Class 12th Geography Model Paper

Bihar Board Class 12th Geography ( भूगोल ) ka Model Paper 2024||बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं भूगोल मॉडल पेपर 2024 | SET – 2

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल का मॉडल पेपर 2024 दिया हुआ है यह मॉडल पेपर आपके इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है bihar board 12th geography question paper 2024 pdf क्योंकि इस मॉडल पेपर से आपके बोर्ड परीक्षा 2024 में हर वर्ष ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर मिल जाता है इसलिए कक्षा 12 भूगोल का मॉडल पेपर को अवश्य पढ़ें


बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं भूगोल मॉडल पेपर 2024

Q1. नियतिवाद संकल्पना में किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया है?

(A) प्राकृतिक घटक
(B) मानवीय घटक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q2. ‘ज्योग्राफिया जेनरालिस’ के लेखक कौन हैं?

(A) सेंपुल
(B) वारेनियर
(C) रैटजेल
(D) डार्विन

Answer :- B

Q3. ‘नियतिवाद’ के विचारक कौन थे?

(A) ई० काण्ट
(B) हम्बोल्ट
(C) रीटर
(D) इनमें से सभी

Answer :- D

Q4. निम्न में कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है?

(A) ध्रुवीय प्रदेश
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(D) अटाकामा

Answer :- A

Q5. सर्वाधिक सड़क घनत्व और सबसे अधिक वाहनों की संख्या निम्नलिखित में से किस महादेश में है?

(A) उत्तरी अमेरिका
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) आस्ट्रेलिया

Answer :- A

Q6. निम्न आयु समूह में जनसंख्या का आकार उन देशों में बड़ा होता है, जहाँ

(A) जन्म दर उच्च है
(B) जन्म दर निम्न है
(C) मृत्यु दर उच्च है
(D) मृत्यु दर निम्न है

Answer :- D

Q7. 100 प्रतिशत शहरी जनसंख्या वाले देश का नाम है

(A) सिंगापुर
(B) थाइलण्ड
(C) जापान
(D) इण्डोनेशिया

Answer :- A

Q8. निम्नलिखित में किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है?

(A) आस्ट्रिक
(B) द्रविड़
(C) चीनी-तिब्बती :
(D) भारतीय-यूरोपीय

Answer :- A

Q9. केरल में साक्षरता दर कितने प्रतिशत है?

(A) 92.4 प्रतिशत
(B) 93.91 प्रतिशत
(C) 47.53 प्रतिशत
(D) 54.16 प्रतिशत

Answer :- B

Q10. विस्तृत व्यापारिक अनाज-उत्पादक कृषि नहीं की जाती है

(A) प्रेयरी क्षेत्र में
(B) स्टैपीज क्षेत्र में
(C) पम्पास क्षेत्र में
(D) अमेजन बेसिन में

Answer :- D

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं भूगोल मॉडल पेपर 2024 बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं 

Q11. दक्षिण भारत में सिंचाई का मुख्य स्त्रोत कौन है?

(A) नहर
(B) नलकूप
(C) तालाब
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q12. ब्राजील के कॉफी बगान को क्या कहा जाता है?

(A) फेजेण्डा
(B) एजेण्डा
(C) मिल्पा
(D) लदांग

Answer :- A

Q13. किंबरले क्यों विश्वविख्यात है?

(A) सोना
(B) चाँदी
(C) हीरा
(D) प्लैटिनम

Answer :- C

Q14. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों में संबंधित है?

(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थ

Answer :- A

Q15. विश्व का सबसे अधिक कपास-उत्पादक देश है?

(A) मिस्र
(B) भारत
(C) चीन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer :- D

Q16. निम्न देशों में से किस देश में सहकारी कृषि का सफल परीक्षण किया गया है?

(A) रूस
(B) डेनमार्क
(C) भारत
(D) नीदरलैंड

Answer :- B

Q17. निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं है?

