनेट के द्वारा निकाला गया मॉडल पेपर है। यह मॉडल पेपर बहुत ही महत्वपूर्ण है। bhugol model paper class 12th 2023 PDF in Hindi इसलिए शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें, और अपने दोस्तों में शेयर करें। दोस्तों यह सभी मॉडल पेपर से परीक्षा में प्रश्न उत्तर हमेशा पूछे जाते हैं।


bhugol model paper class 12th 2023 PDF in Hindi

Join For Official Model Paper 2024 & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल से संबंधित नहीं है?

(A) क्षेत्रीय विभिन्नता
(B) मात्रात्मक क्रांति
(C) स्थानिक संगठन
(D) अन्वेषण एवं वर्णन

Answer :- B

Q2. ‘एन्थोपोज्योग्राफी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) रेटजेल
(B) हटिंगटन
(C) सेंपल
(D) जींस बन्स

Answer :- A

Q3. निम्नलिखित में कौन-सा एक लोगों और पर्यावरण के बीच अन्योन्य क्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है?

(A) मानव बुद्धिमता
(B) प्रौद्योगिकी
(C) लोगों के अनुभव
(D) मानवीय भाईचारा

Answer :- A

Q4. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है

(A) प्रवास के लिए
(B) भू-निम्नीकरण के लिए
(C) वायु प्रदूषण के लिए
(D) गंदी बस्तियों के लिए

Answer :- D

Q5. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है?

(A) स्थलाकृति
(B) मिट्टी
(C) प्राकृतिक वनस्पति
(D) जलवायु

Answer :- A

Q6. विश्व के किस महाद्वीप में 90% से अधिक आबादी नगरीय है?

(A) उत्तर अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) एशिया
(D) यूरोप

Answer :- B

Q7. विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है?

(A) भारत
(B) चीन
(C) सं०रा० अमेरिका
(D) जापान

Answer :- A

Q8. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 11 जुलाई
(B) 11 जून
(C) 11 मार्च
(D) 11 अप्रैल

Answer :- C

Q9. निम्नांकित में से किस देश में न्यूनतम जन्म-दर पायी जाती है?

(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer :- B

Q10. डॉ. महबूब-उल-हक मूल निवासी थे

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) इराक

Answer :- B

bihar board 12th geography question paper 2023 pdf

Q11. यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किस प्रकार की कृषि का विकास किया गया था?

(A) मिल्पा
(B) रोपण कृषि
(C) मिश्रित कृषि
(D) अंगूर की खेती

Answer :- B

Q12. भारत में हरित क्रांति शुरू हुई थी

(A) 1950 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1970 के दशक में
(D) 1980 के दशक में

Answer :- B

Q13. रबी की फसल पैदा होती है

(A) शीत ऋतु में
(B) वर्षा ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q14. निम्नलिखित में कौन एक रेशेदार फसल नहीं है?

(A) कपास
(B) कॉफी
(C) मेस्टा
(D) जूट

Answer :- B

Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक ला का सबसे

(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) यू०एस०ए०
(D) चीन

Answer :- D

Q16. रबड़ किस प्रकार की कृषि का उपज है?

(A) रोपण कृषि
(B) भूमध्यसागरीय कृषि
(C) प्रारम्भिक स्थायी कृषि
(D) मिश्रित कृषि

Answer :- A

Q17. फूलों की कृषि कहलाती है

(A) फार्मिग
(B) फैक्टरी फार्मिंग
(C) मिक्सड फार्मिंग
(D) फ्लोरी कल्चर

Answer :- D

Q18. रूर कोयला क्षेत्र किस देश में स्थित है?

(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) बल्जियम
(D) डेनमार्क

Answer :- B

Q19. गहन निर्वाहन कृषि प्रचलित है ___

(A) कनाडा में
(B) चीन में
(C) सं०रा० अमेरिका में
(D) यूक्रेन में

Answer :- B

Q20. निम्न में से कौन बागाती कृषि नहीं है?

(A) रबड़
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) मक्का

Answer :- D

Bihar board geography model paper class 12th

Q21. चॉकलेट में कौन-सा पदार्थ उपयोग होता है?

(A) कहवा
(B) कोको
(C) गन्ना
(D) चुकन्दर

Answer :- B

Q22. टोयोटा कम्पनी किस देश की है?

(A) ग्रेट-ब्रिटेन
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) रूस

Answer :- B

Q23. विश्व का सबसे बड़ा तृतीयक क्रियाकलाप कौन-सा है?

(A) खनन
(B) पर्यटन
(C) गायन
(D) शिक्षण

Answer :- B

Q24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पंचम क्रियाकलाप है?

(A) खेती
(B) आखेट
(C) बाहासोतन
(D) पर्यटन

Answer :- C

Q25. लोहरदगा किसलिए प्रसिद्ध है?

(A) मैंगनीज
(B) बॉक्साइट
(C) ताँबा
(D) लोहा

Answer :- B

Q26. निम्नलिखित महाद्वीपों में किससे विश्व व्यापार का सर्वाधिक प्रवाह होता है?

(A) एशिया
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) यूरोप
(D) अफ्रीका

Answer :- C

Q27. पनामा नहर जोड़ता है, पनामा नगर को

(A) पोर्ट सईद से
(B) कोलोन से
(C) हीनोलूलू से
(D) लाल सागर से

Answer :- B

Q28. बहद ट्रंक मार्ग होकर जाता है

(A) भूमध्य सागर हिन्द महासागर से होकर
(B) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर
(C) दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर
(D) उत्तर प्रशांत महासागर से होकर

Answer :- B

Q29. किस समुद्री मार्ग पर “जिब्राल्टर’ स्थित है?

(A) स्वेज मार्ग
(B) केप मार्ग
(C) पनामा मार्ग
(D) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग

Answer :- A

Q30. विश्व व्यापार संघटन का मुख्यालय कहाँ है?

(A) न्यूयॉर्क
(B) वियना
(C) वशिंगटन
(D) जेनेवा

Answer :- D

12th class geography model paper Bihar Board PDF download

Q31. निम्न व्यापार समूहों में से भारत किसका एक सह-सदस्य है?

(A) साफ्टा (SAFTA)
(B) आसियान (ASEAN)
(C) ओइसीडी (OECD)
(D) ओपेक (OPEC)

Answer :- A

Q32. समुद्र तट से दूर स्थल खंड के पत्तन को क्या कहते हैं?

(A) आन्तरिक पत्तन
(B) नेवी पत्तन
(C) आन्त्रेपी. पत्तन
(D) तेल पत्तन

Answer :- A

Q33. कोमकोन व्यापार संघ समाहित करता है

(A) पूर्वी यूरोपीय देशों को
(B) उत्तरी अमेरिकी देशों को
(C) पश्चिमी यूरोपीय देशों को
(D) कॉमनवेल्थ के देशों को

Answer :- A

Q34. निम्नलिखित में से किस प्रकार की बस्तियाँ सड़क, नदी या नहर के किनारे होती हैं?

(A) रेखीय
(B) वृत्ताकार
(C) वर्गाकार
(D) चौक पट्टी

Answer :- A

Q35. ऐसेन कहाँ है?

(A) जापान में
(B) रूस में
(C) जर्मनी में
(D) भारत में

Answer :- C

Q36. पर्वतों एवं ऊँचे पठारों पर किस प्रकार व्यवसायी की प्रधानता रहती

(A) वृत्ताकार
(B) औद्योगीकरण
(C) व्यापार
(D) पदानुक्रम

Answer :- C

Q37. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या थी

(A) 10.41 करोड़
(B) 11.41 करोड़
(C) 9.61 करोड़
(D) 8.51 करोड़

Answer :- A

Q38. भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत उत्तरी मैदान में बसता है?

(A) 2\3%
(B) 1\4%
(C) 1\3%
(D) 1\2%

Answer :- C

Q39. बिहार के लोग किस भाषा परिवार समूह से संबंधित हैं?

(A) आस्ट्रिक
(B) द्रविडियन
(C) यूरोपियन
(D) चीनी

Answer :- A

Q40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समूह भारत में विशालतम भाषाई समूह है?

(A) चीनी-तिब्बती
(B) भारतीय-आर्य
(C) आस्ट्रिक
(D) द्राविड़

Answer :- B

class 12th geography model paper Bihar Board PDF

Q41. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रति वर्ग कि०मी० जनसंख्या घनत्व है

(A) 1006
(B) 1106
(C) 1136
(D) 1166

Answer :- B

Q42. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण है?

(A) विवाह
(B) शिक्षा
(C) काम और रोजगार
(D) व्यवसाय

Answer :- C

Q43. भारत में कौन-से पड़ोसी देश की सबसे अधिक प्रवासी आए हैं?

(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) अफगानिस्तान

Answer :- C

Q44. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में किस एक की कोटि उच्चतम है?

(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Answer :- A

Q45. किस पर्वत पर ऊँटी पर्यटक केद्र अवस्थित है?

(A) अरावली
(B) नीलगिरि
(C) सतपुड़ा
(D) विंध्य

Answer :- B

Q46. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है?

(A) जेरूसलम
(B) मैनचेस्टर
(C) ओसाका
(D) फ्रेंकफर्ट

Answer :- A

Q47. सिंचित क्षेत्रों में मृदा निम्नीकरण का प्रमुख कारण है

(A) अवनालिका अपरदन
(B) मृदा लवणता
(C) वायु अपरदन
(D) सिल्ट का जमाव

Answer :- B

Q48. बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रसिद्ध है

(A) बिहार में
(B) पंजाब में
(C) मेघालय में
(D) केरल में

Answer :- C

Q49. किस फसल को ‘उजला सोना’ कहा जाता है?