(A) डेयरी कृषि
(B) मिश्रित कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) वाणिज्य अनाज कृषि

Answer :- B

Q18. मैसाबी श्रेणी का सम्बन्ध किससे है?

(A) लौह-अयस्क
(B) कोयला
(C) तांबा
(D) सोना

Answer :- A

Q19. बॉक्साइट से कौन-सी धातु प्राप्त होती है?

(A) लोहा
(B) एलुमिनियम
(C) सोना
(D) चाँदी

Answer :- B

Q20. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक क्रियाकलाप नहीं है?

(A) मछली पकड़ना
(B) लौह प्रगलन
(C) वस्त्र निर्माण
(D) टोकरी बनाना

Answer :- A

12th class geography model paper Bihar Board PDF download

Q21. उच्च परिणाम और स्तर वाले अन्वेषण से सम्बन्धित क्रियाकलापों को कहा जाता है

(A) द्वितीयक क्रियाकलाप
(B) पंचम क्रियाकलाप
(C) चतुर्थ क्रियाकलाप
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- C

Q22. किस महादेश में सबसे अधिक संख्या में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आते हैं?

(A) यूरोप
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अफ्रीका
(D) उत्तरी अमेरिका

Answer :- A

Q23. भारत में परमाणु ऊर्जा स्टेशन कितने हैं?

(A) 4
(B) 8
(C) 7
(D) 10

Answer :- B

Q24. उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है

(A) उत्तरी अमेरिका को यूरोप से
(B) उत्तरी अमेरिका को अफ्रीका से
(C) यूरोप को एशिया से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q25. संदेशों का आदान-प्रदान कहलाता है

(A) दूरसंचार
(B) वक्तव्य
(C) परिवहन
(D) संचार

Answer :- D

Q26. पनामा नहर जोड़ती है

(A) कैरेबियन सागर-मैक्सिको की खाड़ी
(B) प्रशान्त महासागर-अटलांटिक महासागर
(C) प्रशान्त महासागर-हिन्द महासागर
(D) अटलांटिक महासागर-हिन्द महासागर

Answer :- B

Q27. लम्बी दूरी तक भारी सामान ढोने के लिए कौन सबसे सस्ता परिवहन साधन है?

(A) सड़क परिवहन
(B) रेल परिवहन
(C) जल परिवहन
(D) वायू परिवहन

Answer :- C

Q28. दक्षिण अमेरिकी राष्ट्रों में से कौन-सा ओपेक का सदस्य है?

(A) ब्राजील
(B) वेनेजुएला
(C) चिली
(D) पेरू

Answer :- B

Q29. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार कितने प्रकार का होता है?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Answer :- A

Q30. रेशम मार्ग लम्बी दूरी के व्यापार का आरंभिक उदाहरण है, जो जोड़ता है

(A) स्पेन-नार्वे
(B) सिएटल-सैन्फ्रांसिस्को
(C) कश्मीर-कन्याकुमारी
(D) रोम-चीन

Answer :- D

bhugol model paper class 12th 2024 PDF in Hindi

Q31. भारत एक सदस्य है

(A) साफ्टा का
(B) ओ०ई०सी०डी० का
(C) आसियान का
(D) ओपेक का

Answer :- A

Q32. अधिवास की लघुतम इकाई है चकाई है ___

(A) कस्बा
(B) पल्ली
(C) ग्राम
(D) नगर

Answer :- B

Q33. किसी झील के चारों ओर बसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा?

(A) अरीय
(B) निहारिकीय (वृताकार)
(C) नाभिकीय
(D) तारा

Answer :- B

Q34. ग्रिफिथ टेलर के अनुसार नगरों के विकास की अवस्थाएँ हैं ___

(A) पाँच
(B) छः
(C) सात
(D) आठ

Answer :- C

Q35. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी जनसंख्या सर्वाधिक है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र

Answer :- A

Q36. भारत में राज्यों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 28
(B) 30
(C) 29
(D) 38

Answer :- C

Q37. निम्नलिखित में से कौन 2011 की भारत की जनसंख्या है?

(A) 98 करोड
(B) 100 करोड़
(C) 121.08 करोड़
(D) 103.7 करोड़

Answer :- C

Q38. निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक जनसंख्या वाला मेगानगर है?

(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई

Answer :- A

Q39. निम्नलिखित में से कौन पर्यटन नगर है?

(A) नैनीताल
(B) अंकलेश्वर
(C) कानपुर
(D) पटना

Answer :- A

Q40. 2001 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में भारत का मानव विकास सूचकांक में स्थान है

(A) 116वाँ
(B) 115वाँ
(C) 120वाँ
(D) 112वाँ

Answer :- B

bihar board 12th geography question paper 2024 pdf

Q41. जल अभाव वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की बस्तियाँ पाई जाती हैं?

(A) पल्ली
(B) प्रकीर्ण
(C) गुच्छित
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B

Q42. फरीदाबाद किस राज्य का एक शहर है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा

Answer :- D

Q43. उदयपुर नगर किस राज्य में स्थित है?

(A) गुजरात में
(B) पंजाब में
(C) हरियाणा में
(D) राजस्थान में

Answer :- D

Q44. फल एवं सब्जी प्रदेश का विस्तार भारत के किस देश में है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) दक्कन प्रदेश
(C) मरुस्थलीय प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- A

Q45. निम्न में से कौन एक भूमि उपयोग संवर्ग में नहीं हैं?

(A) मैदानी भूमि
(B) कृषि भूमि
(C) परती भूमि
(D) वन भूमि

Answer :- A

Q46. निम्न में से कौन-सा सिंचित क्षेत्रों में भू-निम्नीकरण का मुख्य प्रकार नरापन

(A) अवनालिका अपरदन
(B) वायु अपरदन
(C) मृदा लवणता
(D) भूमि पर सिल्ट का जमाव

Answer :- C

Q47. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है?

(A) गेहूँ
(B) कोको/चाय
(C) मक्का
(D) राई

Answer :- B

Q48. निम्नलिखित में से कौन-सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं है?

(A) परती भूमि
(B) निवल बोया क्षेत्र
(C) सीमान्त भूमि
(D) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि

Answer :- C

Q49. निम्नलिखित में कौन-सी खाद्य फसल है?

(A) गन्ना
(B) कॉफी
(C) मक्का
(D) चुकन्दर

Answer :- C

Q50. निम्नलिखित में से किस नदी की जल उपयोगिता सबसे अधिक है?

(A) कृष्णा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा
(D) गोदावरी

Answer :- C

Bihar board geography model paper class 12th

Q51. निम्नलिखित में से किस राज्य में उसके कृषि क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत नहर सिंचाई के अंतर्गत आता है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) उत्तराखण्ड

Answer :- A

Q52. निम्नलिखित में से कौन एक भारत की सबसे कम मिट्टी ढोने वाली नदी है?

(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गोदावरी
(D) सतलज

Answer :- D

Q53. तालाबों द्वारा सबसे अधिक सिंचित क्षेत्र किस राज्य में है?

(A) तमिलनाडु
(B) चेन्नई
(C) महाराष्ट्र
(D) छत्तीसगढ़

Answer :- A

Q54. विजयनगर इस्पात केन्द्र किस राज्य में अवस्थित है?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश

Answer :- A

Q55. निम्नांकित में से किस स्थान पर प्रथम परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था?

(A) कलपक्क्म
(B) नरोरा
(C) तारापुर
(D) राणाप्रताप सागर

Answer :- C

Q56. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नरोरा नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र से संबंधित है?