(A) जूट
(B) कपास
(C) गेहूँ
(D) गन्ना

Answer :- B

Q50. झूमिंग कृषि की जाती है

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) पंजाब में
(C) बिहार में
(D) असोम में

Answer :- D

geography class 12th model paper 2023

Q51. भारत में चावल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?

(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) आन्ध्र प्रदेश

Answer :- C

Q52. निम्नलिखित में सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन है?

(A) रावी
(B) गोदावरी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) यमुना

Answer :- D

Q53. भारत की सबसे लंबी नदी कौन है?

(A) गंगा
(B) महानदी
(C) नर्मदा
(D) ब्रह्मपुत्र

Answer :- A

Q54. निम्नलिखित राज्यों में किसमें हीराकुंड परियोजना अवस्थित है?

(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्यप्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Answer :- A

Q55. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था?

(A) बोकारो
(B) तारापुर
(C) चेन्नई
(D) नरौरा

Answer :- B

Q56. निम्नलिखित में से कौन राज्य गोंडवाना कोयला के लिए प्रसिद्ध है?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) त्रिपुरा
(C) तमिलनाडु
(D) झारखण्ड

Answer :- D

Q57. उदयपुर किस राज्य में है?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Answer :- A

Q58. निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रमुख तेल क्षेत्र स्थित है?

(A) असम
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु

Answer :- A

Q59. खेतड़ी में क्या है?

(A) ताँबा की खाने
(B) कोयला की खाने
(C) बॉकसाइट की खाने
(D) लौह-अयस्क की खाने

Answer :- A

Q60. निम्न में से किस राज्य में कोयले का सबसे अधिक भण्डार है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखण्ड
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश

Answer :- B

Geography ka model paper class 12th

Q61. केन्दझर मैंगनीज क्षेत्र स्थित है

(A) मध्य प्रदेश में
(B) झारखंड में
(C) आडिशा में
(D) छत्तीसगढ़ में

Answer :- C

Q62. निम्नलिखित में से कौन चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Answer :- C

Q63. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है

(A) कोलकाता-हावड़ा
(B) कोलकाता-रिसरा
(C) कोलकाता-मेदनीपुर
(D) कोलकाता-कोननगर

Answer :- A

Q64. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है

(A) वर्ष 2005-10
(B) वर्ष 2007-12
(C) वर्ष 2006-11
(D) वर्ष 2009-13

Answer :- B

Q65. जल-जन्य रोग है __

(A) श्वसन संक्रमण
(B) नेत्रश्लेष्मल शोथ
(C) अतिसार
(D) श्वासनली शोथ

Answer :- C

Q66. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्थलबद्ध पत्तन है?

(A) विशाखापत्तनम
(B) एन्नौर
(C) मुम्बई
(D) हल्दिया

Answer :- A

Q67. मध्य-पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?

(A) कोलकाता
(B) इलाहाबाद
(C) गुवाहाटी
(D) हाजीपुर

Answer :- D

Q68. निम्नलिखित में कौन-सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है?

(A) एन०एच०-8
(B) एन०एच०-44
(C) एन०एच०-6
(D) इनमें से कोई नही

Answer :- B

Q69. पाराद्वीप बंदरगाह किस राज्य में है?

(A) तमिलनाडु
(B) उड़ीसा
(C) केरल
(D) गजरात

Answer :- B

Q70. किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं?

(A) ध्वनि
(B) जल
(C) मृदा
(D) वायु

Answer :- B

Class 12th Geography ( भूगोल ) Objective Question, Subjective & Model Paper 2023

UNIT  भाग-1   ( मानव भूगोल के मूल सिद्धांत ) 
1. मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
2. विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
3. जनसंख्या संगठन
4. मानव विकास
5. प्राथमिक क्रियाएं
6. द्वितीयक क्रियाएं
7. तृतीय और चतुर्थ क्रियाकलाप
8. परिवहन एवं संचार
9 अंतरराष्ट्रीय व्यापार 
10. मानव बस्ती

12th class Geography objective question 2023 Bihar board

UNIT भाग – 2 ( भारत लोग और अर्थव्यवस्था )
I जनसंख्या वितरण : घनत्व, वृद्धि और संगठन
II प्रवास : प्रकार, कारण और परिणाम
III मानव विकास 
IV मानव बस्तियां 
V भू संसाधन तथा कृषि
VI जल संसाधन 
VII खनिज तथा ऊर्जा संसाधन
VIII निर्माण उद्योग
IX भारत के संदर्भ में नियोजन
X परिवहन तथा संचार
XI अंतरराष्ट्रीय व्यापार 
XII भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में बातचीत
Download PDF
You might also like