(A) तमिलनाडु
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

Answer :- B

Q57. सलेम सम्बन्धित है

(A) लोहा-इस्पात उत्पादन से
(B) ताँबा उत्पादन से
(C) पेट्रोलियम उत्पादन से
(D) सोना उत्पादन से

Answer :- A

Q58. नोएडा किस राज्य में स्थित है?

(A) दिल्ली
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) पंजाब

Answer :- B

Q59. संरक्षण की दृष्टि से ताँबे के स्थान पर किस धातु का उपयोग उचित है?

(A) प्लेटिनम
(B) लोहा
(C) एल्युमिनियम
(D) चाँदी

Answer :- C

Q60. नेवेली में खनन किया जाने वाला प्रमुख खनिज है

(A) लिग्नाइट कोयला
(B) यूरेनियम
(C) सीसा-जस्ता
(D) बॉक्साइट

Answer :- A

class 12th geography model paper Bihar Board PDF

Q61. निम्नलिखित राज्यों में किसमें कैगा नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र अवस्थित

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात

Answer :- C

Q62. नोआमुंडी लौह अयस्क क्षेत्र स्थित है

(A) महाराष्ट्र में
(B) झारखंड में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) छत्तीसगढ़ में

Answer :- B

Q63. कौन-सा औद्योगिक अवस्थापना का एक कारण नहीं है?

(A) बाजार
(B) पूँजी
(C) जनसंख्या घनत्व
(D) ऊर्जा

Answer :- C

Q64. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक नगर है?

(A) जमशेदपुर
(B) वाराणसी
(C) केनबेरा
(D) सिंगापुर

Answer :- A

Q65. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है

(A) ओडिशा में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात में

Answer :- B

Q66. मोहाली साफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ स्थित है?

(A) चंडीगढ़
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) असम

Answer :- A

Q67. निम्नांकित में से कौन-सा शहर ग्रांड ट्रंक सड़क पर स्थित नहीं है?

(A) इलाहाबाद
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) लखनऊ

Answer :- D

Q68. राष्ट्रीय राजमार्ग नं० 4 किन्हें मिलाता है?

(A) चेन्नई को मुम्बई से
(B) चेन्नई को कोलकाता से
(C) दिल्ली को मुम्बई से
(D) दिल्ली को कोलकाता से

Answer :- A

Q69. पूर्व-पश्चिम गलियारा जोड़ता है

(A) कोलकाता को दिल्ली से
(B) कानुपर को पोरबंदर से
(C) गुवाहाटी को पालनपुर से
(D) सिलचर को पोरबंदर से

Answer :- D

Q70. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है?

(A) गोदावरी
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) यमुना
(D) सतलुज

Answer :- C

Class 12th Geography ( भूगोल ) Objective Question, Subjective & Model Paper 2024

UNIT  भाग-1   ( मानव भूगोल के मूल सिद्धांत ) 
1. मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
2. विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
3. जनसंख्या संगठन
4. मानव विकास
5. प्राथमिक क्रियाएं
6. द्वितीयक क्रियाएं
7. तृतीय और चतुर्थ क्रियाकलाप
8. परिवहन एवं संचार
9 अंतरराष्ट्रीय व्यापार 
10. मानव बस्ती

12th class Geography objective question 2024 Bihar board

UNIT भाग – 2 ( भारत लोग और अर्थव्यवस्था )
I जनसंख्या वितरण : घनत्व, वृद्धि और संगठन
II प्रवास : प्रकार, कारण और परिणाम
III मानव विकास 
IV मानव बस्तियां 
V भू संसाधन तथा कृषि
VI जल संसाधन 
VII खनिज तथा ऊर्जा संसाधन
VIII निर्माण उद्योग
IX भारत के संदर्भ में नियोजन
X परिवहन तथा संचार
XI अंतरराष्ट्रीय व्यापार 
XII भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में बातचीत

Pratiksha Jaiswal

Friends, My Name is Pratiksha Jaiswal and I Upload Important Question Answers And Other Information for Exam Daily on Target 4 Exam website.

Related Articles

Back to top button